21 दिसंबर को जिले में हो रहे नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों की सभी तैयारियां पंजाब चुनावा आयोग ने कर ली हैं। आज अमृतसर में बने सभी बूथों के लिए EVM मशीनें रवाना हो जाएंगी। निकाय चुनावों को करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुल 841 बूथ बनाए गए हैं। यहीं वोटिंग के बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) परमजीत कौर ने बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बाबा बकाला व मजीठा के बूथ संवेदनशील घोषित उन्होंने बताया कि बाबा बकाला साहिब में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ, राय और मजीठा में 1-1 बूथ पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जहां सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह, राजासांसी में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ और अजनाला में 2 वार्डों के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं। कुल मिलाकर जिले के 115 वार्डों में चुनाव होंगे। कई बूथों में किए गए बदलाव 21 दिसंबर को जिले में हो रहे नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों की सभी तैयारियां पंजाब चुनावा आयोग ने कर ली हैं। आज अमृतसर में बने सभी बूथों के लिए EVM मशीनें रवाना हो जाएंगी। निकाय चुनावों को करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुल 841 बूथ बनाए गए हैं। यहीं वोटिंग के बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) परमजीत कौर ने बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बाबा बकाला व मजीठा के बूथ संवेदनशील घोषित उन्होंने बताया कि बाबा बकाला साहिब में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ, राय और मजीठा में 1-1 बूथ पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जहां सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह, राजासांसी में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ और अजनाला में 2 वार्डों के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं। कुल मिलाकर जिले के 115 वार्डों में चुनाव होंगे। कई बूथों में किए गए बदलाव पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले पर FIR:पिता बोले- झूठे तथ्यों पर लिखी किताब; परिवार की सहमति लिए बिना लगाई तस्वीरें
सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले पर FIR:पिता बोले- झूठे तथ्यों पर लिखी किताब; परिवार की सहमति लिए बिना लगाई तस्वीरें मानसा में सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर सिंह पर उनके पिता ने केस दर्ज कराया है। सिद्धू के पिता का आरोप है कि उनके द्वारा किताब में लिखे गए तथ्य झूठे हैं और सिद्धू मूसे वाला के बचपन की तस्वीरें प्रकाशित करने से पहले परिवार की कोई भी सहमति नहीं ली गई। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके दोस्त कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह माखा द्वारा दि रियल रिजन वाय लेजेंड डाइड नाम की किताब प्रकाशित की गई। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा के सदर थाने में मनजिंदर पर केस दर्ज कराया है। किताब में बिना सहमति के लगाई तस्वीरें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर सिंह द्वारा इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के बचपन और परिवार की जो तस्वीरें हैं। जिसके लिए परिवार की सहमति नहीं ले गई। उन्होंने बताया की उन्नति में 2022 को जब सिद्धू मूसे वाले का कत्ल हुआ, तो परिवार सदमे में था। लेकिन यह लोग उनकी तस्वीर ऐल्बम से निकाल कर ले गए। परिवार की छवि को खराब करने का आरोप उन्होंने बताया कि इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के भारत के दो बड़े पॉलिटिकल नेता और गैंगस्टरों के साथ संबंध बताए गए हैं। जिसके चलते उनके परिवार की छवि को खराब किया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाले के ऐसे कोई भी संबंध नहीं थे।
पंजाब के दो बिजनेसमैन से गोल्डी बराड़ ने मांगी रंगदारी:एक को कारोबार में हिस्सेदार तो दूसरे से मांगे दो कराेड़, व्हाटएसप कॉल आईं
