हरियाणा की 24 बड़ी घटनाएं जो हमेशा याद रहेंगी। सियासी घटनाक्रम में सबसे बड़ा इवेंट बीजेपी के द्वारा 9.5 साल पुराना CM चेहरा का बदला जाना रहा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा सीएम पद से हटाकर ओबीसी चेहरा नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया। इसके अलावा कुश्ती छोड़कर चर्चित रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती छोड़कर राजनीति में आई और कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंची। इसके अलावा हरियाणा की इस बार गर्मी ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। गर्मी के सीजन में इस बार दिन का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया। 2024 में कुछ आपराधिक ऐसी घटनाएं जो चर्चा में रहीं। इनमें INLD अध्यक्ष नफे सिंह राठी का मर्डर केस प्रमुख रहा। इसके अलावा सोनीपत में 2 करोड़ की रंगदारी के लिए 40 राउंड फायरिंग केस भी चर्चा में रहा। अब यहां पढ़िए हरियाणा की सिलसिलेवार घटनाएं और सियासी घटनाक्रम.. 1. सीएम चेहरा बदला गया 2024 में बीजेपी ने सीएम चेहरा बदला, साढ़े नौ साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी को सांसद बनाया गया, हालांकि इस बदलाव का असर लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ा, लेकिन विधानसभा चुनाव में सूबे में तीसरी बार सत्ता में बीजेपी काबिज हुई। 2. किरण और श्रुति चौधरी हुई बीजेपी में शामिल लोकसभा चुनाव में 10 में से पांच सीटें हारने वाली बीजेपी को जून महीने में अच्छी खबर मिली, 19 जून 2024 को विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई, इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर किरण चौधरी 27 अगस्त को निर्विरोध चुनी गईं। 3. पूर्व केंद्रीय मंत्री बृजेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी चर्चा में रही 10 मार्च को बीजेपी के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए। ये सियासी घटनाक्रम भी 2024 की सियासत घटनाक्रम में बड़ा चर्चा का विषय रहा। 2024 में लोकसभा का हिसार से टिकट मिलने की बीजेपी से उम्मीद नहीं थी। इसी को देखते हुए वे कांग्रेस के साथ हो लिए। हालांकि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हिसार से उन्हें टिकट नहीं दिया। बेटे के बाद 9 अप्रैल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बृजेंद्र सिंह के पिता और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी 10 साल के बाद वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 4. कुश्ती छोड़ विनेश MLA बनी ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने से गोल्ड मेडल से चुकने वाली विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अगस्त महीने में कांग्रेस का दामन थाम लिया। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट पर पार्टी का उम्मीदवार बनाया, वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने पार्टी के किसान सेल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हरियाणा का सियासी पारा भी चढ़ा रहा। 5. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद थी। मीडिया में कांग्रेस की हरियाणा में वापसी की अटकलें लग रही थी, लेकिन चुनावी नतीजे जब आए तो कांग्रेस और चुनावी सर्वेक्षण करने वालों को जोर का झटका लगा। बीजेपी हरियाणा में इतिहास बनाते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई। बीजेपी 48, कांग्रेस 37, इनेलो 2 और निर्दलीय 3 सीटों पर जीतने में कामयाब हुए। जबकि जेजेपी-एएसपी गठबंधन और AAP का खाता भी नहीं खुल पाया। 6. सियासत में करनाल चर्चा में रहा 25 साल बाद करनाल लोकसभा सीट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली। सांसद मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इससे पहले 1999 में आईडी स्वामी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाया गया था। घरौंडा सीट से विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा का 18वां अध्यक्ष चुना गया। यह पहली बार हुआ है कि करनाल के किसी विधायक को यह जिम्मेदारी मिली। 7. चौटाला परिवार की चौधराहट खत्म हुई हरियाणा विधानसभा के रण में कई परिवारों के नेता भी आमने-सामने उतरे थे। चौधरी देवीलाल परिवार के सबसे ज्यादा 9 सदस्य चुनावी मैदान में थे। रानियां में अर्जुन चौटाला ने दादा रणजीत चौटाला को हराया। तोशाम में भाजपा की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी चचेरे भाई अनिरुद्ध को मात दी। पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के पौत्र अभय चौटाला इस चुनाव में इनेलो के टिकट पर ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। 8. इनेलो-बसपा और जेजेपी-एएसपी का हुआ गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 2 बड़े गठबंधन भी चर्चा में रहे। पहला राजनीतिक गठबंधन इनेलो और बीएसपी के बीच हुआ। जुलाई महीने में हुए इस गठबंधन के तहत 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 37 सीट पर बीएसपी और बाकी पर इनेलो के उतरने का फैसला लिया गया। इसके बाद अगस्त महीने में विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया। इसके तहत जेजेपी 70 और एएसपी को 20 सीटें दी गई। 9. 5 साल में खत्म हुई जजपा साल 2019 में बनी जननायक जनता पार्टी (JJP) 5 साल में ही खत्म होने के कगार पर पहुंची। डिप्टी सीएम सहित दूसरे बड़े नेता विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सके। जबकि 2019 में बीजेपी ने जजपा के 10 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण बीजेपी ने जजपा से किनारा कर सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। 10. लोकसभा चुनाव में 20 साल बाद कांग्रेस जीती हिसार में 20 साल बाद कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी जीते। इससे पहले वही 20 साल पहले जीते थे इसके बाद भजनलाल परिवार और चौटाला परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा। 11. 57 साल बाद बिश्नोई परिवार हारा आदमपुर में चौधरी भजनलाल का किला ढह गया। 57 साल बाद आदमपुर में बिश्नोई परिवार की हार हुई और भजनलाल परिवार का तिलस्म आदमपुर सीट पर टूट गया। पहली बार बिश्नोई परिवार ने हार का आदमपुर से स्वाद चखा। 12. जिला परिषद चुनाव की कंट्रोवर्सी चर्चा में रही रोहतक की जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी को लेकर विवाद रहा। जैसे ही जिला चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी। उसके साथ ही पार्षदों ने बगावत शुरू कर दी। वहीं 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथपत्र भी दिए। इसी बीच मंजू हुड्डा और उसके पति पर एक पार्षद के बेटे के अपहरण का भी आरोप लगा। इधर, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तीन बार बैठकों का समय निर्धारित किया गया। लेकिन किसी ना किसी कारण से अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो पाई। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शपथपत्र देने वाले कई पार्षद ही मंजू हुड्डा के समर्थन में आ गए। 13. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 25 फरवरी 2024 को अपराधियों ने हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी। इसके बाद 29 फरवरी को परिजनों को भी अपराधियों की ओर से धमकी मिली। परिवार को धमकी देने वाले को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के तत्कालीन गृह मंत्री ने मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी। वहीं मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक को गिरफ्तार किया गया है। 14. सोनीपत का ट्रिपल मर्डर केस चर्चा में रहा हरियाणा के सोनीपत स्थित बिंधरोली में मई माह में ट्रिपल मर्डर ने सभी का दिल दहला दिया था। 23 मई 2024 को एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और 3 माह के बच्चे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस के अनुसार सोनीपत नगर निगम कार्यालय में कार्यरत अमरदीप ने मधु नामक युवती के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। दोनों का एक तीन महीने का बेटा था। किसी बात को लेकर अमरदीप और उसके बड़े भाई मनदीप के बीच विवाद हुआ था। मनदीप ने बदला लेने के लिए अमरदीप के पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग काफी सदमे में हैं। 15. 10 करोड़ की धोखाधड़ी चर्चा में रही जनवरी से नवंबर तक करनाल में 169 साइबर ठगी के केस सामने आए, जिसमें 10 करोड़ 02 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। 34 मामलों में पुलिस ने 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकांश आरोपी मजदूर तबके के हैं, जिन्होंने अपनी आईडी ठगों को बेच दी थी। 16. 2 करोड़ की रंगदारी के लिए 40 राउंड फायरिंग हरियाणा के सोनीपत स्थित गोहाना में मातूराम की मशहूर जलेबी की दुकान है। 21 जनवरी 2024 को बाइक सवार 3 अपराधी दुकान पर पहुंचे और अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। मामले में एसटीएफ ने एक सप्ताह के भीतर मुठभेड़ में भाऊ गैंग से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अप्रैल महीने में मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। 17. हरियाणा के युवक की मॉब लिंचिंग कर हत्या 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गौ मांस खाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 31 अगस्त को मामले का खुलासा हुआ था। मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई। संदिग्ध मांस को जब्त कर सैंपल के लैब जांच में सिद्ध हुआ कि संबंधित वस्तु गौ मांस नहीं है। पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 18. तीन इनामी गैंगस्टर का एनकाउंटर 12 जुलाई 2024 को सोनीपत जिले में भाऊ गैंग के तीन शूटरों को एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में मार गिराया। दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हत्या केस में फरार भाऊ गैंग के तीन शूटर हरियाणा के सोनीपत में आने वाले हैं। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोनीपत एसटीएफ से संपर्क साधा और उनसे मदद मांगी। सोनीपत एसटीएफ की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली की ओर से एक तेज रफ्तार गाड़ी आते हुए दिखाई दी। मौके पर मौजूद सोनीपत एसटीएफ की टीम ने रोकने की कोशिश की। गाड़ी रोकने के बजाय उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग शुरू कर दी। 25 से 30 राउंड फायर किए गए। एसटीएफ की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में तीनों की मौत हो गई। 19. नूंह की दरिंदगी याद रहेगी 30 नवंबर 2024 को नूंह जिले के एक गांव में 3 साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर शाम 4 बजे करीब खेल रही थी। जब काफी देर तक खेल कर बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार वाले बच्ची को ढूंढने लगे। इस दौरान गांव में बच्ची के गुम होने की खबर फैल गई और सभी गांव वाले मिलकर बच्ची को ढूंढने लगे, लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला। रात लगभग 10:30 बजे के करीब किसी ने बताया कि बच्ची को उसने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने जो बताया वो दिल दहला देने वाला था। आरोपी ने बताया कि वो बच्ची को अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ गलत काम करके उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को गांव से दूर झाड़ियां में फेंक दिया। 20. हरियाणा में तापमान ने 80 साल का रिकॉर्ड टूटा गर्मियों में तापमान पहली बार 50 डिग्री के पार पहुंचा। 29 मई में नौतपा में इस बार कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया था। हरियाणा के सिरसा जिले में पारा 50 डिग्री को पार कर गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हरियाणा में 50 पार के कभी पारा नहीं गया है, यह इतिहास में ऑल टाइम हाई तापमान रहा। 21. राम मंदिर से कपिल पुरी चर्चा में आए रोहतक स्थित गौकर्ण पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज को आयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में साधु संतों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा मिला था। जिसके बाद करीब 10 दिन तक भंडारा लगाया। जिसके लिए लंगर की सामग्री और ठहरने की व्यवस्था का सामान रोहतक से आयोध्या गया था। 22. गिनीज बुक में दर्ज हुआ हरियाणा का नाम रोहतक के गांव जींदराण निवासी फौजी मनीष राठी ने बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया हैं। उन्होंने बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर 2349 मीटर तक बाइक को दौड़ाया। इसके साथ ही उनका नाम विश्व गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। वे करीब 13 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। फिलहाल आर्मी में हवलदार के पद पर कर्नाटक के बेंगलुरु में तैनात हैं। जो कई महीनों से इस रिकार्ड को बनाने के लिए तैयारी भी कर रहा था। 23. रेवाड़ी का एम्स की आधारशिला देश का 22वां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शिलान्यास के दौरान माजरा गांव में बड़ी जनसभा भी की गई। 210 एकड़ में बनने वाले एम्स का निर्माण 1300 करोड़ रुपए खर्च कर केंद्र सरकार कराएगी। यहां 750 बिस्तर के हॉस्पिटल सहित, 100 सीट का मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज व 25 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट की ओपीडी लगेगी। 24. PM ने सखी योजना हरियाणा से शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत शहर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की। जिसमें बीमा सखी बनने वाली 18 से 70 साल तक की महिलाओं को हर महीने 5 से 7 हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का भी शिलान्यास किया। 25. 20 दिसंबर को ओपी चौटाला का निधन 20 दिसंबर 2024 को हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक हरियाणा में रखा गया। अंतिम दर्शनों में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर आए। हरियाणा की 24 बड़ी घटनाएं जो हमेशा याद रहेंगी। सियासी घटनाक्रम में सबसे बड़ा इवेंट बीजेपी के द्वारा 9.5 साल पुराना CM चेहरा का बदला जाना रहा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा सीएम पद से हटाकर ओबीसी चेहरा नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया। इसके अलावा कुश्ती छोड़कर चर्चित रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती छोड़कर राजनीति में आई और कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंची। इसके अलावा हरियाणा की इस बार गर्मी ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। गर्मी के सीजन में इस बार दिन का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया। 2024 में कुछ आपराधिक ऐसी घटनाएं जो चर्चा में रहीं। इनमें INLD अध्यक्ष नफे सिंह राठी का मर्डर केस प्रमुख रहा। इसके अलावा सोनीपत में 2 करोड़ की रंगदारी के लिए 40 राउंड फायरिंग केस भी चर्चा में रहा। अब यहां पढ़िए हरियाणा की सिलसिलेवार घटनाएं और सियासी घटनाक्रम.. 1. सीएम चेहरा बदला गया 2024 में बीजेपी ने सीएम चेहरा बदला, साढ़े नौ साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी को सांसद बनाया गया, हालांकि इस बदलाव का असर लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ा, लेकिन विधानसभा चुनाव में सूबे में तीसरी बार सत्ता में बीजेपी काबिज हुई। 2. किरण और श्रुति चौधरी हुई बीजेपी में शामिल लोकसभा चुनाव में 10 में से पांच सीटें हारने वाली बीजेपी को जून महीने में अच्छी खबर मिली, 19 जून 2024 को विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई, इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर किरण चौधरी 27 अगस्त को निर्विरोध चुनी गईं। 3. पूर्व केंद्रीय मंत्री बृजेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी चर्चा में रही 10 मार्च को बीजेपी के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए। ये सियासी घटनाक्रम भी 2024 की सियासत घटनाक्रम में बड़ा चर्चा का विषय रहा। 2024 में लोकसभा का हिसार से टिकट मिलने की बीजेपी से उम्मीद नहीं थी। इसी को देखते हुए वे कांग्रेस के साथ हो लिए। हालांकि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हिसार से उन्हें टिकट नहीं दिया। बेटे के बाद 9 अप्रैल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बृजेंद्र सिंह के पिता और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी 10 साल के बाद वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 4. कुश्ती छोड़ विनेश MLA बनी ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने से गोल्ड मेडल से चुकने वाली विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अगस्त महीने में कांग्रेस का दामन थाम लिया। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट पर पार्टी का उम्मीदवार बनाया, वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने पार्टी के किसान सेल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हरियाणा का सियासी पारा भी चढ़ा रहा। 5. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद थी। मीडिया में कांग्रेस की हरियाणा में वापसी की अटकलें लग रही थी, लेकिन चुनावी नतीजे जब आए तो कांग्रेस और चुनावी सर्वेक्षण करने वालों को जोर का झटका लगा। बीजेपी हरियाणा में इतिहास बनाते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई। बीजेपी 48, कांग्रेस 37, इनेलो 2 और निर्दलीय 3 सीटों पर जीतने में कामयाब हुए। जबकि जेजेपी-एएसपी गठबंधन और AAP का खाता भी नहीं खुल पाया। 6. सियासत में करनाल चर्चा में रहा 25 साल बाद करनाल लोकसभा सीट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली। सांसद मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इससे पहले 1999 में आईडी स्वामी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाया गया था। घरौंडा सीट से विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा का 18वां अध्यक्ष चुना गया। यह पहली बार हुआ है कि करनाल के किसी विधायक को यह जिम्मेदारी मिली। 7. चौटाला परिवार की चौधराहट खत्म हुई हरियाणा विधानसभा के रण में कई परिवारों के नेता भी आमने-सामने उतरे थे। चौधरी देवीलाल परिवार के सबसे ज्यादा 9 सदस्य चुनावी मैदान में थे। रानियां में अर्जुन चौटाला ने दादा रणजीत चौटाला को हराया। तोशाम में भाजपा की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी चचेरे भाई अनिरुद्ध को मात दी। पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के पौत्र अभय चौटाला इस चुनाव में इनेलो के टिकट पर ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। 8. इनेलो-बसपा और जेजेपी-एएसपी का हुआ गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 2 बड़े गठबंधन भी चर्चा में रहे। पहला राजनीतिक गठबंधन इनेलो और बीएसपी के बीच हुआ। जुलाई महीने में हुए इस गठबंधन के तहत 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 37 सीट पर बीएसपी और बाकी पर इनेलो के उतरने का फैसला लिया गया। इसके बाद अगस्त महीने में विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया। इसके तहत जेजेपी 70 और एएसपी को 20 सीटें दी गई। 9. 5 साल में खत्म हुई जजपा साल 2019 में बनी जननायक जनता पार्टी (JJP) 5 साल में ही खत्म होने के कगार पर पहुंची। डिप्टी सीएम सहित दूसरे बड़े नेता विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सके। जबकि 2019 में बीजेपी ने जजपा के 10 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण बीजेपी ने जजपा से किनारा कर सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। 10. लोकसभा चुनाव में 20 साल बाद कांग्रेस जीती हिसार में 20 साल बाद कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी जीते। इससे पहले वही 20 साल पहले जीते थे इसके बाद भजनलाल परिवार और चौटाला परिवार का इस सीट पर कब्जा रहा। 11. 57 साल बाद बिश्नोई परिवार हारा आदमपुर में चौधरी भजनलाल का किला ढह गया। 57 साल बाद आदमपुर में बिश्नोई परिवार की हार हुई और भजनलाल परिवार का तिलस्म आदमपुर सीट पर टूट गया। पहली बार बिश्नोई परिवार ने हार का आदमपुर से स्वाद चखा। 12. जिला परिषद चुनाव की कंट्रोवर्सी चर्चा में रही रोहतक की जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी को लेकर विवाद रहा। जैसे ही जिला चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी। उसके साथ ही पार्षदों ने बगावत शुरू कर दी। वहीं 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए शपथपत्र भी दिए। इसी बीच मंजू हुड्डा और उसके पति पर एक पार्षद के बेटे के अपहरण का भी आरोप लगा। इधर, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तीन बार बैठकों का समय निर्धारित किया गया। लेकिन किसी ना किसी कारण से अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो पाई। साथ ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शपथपत्र देने वाले कई पार्षद ही मंजू हुड्डा के समर्थन में आ गए। 13. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 25 फरवरी 2024 को अपराधियों ने हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी। इसके बाद 29 फरवरी को परिजनों को भी अपराधियों की ओर से धमकी मिली। परिवार को धमकी देने वाले को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के तत्कालीन गृह मंत्री ने मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी। वहीं मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक को गिरफ्तार किया गया है। 14. सोनीपत का ट्रिपल मर्डर केस चर्चा में रहा हरियाणा के सोनीपत स्थित बिंधरोली में मई माह में ट्रिपल मर्डर ने सभी का दिल दहला दिया था। 23 मई 2024 को एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और 3 माह के बच्चे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस के अनुसार सोनीपत नगर निगम कार्यालय में कार्यरत अमरदीप ने मधु नामक युवती के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। दोनों का एक तीन महीने का बेटा था। किसी बात को लेकर अमरदीप और उसके बड़े भाई मनदीप के बीच विवाद हुआ था। मनदीप ने बदला लेने के लिए अमरदीप के पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग काफी सदमे में हैं। 15. 10 करोड़ की धोखाधड़ी चर्चा में रही जनवरी से नवंबर तक करनाल में 169 साइबर ठगी के केस सामने आए, जिसमें 10 करोड़ 02 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। 34 मामलों में पुलिस ने 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकांश आरोपी मजदूर तबके के हैं, जिन्होंने अपनी आईडी ठगों को बेच दी थी। 16. 2 करोड़ की रंगदारी के लिए 40 राउंड फायरिंग हरियाणा के सोनीपत स्थित गोहाना में मातूराम की मशहूर जलेबी की दुकान है। 21 जनवरी 2024 को बाइक सवार 3 अपराधी दुकान पर पहुंचे और अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। मामले में एसटीएफ ने एक सप्ताह के भीतर मुठभेड़ में भाऊ गैंग से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अप्रैल महीने में मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। 17. हरियाणा के युवक की मॉब लिंचिंग कर हत्या 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गौ मांस खाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 31 अगस्त को मामले का खुलासा हुआ था। मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई। संदिग्ध मांस को जब्त कर सैंपल के लैब जांच में सिद्ध हुआ कि संबंधित वस्तु गौ मांस नहीं है। पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 18. तीन इनामी गैंगस्टर का एनकाउंटर 12 जुलाई 2024 को सोनीपत जिले में भाऊ गैंग के तीन शूटरों को एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में मार गिराया। दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हत्या केस में फरार भाऊ गैंग के तीन शूटर हरियाणा के सोनीपत में आने वाले हैं। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सोनीपत एसटीएफ से संपर्क साधा और उनसे मदद मांगी। सोनीपत एसटीएफ की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली की ओर से एक तेज रफ्तार गाड़ी आते हुए दिखाई दी। मौके पर मौजूद सोनीपत एसटीएफ की टीम ने रोकने की कोशिश की। गाड़ी रोकने के बजाय उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग शुरू कर दी। 25 से 30 राउंड फायर किए गए। एसटीएफ की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में तीनों की मौत हो गई। 19. नूंह की दरिंदगी याद रहेगी 30 नवंबर 2024 को नूंह जिले के एक गांव में 3 साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर शाम 4 बजे करीब खेल रही थी। जब काफी देर तक खेल कर बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार वाले बच्ची को ढूंढने लगे। इस दौरान गांव में बच्ची के गुम होने की खबर फैल गई और सभी गांव वाले मिलकर बच्ची को ढूंढने लगे, लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला। रात लगभग 10:30 बजे के करीब किसी ने बताया कि बच्ची को उसने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने जो बताया वो दिल दहला देने वाला था। आरोपी ने बताया कि वो बच्ची को अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ गलत काम करके उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को गांव से दूर झाड़ियां में फेंक दिया। 20. हरियाणा में तापमान ने 80 साल का रिकॉर्ड टूटा गर्मियों में तापमान पहली बार 50 डिग्री के पार पहुंचा। 29 मई में नौतपा में इस बार कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया था। हरियाणा के सिरसा जिले में पारा 50 डिग्री को पार कर गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हरियाणा में 50 पार के कभी पारा नहीं गया है, यह इतिहास में ऑल टाइम हाई तापमान रहा। 21. राम मंदिर से कपिल पुरी चर्चा में आए रोहतक स्थित गौकर्ण पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज को आयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में साधु संतों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा मिला था। जिसके बाद करीब 10 दिन तक भंडारा लगाया। जिसके लिए लंगर की सामग्री और ठहरने की व्यवस्था का सामान रोहतक से आयोध्या गया था। 22. गिनीज बुक में दर्ज हुआ हरियाणा का नाम रोहतक के गांव जींदराण निवासी फौजी मनीष राठी ने बिना हाथ लगाए एक टायर पर बाइक चलाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया हैं। उन्होंने बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर 2349 मीटर तक बाइक को दौड़ाया। इसके साथ ही उनका नाम विश्व गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। वे करीब 13 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। फिलहाल आर्मी में हवलदार के पद पर कर्नाटक के बेंगलुरु में तैनात हैं। जो कई महीनों से इस रिकार्ड को बनाने के लिए तैयारी भी कर रहा था। 23. रेवाड़ी का एम्स की आधारशिला देश का 22वां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शिलान्यास के दौरान माजरा गांव में बड़ी जनसभा भी की गई। 210 एकड़ में बनने वाले एम्स का निर्माण 1300 करोड़ रुपए खर्च कर केंद्र सरकार कराएगी। यहां 750 बिस्तर के हॉस्पिटल सहित, 100 सीट का मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज व 25 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट की ओपीडी लगेगी। 