हरियाणा के रोहतक में स्थित ओमेक्स सिटी में शनिवार शाम को करीब 3 सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। सिलेंडर फटने के कारण करीब 6 फ्लैट में आग लग गई। जिसके कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं सूचना मिलती ही एसपी नरेंद्र बिजारणिया और एसडीएम आशीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हरियाणा के रोहतक में स्थित ओमेक्स सिटी में शनिवार शाम को करीब 3 सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। सिलेंडर फटने के कारण करीब 6 फ्लैट में आग लग गई। जिसके कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं सूचना मिलती ही एसपी नरेंद्र बिजारणिया और एसडीएम आशीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:विधायक का फूंका पुतला, पूर्व मंत्री ग्रोवर बोले- मांफी मांगे बाप-बेटा, नहीं तो जारी रहेगा विरोध
रोहतक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:विधायक का फूंका पुतला, पूर्व मंत्री ग्रोवर बोले- मांफी मांगे बाप-बेटा, नहीं तो जारी रहेगा विरोध रोहतक में भाजपा और कांग्रेसियों के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसके बाद बुधवार को भाजपाइयों ने गोहाना बस अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रोहतक के विधायक बीबी बत्रा का पुतला फूंका, साथ ही कहा कि विधायक व उनका बेटा माफी मांगे। विवाद रेलवे रोड पर पंपलेट बांटने के दौरान शुरू हुआ था। भाजपा की महिला नेता रोहतक के रेलवे रोड पर पंपलेट बांटकर विधायक से सवाल पूछ रही थी। इसी दौरान उनका कांग्रेसियों के साथ विवाद हो गया और यह बाद में तूल पकड़ता रहा। भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाते रहेंगे और चुनाव आयोग के सामने अपनी आवाज रखते रहेंगे। जिस तरह कांग्रेस लोकसभा चुनाव में संविधान की कॉपी लेकर आगे जाते थे, वे कहते थे कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा। चुनाव खत्म हो गया। इंडी गठबंधन से पूछना चाहता हूं कि कौन संविधान को खत्म करना चाहता है, क्या आप? जब कांग्रेस के मित्र हिसाब मांग रहे हैं तो रोहतक की जनता कांग्रेस से हिसाब नहीं मांग सकती। कांग्रेस ने लिए दलितों को बहकाकर वोट
उन्होंने कहा कि भाजपा महिला कार्यकर्ता रानी किराड़ रेलवे रोड पर जनता को बता रही थी कि विधायक बीबी बत्रा ने क्या किया। मनीष ग्रोवर ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांग्रेसियों ने व विधायक के बेटे ने रानी किराड़ को घेर लिया। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस के विधायक व उनका बेटा माफी नहीं मांगेगा, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दलितों को बहकाकर वोट लिए हैं, लेकिन अब दलित समझ गए हैं। माफी मांगने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
मनीष ग्रोवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित बहन से बदतमीजी की है। वहीं विधायक बीबी बत्रा ने ही अपने बेटे को भेजा है और कहा कि गुंडे ले जा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए। जब तक वे माफी नहीं मांगते, यह विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे।
रेवाड़ी में एक्सीडेंट में 11वीं के छात्र की मौत:बाइक मांग कर पिता को कंपनी छोड़ने गया था; ट्रक ने मारी टक्कर
रेवाड़ी में एक्सीडेंट में 11वीं के छात्र की मौत:बाइक मांग कर पिता को कंपनी छोड़ने गया था; ट्रक ने मारी टक्कर हरियाणा की रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में एक बनीपुर चौक के सर्विस रोड पर ट्राले और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक रोड पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक किसी साथी की बाइक लेकर अपने पिता को कंपनी छोड़कर घर आ रहा था। कसोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमित उर्फ छोटू (17) यूपी के जिला बरेली के गांव गंगापुर का रहना वाला था। उसका परिवार बावल के बनीपुर में कई साल से रह रहा है। अमित 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था। सुबह के समय अमित पिता को कम्पनी में छोड़कर बाइक से वापस आ रहा था। अमित ने बाइक किसी की मांगी हुई थी। सर्विस रोड पर वह बाइक पर जा रहा था। एक ट्रॉले से उसकी टक्कर हो गई। मौके पर ही अमित की मौत हो गई थी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह भी कुछ समय बाद पहुंची। पुलिस ने जाम को खुलवाया और यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ। लोगों ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा आएंगे:राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचेंगे, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 से एंट्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा आएंगे:राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचेंगे, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 से एंट्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ आएंगे। यहां वह केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित राज्य के तमाम सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम लगभग 11 बजे शुरू होगा। महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन ने इस सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कर लिया है। सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। गेट नंबर 2 से होगी एंट्री
केंद्रीय विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से नो एंट्री रहेगी। गेट नंबर 2 से सभी की एंट्री होगी, लेकिन यहां से आगे पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर जाना होगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग विश्वविद्यालय के बाहर की गई है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य स्टेज के साथ ही VIP स्टेज भी बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी स्टेज बनाया गया है। यहां प्रदेश के जाने माने कलाकार प्रस्तुति देंगे। पवन बोले- 50 हजार लोग गृहमंत्री को सुनेंगे
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल ने बताया कि जब केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से गरीब को उसका हक मिला है। इससे पहले जितनी भी सरकार बनीं, उनमें गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाता था। इस मंच के माध्यम से प्रदेश से आ रहे 50 हजार लोग गृहमंत्री को सुनेंगे। सुबह 8 बजे से ही लोग रैली में आना शुरू हो जाएंगे।