हिसार में बस ने युवती को कुचला:स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, भाई बाल-बाल बचा, ड्राइवर फरार

हिसार में बस ने युवती को कुचला:स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, भाई बाल-बाल बचा, ड्राइवर फरार

हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात चौक के बीच सुभाष मार्केट के सामने प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती (23 वर्ष) को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती का भाई बाल-बाल बच गया। हादसे में बस का पिछला टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। युवती का नाम दीपिका है और वह ग्रुप डी में सेंटर अलॉट होने पर एडीसी कार्यालय हिसार की तरफ जा रही थी। युवती के साथ उसके बुआ का लड़का सुनील भी साथ था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया और युवती को अस्पताल भिजवाया मगर युवती दम तोड़ चुकी थी। बता दें कि युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। आज विभाग अलॉट हुए थे और दीपिका हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर परिवार वाले पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी। हिसार में बे-लगाम हैं प्राइवेट बस वाले बता दें कि हिसार में प्राइवेट बसें शहर के अंदर से होकर हांसी की तरफ जाती है। शहर में ट्रैफिक का बोझ रहता है ऐसे में यह बसें अपनी मर्जी से कहीं भी ब्रेक मारते हुए खड़ी हो जाती हैं और सवारी भरने लगती हैं। आए दिन इन बसों के कारण शहर में एक्सीडेंट होते हैं, मगर आरटीए विभाग इन बसों की ना तो जांच करता है और ना ही रफ ड्राइविंग वाले चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है। वहीं आरटीए हर साल इनको परमिट शहर के अंदर से होकर जाने का दे देता है इसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं। हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात चौक के बीच सुभाष मार्केट के सामने प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती (23 वर्ष) को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती का भाई बाल-बाल बच गया। हादसे में बस का पिछला टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। युवती का नाम दीपिका है और वह ग्रुप डी में सेंटर अलॉट होने पर एडीसी कार्यालय हिसार की तरफ जा रही थी। युवती के साथ उसके बुआ का लड़का सुनील भी साथ था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया और युवती को अस्पताल भिजवाया मगर युवती दम तोड़ चुकी थी। बता दें कि युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। आज विभाग अलॉट हुए थे और दीपिका हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर परिवार वाले पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी। हिसार में बे-लगाम हैं प्राइवेट बस वाले बता दें कि हिसार में प्राइवेट बसें शहर के अंदर से होकर हांसी की तरफ जाती है। शहर में ट्रैफिक का बोझ रहता है ऐसे में यह बसें अपनी मर्जी से कहीं भी ब्रेक मारते हुए खड़ी हो जाती हैं और सवारी भरने लगती हैं। आए दिन इन बसों के कारण शहर में एक्सीडेंट होते हैं, मगर आरटीए विभाग इन बसों की ना तो जांच करता है और ना ही रफ ड्राइविंग वाले चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है। वहीं आरटीए हर साल इनको परमिट शहर के अंदर से होकर जाने का दे देता है इसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर