‘शिक्षा विभाग से नोटिस मिला है। साहब…हम कहां से इतना पैसा भरें। मैं रिक्शा चलाता हूं। देख लीजिए…हाथ में छालों के निशान पड़े हैं। हम अपने बच्चों को कैसे रखते हैं, हम ही जानते हैं। कहां से किस्त भरें। जब से नोटिस मिला है, तब से हमने खाना नहीं खाया। नोटिस लेकर इधर-उधर भाग रहे हैं।’ यह दर्द है श्रावस्ती के उस उस रिक्शा चालक का, जिसे शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक बताते हुए 51 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा। नोटिस देखकर गरीब रिक्शा चालक के हाथ-पैर फूल गए। उसने रोते हुए कहा, ‘रिक्शा चलाकर हाथ में छाले पड़ गए हैं। हम 51 लाख रुपए भला कैसे देंगे?’ अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… पूरा मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गौड़पुरवा का है। गांव निवासी मनोहर यादव दिल्ली में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इन दिनों वह गांव आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार की तरफ से 12 दिसंबर को जारी एक लेटर उसे मिला। लेटर प्रधान ने मनोहर को रिसीव कराया। मनोहर को जब आरोपों का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नोटिस में दावा किया गया कि मनोहर यादव ने फर्जी तरीके से शिक्षक बनकर नौकरी की। 51 लाख 63 हजार 53 रुपए वेतन के रूप में अवैध तरीके से लिया है। यह रकम एक हफ्ते में वापस ना जमा होने पर कुर्की जैसी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने शिक्षा विभाग से कराई जांच पीड़ित मनोहर का वीडियो वायरल हुआ और वह कलेक्ट्रेट भी पहुंचा। मनोहर ने डीएम से पूरे मामले की शिकायत की। दलील सुनने के बाद डीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की। आरोपी के फोटो के साथ मनोहर की फोटो का मिलान किया। पाया गया कि दोनों अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो हैं। इसके बाद विभाग ने नोटिस को निरस्त कर दिया। जांच में पता चला कि अंबेडकरनगर के एक फर्जी शिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह की बजाय विभागीय लापरवाही के चलते यह नोटिस गलती से श्रावस्ती के रिक्शा चालक मनोहर लाल यादव को चली गई थी। लापरवाही उजागर होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में नोटिस को निरस्त किया और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी दिया। सुरेंद्र प्रताप उर्फ देवमणि निकला फर्जी शिक्षक बीएसए के अनुसार, सुरेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति, जो अंबेडकर नगर का निवासी है, वह नव्वा पुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में जून 2020 तक शिक्षक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसने 51 लाख 63 हजार 53 रुपए वेतन के रूप में लिए। जांच के बाद शिक्षा विभाग ने सुरेंद्र प्रताप सिंह के नाम 51 लाख 63 हजार 53 रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया। लेकिन, क्लर्क की गलती के कारण यह नोटिस श्रावस्ती के मूल निवासी मनोहर लाल यादव के पते पर चला गया। जांच में यह भी पता चला कि सुरेंद्र प्रताप का असली नाम देवमणि है। साथी शिक्षक ने मामले से जताई अनभिज्ञता इधर, इस पूरे मामले पर नव्वा पुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2020 के बाद तैनात वर्तमान शिक्षक जनार्दन यादव का कहना है कि उन्हें फर्जी शिक्षक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे सितंबर 2020 में इस विद्यालय में नियुक्त हुए थे। फर्जी शिक्षक से जुड़े कोई भी दस्तावेज विद्यालय में मौजूद नहीं हैं। ————————— ये भी पढ़ें…. योगी महाकुंभ की तैयारियां देख नाराज हुए:अफसरों से कहा- 8 दिन में काम पूरा हो; लोग पहली बार देखेंगे गंगा रिवर फ्रंट महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी सोमवार दोपहर करीब 1 बजे प्रयागराज पहुंचे। योगी ने सबसे पहले अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। काम में देरी को लेकर अफसरों से नाराजगी जाहिर की। 8 दिन के अंदर यानी 1 जनवरी 2025 से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया। अरैल से योगी दारागंज में दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां गंगा की पूजा कर आरती की। दूध से गंगा का अभिषेक किया। इसके बाद मेला कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा बैठक की। पढ़ें पूरी खबर… ‘शिक्षा विभाग से नोटिस मिला है। साहब…हम कहां से इतना पैसा भरें। मैं रिक्शा चलाता हूं। देख लीजिए…हाथ में छालों के निशान पड़े हैं। हम अपने बच्चों को कैसे रखते हैं, हम ही जानते हैं। कहां से किस्त भरें। जब से नोटिस मिला है, तब से हमने खाना नहीं खाया। नोटिस लेकर इधर-उधर भाग रहे हैं।’ यह दर्द है श्रावस्ती के उस उस रिक्शा चालक का, जिसे शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक बताते हुए 51 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा। नोटिस देखकर गरीब रिक्शा चालक के हाथ-पैर फूल गए। उसने रोते हुए कहा, ‘रिक्शा चलाकर हाथ में छाले पड़ गए हैं। हम 51 लाख रुपए भला कैसे देंगे?’ अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… पूरा मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गौड़पुरवा का है। गांव निवासी मनोहर यादव दिल्ली में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इन दिनों वह गांव आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार की तरफ से 12 दिसंबर को जारी एक लेटर उसे मिला। लेटर प्रधान ने मनोहर को रिसीव कराया। मनोहर को जब आरोपों का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नोटिस में दावा किया गया कि मनोहर यादव ने फर्जी तरीके से शिक्षक बनकर नौकरी की। 51 लाख 63 हजार 53 रुपए वेतन के रूप में अवैध तरीके से लिया है। यह रकम एक हफ्ते में वापस ना जमा होने पर कुर्की जैसी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने शिक्षा विभाग से कराई जांच पीड़ित मनोहर का वीडियो वायरल हुआ और वह कलेक्ट्रेट भी पहुंचा। मनोहर ने डीएम से पूरे मामले की शिकायत की। दलील सुनने के बाद डीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने जांच की। आरोपी के फोटो के साथ मनोहर की फोटो का मिलान किया। पाया गया कि दोनों अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो हैं। इसके बाद विभाग ने नोटिस को निरस्त कर दिया। जांच में पता चला कि अंबेडकरनगर के एक फर्जी शिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह की बजाय विभागीय लापरवाही के चलते यह नोटिस गलती से श्रावस्ती के रिक्शा चालक मनोहर लाल यादव को चली गई थी। लापरवाही उजागर होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में नोटिस को निरस्त किया और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी दिया। सुरेंद्र प्रताप उर्फ देवमणि निकला फर्जी शिक्षक बीएसए के अनुसार, सुरेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति, जो अंबेडकर नगर का निवासी है, वह नव्वा पुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में जून 2020 तक शिक्षक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसने 51 लाख 63 हजार 53 रुपए वेतन के रूप में लिए। जांच के बाद शिक्षा विभाग ने सुरेंद्र प्रताप सिंह के नाम 51 लाख 63 हजार 53 रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया। लेकिन, क्लर्क की गलती के कारण यह नोटिस श्रावस्ती के मूल निवासी मनोहर लाल यादव के पते पर चला गया। जांच में यह भी पता चला कि सुरेंद्र प्रताप का असली नाम देवमणि है। साथी शिक्षक ने मामले से जताई अनभिज्ञता इधर, इस पूरे मामले पर नव्वा पुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2020 के बाद तैनात वर्तमान शिक्षक जनार्दन यादव का कहना है कि उन्हें फर्जी शिक्षक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे सितंबर 2020 में इस विद्यालय में नियुक्त हुए थे। फर्जी शिक्षक से जुड़े कोई भी दस्तावेज विद्यालय में मौजूद नहीं हैं। ————————— ये भी पढ़ें…. योगी महाकुंभ की तैयारियां देख नाराज हुए:अफसरों से कहा- 8 दिन में काम पूरा हो; लोग पहली बार देखेंगे गंगा रिवर फ्रंट महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी सोमवार दोपहर करीब 1 बजे प्रयागराज पहुंचे। योगी ने सबसे पहले अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। काम में देरी को लेकर अफसरों से नाराजगी जाहिर की। 8 दिन के अंदर यानी 1 जनवरी 2025 से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया। अरैल से योगी दारागंज में दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां गंगा की पूजा कर आरती की। दूध से गंगा का अभिषेक किया। इसके बाद मेला कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कामों की समीक्षा बैठक की। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Rupauli Assembly By-Election: अचानक राबड़ी आवास पहुंची पूर्व विधायक बीमा भारती, लालू यादव से करेंगी मुलाकात
Rupauli Assembly By-Election: अचानक राबड़ी आवास पहुंची पूर्व विधायक बीमा भारती, लालू यादव से करेंगी मुलाकात <p style=”text-align: justify;”><strong>Bima Bharti Reached Rabri Residence:</strong> पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती मंगलवार (18 जून) को राबड़ी आवास पहुंची है, ऐसा माना जा रहा है कि वो इस सीट के लिए आरजेडी से टिकट चाहती हैं. बीमा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि रुपौली की जनता हमें नहीं छोड़ेगी. हम भी उनको नहीं छोड़ेंगे. हम चुनाव तो किसी भी स्थिति में लड़ेंगे वहीं, अन्य लोगों की दावेदारी पर कहा कि इससे हमें कोई मतलब नहीं है, हम वहां से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई है, इसलिए हम यहां मिलने आए हैं और फिर आगे देखिए क्या हो पाता है. </p>
हिमाचल में ड्राइ स्पेल टूटने के कम आसार:एक्टिव होने से पहले ही कमजोर पड़ने लगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस; 51 दिन से नहीं बरसे बादल
हिमाचल में ड्राइ स्पेल टूटने के कम आसार:एक्टिव होने से पहले ही कमजोर पड़ने लगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस; 51 दिन से नहीं बरसे बादल हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने से पहले ही कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के 3 दिन पहले के बुलेटिन के हिसाब से 22 से 24 नवंबर तक चार जिले चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और कुल्लू के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान था। मगर ताजा बुलेटिन में अब 23 नवंबर को ही अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। इससे 51 दिन से चला आ रहा ड्राइ-स्पेल टूटने के आसार नहीं है। प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन में एक अक्टूबर से 21 नवंबर तक सामान्य से 98 प्रतिशत कम बादल बरसे है। अक्टूबर माह में 6 जिलों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई है। मगर नवंबर के 21 दिन में किसी भी जिला में पानी की बूंद तक नहीं बरसी। इससे पहले मानसून सीजन में भी इस बार सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य में बनने लगे सूखे जैसे हालात प्रदेश में इससे सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। प्रदेश के किसानों पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है। सूखे की वजह से किसान गेंहू की बुवाई नहीं कर पाया। प्रदेश में गेंहू की फसल 3.26 लाख हेक्टेयर जमीन पर होती है। मगर इस बार मुश्किल से 37 प्रतिशत जमीन पर ही किसान गेंहू की बुवाई कर पाए हैं। अब गेंहू की बुवाई का उचित समय भी बीत गया है। मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 1 नवंबर तथा मैदानी इलाकों में 15 नवंबर तक गेंहू की बुवाई हो सकती है। शिमला के रिज पर घूमते हुए पर्यटक अगले 25 दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 25 दिन तक भी अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार नहीं है। 23 नवंबर को भी हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार है। इससे अभी ड्राइ स्पेल टूटने की कम उम्मीद है। बिन बरसे लद्दाख की ओर गए WD मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि मानसून के बाद इस बार WD ही नहीं बना पा रहे। जो WD एक्टिव हुए है, वह हिमाचल के टच किए बगैर लद्दाख की ओर गए है। यही वजह है कि प्रदेश में इस बार कम बारिश हुई है।
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया फीडबैक
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया फीडबैक <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By-election on Sisamau Seat:</strong> कानपुर की सीसामऊ सीट को लेकर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अलग अलग रणनीति में जुटे हुए हैं. तो वहीं सपा के हाथ में सपा की सीट को जीतने का दावा बीजेपी कर रही है और उसे जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वहीं कानपुर की इस सीट की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं संग बैठक करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और आबकारी और फाइनेंस मंत्री ने बैठक के अंत में प्रचंड जीत का दावा किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के बादल मंडरा रहे हैं इस सीट पर बीजेपी उपचुनाव चाहती है और उसे जीतने की तमाम रणनीति भी बना चुकी है, लेकिन अभी इस सीट से सपा एक विधायक इरफान सोलंकी की कवायते जारी है. क्योंकि इरफान अपने वकीलों के जरिए इस सीट पर अपनी विधायकी बचाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी विधायकी जाने की पूरे आसार हैं, लेकिन अभी ही कानूनी एक दांव बचा हुआ है जो उनकी विधायकी और इस सीट पर होने वाले उपचुनाव पर रोक लगा सकती है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज जनपद कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के आगामी उपचुनाव के संबंध में आयोजित “कार्यकर्ता बैठक” को संबोधित कर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत की विजय पताका लहराने हेतु कर्मठ एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए। इस अवसर पर मा० मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री सुरेश… <a href=”https://t.co/PKx0CMuVpt”>pic.twitter.com/PKx0CMuVpt</a></p>
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) <a href=”https://twitter.com/brajeshpathakup/status/1825110992012923375?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसामऊ सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इरफान सोलंकी की सजा पर स्टे होने से राहत मिल सकती है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर चुकी और इसको लेकर इरफान की सीट जाने के एहसास से सपा भी इरफान की पत्नी नसीम को चुनाव लड़ाने का मन बना चुकी हुआ. अगर सजा पर स्टे मिलता है तो चुनाव नहीं होगा वरना सियासी घमासान जारी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया फीडबैक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं संग उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज कानपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ फीडबैक लिया और सीसामऊ सीट के सभी समीकरण पर गहन चर्चा भी की. बैठ पूरा होने के बाद और नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद ब्रजेश पाठक ने बड़े ही जोश के साथ सीसामऊ सीट को जीतने का दम भरा और कहा कि ये सीट जनता एक सहयोग और बीजेपी के कामों के चलते हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कर दिया बड़ा दावा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्रजेश पाठक ने बताया कि आम जनता ने मन बना लिया है और इसका आश्वासन उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिया है, जिससे हमें इस बात का पूरा यकीन है कि हम सीसामऊ सीट प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. वहीं ट्रेन हादसे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेस पाठक ने कहा कि हादसे में घायल होने वालों के साथ हमें संवेदनाएं हैं. इसकी जांच होगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके ऊपर कार्रवाई भी निश्चित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मेरठ में 6 साल की छात्रा को क्लासरूम में किया बंद, स्कूल में घंटों रोती-बिलखती रही मासूम बच्ची” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-female-teacher-locked-six-year-old-student-in-classroom-and-went-home-ann-2763923″ target=”_self”>मेरठ में 6 साल की छात्रा को क्लासरूम में किया बंद, स्कूल में घंटों रोती-बिलखती रही मासूम बच्ची</a></strong></p>