आज रवाना होंगी EVM:अमृतसर में बनाए गए 811 बूथ, 300 संवेदनशील व 245 अति संवेदनशील घोषित; कई बूथों की लोकेशन बदली

आज रवाना होंगी EVM:अमृतसर में बनाए गए 811 बूथ, 300 संवेदनशील व 245 अति संवेदनशील घोषित; कई बूथों की लोकेशन बदली

21 दिसंबर को जिले में हो रहे नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों की सभी तैयारियां पंजाब चुनावा आयोग ने कर ली हैं। आज अमृतसर में बने सभी बूथों के लिए EVM मशीनें रवाना हो जाएंगी। निकाय चुनावों को करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुल 841 बूथ बनाए गए हैं। यहीं वोटिंग के बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) परमजीत कौर ने बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बाबा बकाला व मजीठा के बूथ संवेदनशील घोषित उन्होंने बताया कि बाबा बकाला साहिब में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ, राय और मजीठा में 1-1 बूथ पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जहां सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह, राजासांसी में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ और अजनाला में 2 वार्डों के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं। कुल मिलाकर जिले के 115 वार्डों में चुनाव होंगे। कई बूथों में किए गए बदलाव 21 दिसंबर को जिले में हो रहे नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों की सभी तैयारियां पंजाब चुनावा आयोग ने कर ली हैं। आज अमृतसर में बने सभी बूथों के लिए EVM मशीनें रवाना हो जाएंगी। निकाय चुनावों को करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुल 841 बूथ बनाए गए हैं। यहीं वोटिंग के बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) परमजीत कौर ने बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बाबा बकाला व मजीठा के बूथ संवेदनशील घोषित उन्होंने बताया कि बाबा बकाला साहिब में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ, राय और मजीठा में 1-1 बूथ पर चुनाव कराए जा रहे हैं, जहां सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह, राजासांसी में 13 वार्डों के लिए 13 बूथ और अजनाला में 2 वार्डों के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं। कुल मिलाकर जिले के 115 वार्डों में चुनाव होंगे। कई बूथों में किए गए बदलाव   पंजाब | दैनिक भास्कर