पंजाब के दो बिजनेसमैन से गोल्डी बराड़ ने मांगी रंगदारी:एक को कारोबार में हिस्सेदार तो दूसरे से मांगे दो कराेड़, व्हाटएसप कॉल आईं पंजाब के मोहाली में विदेश में बैठे कुख्यात आतंकी गोल्डी बराड़ ने एक बिजनेसमैन से दो कराेड़ की रंगदारी मांगी है, तो एक को अपने कारोबार में हिस्सेदार बनाने की धमकी दी है। दोनों को इसके लिए व्हाटसएसप कॉल आई थी। साथ ही पुलिस शिकायत न करने की धमकी भी दी गई थी। बिजनेसमैन की शिकायत पर सोहाना थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 308 एक के तहत मामला दर्ज किया है। एक दिन पहले ही पंजाबी सिंगर आर नेट को भी एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। दवा कारोबारी को की थी कॉल सेक्टर-91 निवासी मोहित ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी मेडिकल फैक्ट्री है। 18 जून को करीब तीन बजे उसे विदेशी नंबर से उसके फोन पर व्हासएसप पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही कहा कि अपने बिजनेसमैन में उनका हिस्सा डाले। अगर उसे किसी चीज या बाउंसरों की जरूरत है तो मुहैया करवा दिए जाएंगे। मोहित ने यह सुनकर फोन काटा तो दस से 15 बार उसी फोन से कॉल आई। इसके बाद जब उन्हाेंने दोबारा फोन उठाया तो फोन करने वाले ने कहा कि की उसकी कॉल्स को गंभीरता से लेना । अगर पुलिस को शिकायत देने की कोशिश की तो तेरे परिवार को भारी नुकसान होगा। उसके बाद वह भी डर गया था। साथ ही उसने यह नंबर ब्लॉक कर दिए थे। प्रॉपर्टी कारोबार से मांगे दो करोड़ इसी तरह सेक्टर-78 के प्रॉपर्टी डीलर बसंत को भी विदेशी नंबर से कॉल आई थी। उससे दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई। काल करने वाले वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। उन्हें भी जान से मारने की धमकियां दी गई। प्रॉपर्टी डीलर ने भी सोहाना थाने में शिकायत दी थी। याद रहे कि मोहाली में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मोहाली के मेयर के दोस्त को रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आई थी। इसके अलावा एक अन्य बिजेनसमैन को भी कॉल आ चुकी है। पंजाबी कलााकार गिप्पी गरेवाल को रंगदारी की कॉल आई थी। मोहाली में ही सिंगर परमीश वर्मा पर गैंगस्टर दिलप्रीत बावा ने हमला किया थ। पहले उससे रकम मांगी थी।
पंजाब CM भगवंत मान आ जाएंगे गुरदासपुर:51.74 करोड़ से बने ROB का करेंगे शुभारंभ, उपचुनाव की मानी जा रही तैयारी
पंजाब CM भगवंत मान आ जाएंगे गुरदासपुर:51.74 करोड़ से बने ROB का करेंगे शुभारंभ, उपचुनाव की मानी जा रही तैयारी जालंधर वेस्ट विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद सीएम भगवंत मान का फोकस अब चार अन्य सीटों पर होने वाले उपचुनाव को फतह करने पर लग गया। ऐसे में वह उन सीटों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम भगवंत मान गुरदासपुर जाएंगे। जहां पर वह रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का शुभारंभ करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद इस एरिया में उनकी यह पहली विजिट है। हालांकि मीडिया से बातचीत में वह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव की लंबी आचार संहिता से अभी निकले हैं। ऐसे में उनका फोकस विकास कार्यों पर है। वहीं, उन्होंने दावा किया जालंधर चुनाव भी उनके विकास कार्यों के दम पर जीता है। दीनानगर में होगा प्रोग्राम सीएम आज दीनानगर में रेलवे ओवर ब्रिज का का शुभारंभ करेंगे। यह आरओबी अमृतसर पठानकोट रेलवे लाइन पर बनाया गया है। इस बनाने में 51.74 करोड़ की लागत आई है। वहीं, यह रेलवे ब्रिज दीनानगर शहर को बॉर्डर एरिया के गांवों से जोड़ेगा। सीएम का 12 बजे वहां पर पहुंचने का प्रोग्राम है। इसके लिए प्रशासन ने वहां पर तैयारी कर ली है। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरदासपुर जिले में ही डेरा बाबा नानक सीट है। जहां पर आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इससे पहले शनिवार को सीएम गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में स्थित दोदा गए थे। जहां पर उन्होंने मालवा नहर बनाने के प्रोजेक्ट का जायजा लिया था। साथ ही कहा था कि जल्दी ही इस प्रोजेक्ट को लोगों को समर्पित करेंगे। इन चार सीटों पर होने है उपचुनाव राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। इनमें गिदड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला और चब्बेवाल शामिल हैं। क्योंकि इन सभी सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। ऐसे में यह सीटें खाली हो गईं हैं। वहीं, आम आम आदमी पार्टी ने तो चुनाव की तैयारी तक कर दी। इन सीटों पर प्रभारी व सह प्रभारी लगा दिए है। डेरा बाबा नानक के विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा अब गुरदासपुर के सांसद हैं। जबकि गिदड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब लुधियाना, बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर व चब्बेबाल के विधायक राज कुमार अब होशियारपुर से सांसद बने हैं।