पेहोवा पहुंचे सीएम नाय‍ब सैनी:ग्रामीणों को देखकर बीच रास्ते में रोका काफिला, समस्याएं सुनी

पेहोवा पहुंचे सीएम नाय‍ब सैनी:ग्रामीणों को देखकर बीच रास्ते में रोका काफिला, समस्याएं सुनी

मुख्‍यमंत्री नाय‍ब सिंह सैनी रविवार दोपहर बाद हेलीकॉप्‍टर के जरिए कुरूक्षेत्र के पेहोवा पहुंचे। एसआईएस हेलीपैड से जब मुख्‍यमंत्री गाड़ी से कृषि मंत्री के आवास की ओर जा रहे थे, तो रास्‍ते में तलहेड़ी गांव में लोगों को खड़ा देखकर अपना काफिला रोक लिया और उनकी समस्‍याएं सनी। कृषि मंत्री श्‍याम सिंह राणा के निवास पर गांव चनालहेड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री पेहोवा के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा जाएंगे। वे हेलीकॉप्‍टर के जरिए ही लाडवा पहुंचेगे और आईजीएन कॉलेज में हेलीपैड से गाड़ी से हलके के लोगों से मिलने जाएंगे। मुख्‍यमंत्री नाय‍ब सिंह सैनी रविवार दोपहर बाद हेलीकॉप्‍टर के जरिए कुरूक्षेत्र के पेहोवा पहुंचे। एसआईएस हेलीपैड से जब मुख्‍यमंत्री गाड़ी से कृषि मंत्री के आवास की ओर जा रहे थे, तो रास्‍ते में तलहेड़ी गांव में लोगों को खड़ा देखकर अपना काफिला रोक लिया और उनकी समस्‍याएं सनी। कृषि मंत्री श्‍याम सिंह राणा के निवास पर गांव चनालहेड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री पेहोवा के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा जाएंगे। वे हेलीकॉप्‍टर के जरिए ही लाडवा पहुंचेगे और आईजीएन कॉलेज में हेलीपैड से गाड़ी से हलके के लोगों से मिलने जाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर