बोधगया के बटरफ्लाई पार्क में हजारों किलोमीटर से आती हैं तितलियां, यहां रहने-खाने तक की व्यवस्था बोधगया के बटरफ्लाई पार्क में हजारों किलोमीटर से आती हैं तितलियां, यहां रहने-खाने तक की व्यवस्था बिहार नई दिल्ली से ही क्यों चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित? खुद किया खुलासा, बताईं दो बड़ी वजह
Related Posts
‘लाल टोपी की शान रखना…दलालों से बचकर रहें’, अखिलेश यादव की सपा के नए सांसदों को नसीहत
‘लाल टोपी की शान रखना…दलालों से बचकर रहें’, अखिलेश यादव की सपा के नए सांसदों को नसीहत <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav Advice New MP:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं चुनावी नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के परिचयात्मक बैठक में पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसदों को नसीहत दी. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के दलालों से बचकर रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी के निशाने पर हो, सावधान रहना कहीं ट्रैप ना हो जाना.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं अखिलेश यादव ने अपने नए सांसदो को आगाह करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र और अपनी पार्टी के लोगों के काम से काम का मतलब रखना. अनजान लोगों के साथ पार्टी होटेल क्लब में ना चले जान और लाल टोपी की शान रखना. उन्होंने कहा जिनको जानते हो उन्हीं के लिये लेटर पैड का इस्तेमाल करना. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि संसद में पढ़ लिखकर जाना, संसद के नियमों का पालन करना और संसद में PDA की आवाज को बुलंद करना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2027 की तैयारी में अभी से लग जाना- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश ने कहा सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला संसद के अंदर-बाहर जमकर करना. अपने अपने क्षेत्र में सहज सरल और अदब से पेश आना. अखिलेश यादव ने कहा, क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं को हुड़दंग करने जुलूस हंगामा बवाल विवाद करने से रोकना, विपक्ष इसका फायदा उठायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि साल 2027 की तैयारी में अभी से लग जाना और अपने-अपने इलाके की विधानसभाओं के बूथ लेवल तक पहुंच जाना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश का सपा कार्यालय में जोरदार स्वागत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सपा सर्वाधिक सीटों पर जीत का परचम लहराकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही अखिलेश ने इस दौरान कहा कि हम आगे भी सियासी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. आप लोग इसी तरह से परिश्रम करते रहिए. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nda-meeting-rld-chief-jayant-chaudhary-not-on-stage-now-bjp-leader-sanjeev-balyan-react-ann-2710594″>NDA की मीटिंग में मंच पर जयंत चौधरी को नहीं मिली थी जगह, अब बीजेपी नेता कही ये बड़ी बात</a></strong></p>
नवादा में 80 घर जलाए जाने पर लालू प्रसाद यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘जीतन राम मांझी…’
नवादा में 80 घर जलाए जाने पर लालू प्रसाद यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘जीतन राम मांझी…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Lalu Prasad Yadav:</strong> नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादलित बस्ती में बुधवार (18 सितंबर) की शाम 80 घर जलाए जाने के मामले में अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू ने कहा कि जीतन राम मांझी भ्रमित कर रहे हैं. हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><em><strong>(यह खबर लगातार अपडेट हो रही है)</strong></em></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-nawada-fire-in-80-houses-in-mahadalit-tola-10-people-arrested-rjd-jdu-bjp-read-10-big-points-ann-2786511″>Nawada Fire: नवादा की ‘आग’ से ‘गर्म’ हुई राजनीति, 10 लोग गिरफ्तार, क्या है घटना का कारण? | बड़ी बातें</a></strong></p>
दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर:काशी-अयोध्या, मथुरा के पंडित बोले- शुभ मुहूर्त 31 को, लक्ष्मी पूजन शाम 6.11 से 8 बजे तक
दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर:काशी-अयोध्या, मथुरा के पंडित बोले- शुभ मुहूर्त 31 को, लक्ष्मी पूजन शाम 6.11 से 8 बजे तक दिवाली कब मनाई जा रही है? लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त क्या है? इसे लेकर पहली बार असमंजस की स्थिति है। दैनिक भास्कर ने काशी, मथुरा और अयोध्या के ज्योतिष आचार्य और पंडितों से दिवाली का मुहूर्त जाना। अधिकांश की राय सामने आई कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर यानी गुरुवार शाम 6.11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। यही पूजा का सही समय है। पहले दिवाली की पूजा का मुहूर्त
3 धर्मनगरी के पंडितों से बातचीत के बाद समझ आया कि प्रदोष कालीन अमावस्या तिथि में दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस दिवाली अमावस्या तिथि की शुरुआत गुरुवार दोपहर 3.11 बजे से हो रही है। जोकि 1 नवंबर दिन में 5.12 बजे तक रहेगी। इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली पूजन का स्थिर लग्न रात 6.11 बजे से रात 8 बजे तक है। फिर रात में 12.40 बजे से 2.50 बजे तक रहेगा। यह 2 मुहूर्त लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वोत्तम हैं। काशी के पंडितों की बात… धर्मशास्त्र को ना समझने वाले 1 नवंबर बता रहे
ज्योतिषाचार्य विनय पांडेय ने कहा- दिवाली की तिथि को लेकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। धर्मशास्त्र की पंक्तियों का जो लोग सही अर्थ नहीं समझते, वही 1 नवंबर की तिथि बता रहे हैं। यह शास्त्र के विरुद्ध है। गणितीय मान में अमावस्या 31 अक्टूबर को सूर्यास्त से पहले शुरू होकर 1 नवंबर को सूर्यास्त से थोड़ी देर बाद तक है। लक्ष्मी पूजन, शास्त्रीय पूजन सब 31 अक्टूबर को ही करें
काशी के प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी ने कहा- श्रीकाशी विद्वत परिषद के विद्वान और प्रमुख पंचांगकारों को बुलाकर एक मीटिंग की गई। धर्मशास्त्र और ज्योतिशास्त्र, दोनों विधा के अनुसार दिवाली का लक्ष्मी पूजन और अन्य शास्त्रीय पूजन 31 अक्टूबर को ही कराए जाने चाहिए। अब मथुरा के ज्योतिषाचार्य की बात…
निशा रात्रि योग और प्रदोष काल 31 को ही, इसी दिन दिवाली
मथुरा के ज्योतिषाचार्य पंडित अजय तैलंग ने कहा- दीपोत्सव 31 अक्टूबर को ही मनाया जाना चाहिए। इस दिन निशा रात्रि योग और प्रदोष काल व्यापिनी के योग मिल रहे हैं। धर्म शास्त्र और पंचांग के अनुसार, इन योग में ही लक्ष्मीपूजन होते हैं। लक्ष्मी पूजन के लिए शाम 5.11 से रात के 8.20 बजे तक शुभ मुहूर्त है। इसके अलावा दूसरा मुहूर्त रात में 11.30 से 12.30 के बीच है। 1 नवंबर को सिर्फ 42 मिनट ही प्रदोष काल
पंडित अजय तैलंग ने कहा- जो लोग 1 नवंबर को दिवाली मना रहे हैं। उन्हें 42 मिनट ही प्रदोष काल मिल रहा है। यानी शाम को 6 बजे से लेकर 6.42 बजे तक पूजन कर सकते हैं। 1 नवंबर को अमावस्या सुबह है, मगर पूजन के लिए वह समय उचित नहीं। ऐसे में करीब 70% लोग दिवाली 31 अक्टूबर को ही मना रहे हैं। अब अयोध्या के पंडितों की राय… वृष लग्न में लक्ष्मी पूजन शुभ, 31 अक्टूबर को ही मुहूर्त
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश तिवारी ने कहा- दीपोत्सव का कार्यक्रम रात्रि में होता है। 31 अक्टूबर को 3.12 बजे से अमावस्या लग रही है। वृष लग्न में लक्ष्मी पूजन करना शुभ माना जाता है। 6.29 बजे से 8.27 बजे तक शुभ मुहूर्त है। अगर 1 नवंबर को दिवाली मनानी है, तो शाम 5 बजे अमावस्या तिथि खत्म हो रही है। जो उदया सूर्य की परंपरा है। वो लोग 1 नवंबर को दिवाली मनाएंगे। लेकिन शास्त्र में कहा गया है कि अगर दिन का त्योहार है, तो सूर्य का प्रभाव माना जाएगा। अगर रात का त्योहार है, तो चांद का प्रभाव माना जाएगा। चूंकि अमावस्या 31 अक्टूबर है, इसलिए इसी तिथि पर दिवाली मनाई जानी चाहिए। उदया तिथि में अमावस्या, ऐसे में 2 दिन मनाएंगे दिवाली
अयोध्या के पंडित कल्कि राम ने कहा- हिंदू पंचांग के मुताबिक, दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर दोपहर 3:52 बजे हो रही है। जिसका समापन 1 नवंबर की शाम 5:30 बजे होगा। उदया तिथि में अमावस्या 1 नवंबर को है। इस वजह से दीपावली इस वर्ष दो दिनों तक मनाई जा सकती है। दोनों दिन दीपावली मनाई जा सकती है। —————————————- यह भी पढ़िए… दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी:शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल सेशन होगा, BSE-NSE ने किया ऐलान भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है। लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…