24. PM ने सखी योजना हरियाणा से शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत शहर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की। जिसमें बीमा सखी बनने वाली 18 से 70 साल तक की महिलाओं को हर महीने 5 से 7 हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का भी शिलान्यास किया। 25. 20 दिसंबर को ओपी चौटाला का निधन 20 दिसंबर 2024 को हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक हरियाणा में रखा गया। अंतिम दर्शनों में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर आए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी:लैबोरेटरी संचालक ने हॉस्पिटल की बनाई फर्जी फर्म; बैंक खाते खुलवा आयुष्मान योजना में दिए
पानीपत में अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी:लैबोरेटरी संचालक ने हॉस्पिटल की बनाई फर्जी फर्म; बैंक खाते खुलवा आयुष्मान योजना में दिए हरियाणा के पानीपत शहर में गोहाना रोड स्थित सरदाना अस्पताल के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां लैब संचालक ने एक सीए से मिलीभगत कर अस्पताल के नाम पर फर्जी डीड और फर्जी फर्म तैयार कर ली। इतना ही नहीं उसने दो बैंक मैनेजरों से मिलीभगत कर फर्जी फर्म के बैंक खाते भी खुलवा लिए। इन बैंक खातों को आयुष्मान योजना में दे दिया गया। जिससे इलाज तो अस्पताल में हुआ, लेकिन रकम उसके खातों में आई। इस पूरे फर्जीवाड़े का पता चलने पर अस्पताल संचालक डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 2021 में लीज पर दिया था अस्पताल
पुलिस को दी शिकायत में डॉ. वंदना सरदाना ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित सरदाना अस्पताल की निवासी हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में अपना सरदाना अस्पताल सरदाना बेंज अस्पताल एलएलपी को 10 साल के लिए लीज पर दिया था। जिसके पार्टनर विनोद जुनेजा, जाह्नवी सरदाना और मेसर्स सरदाना अस्पताल (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड हैं। उक्त अस्पताल में गांव काबड़ी निवासी राजेश कुमार लैब चलाता है। उसे अस्पताल से डायग्नोस्टिक लैब चलाने की अनुमति मिली हुई है। अगस्त 2023 में बनाई फर्जी फर्म
अगस्त-सितंबर 2023 में राजेश कुमार ने अस्पताल के पार्टनर और मालिक की सहमति, जानकारी या अनुमति के बिना अपनी पत्नी शशि बाला के साथ मिलकर अवैध रूप से फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार की और सरदाना बेंज अस्पताल के नाम से फर्जी फर्म खोली। उसने इसके लिए पैन कार्ड भी अप्लाई किया। उसने उक्त फर्जी फर्म के दो बैंकों में खाते भी खुलवाए। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी फर्म के सभी दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड और नया बैंक खाता आदि आयुष्मान योजना के तहत जमा करवाए, ताकि सरदाना अस्पताल से इलाज हो और उसकी रकम उसके फर्जी खातों में आती रहे।
शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा:सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, मौजूदा स्थिति बनाए रखने को कहा; अगली सुनवाई 12 को
शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा:सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, मौजूदा स्थिति बनाए रखने को कहा; अगली सुनवाई 12 को हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए शंभू बॉर्डर पर अभी यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों को एक स्वतंत्र कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे, जो इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। इसमें कुछ प्रतिष्ठित लोगों के नाम सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को कहा था। पिछली सुनवाई में यह भी साफ किया था कि अगर सरकारें ऐसा नहीं कर सकती हैं तो यह काम कोर्ट कर सकता है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बॉर्डर पर कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। ऐसे में यथास्थिति बरकरार रखी जाए। बैरिकेड्स हटाने की योजना पेश करने को कहा गया था। कोर्ट रूम में क्या बात रखी गई
बॉर्डर खोलने के आदेश को चुनौती देने वाला मामला जस्टिस सूर्यकांत और आर. महादेवन की बेंच के सामने है। सालिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता: कमेटी के लिए नाम सुझाने का आखिरी आदेश दिया गया था। हमने इस पर अभ्यास किया है। इसे अगले सप्ताह कोर्ट को दे सकते हैं। पंजाब अटॉर्नी जनरल (AG) गुरमिंदर सिंह: अन्य प्रस्ताव नाकाबंदी को चरणबद्ध तरीके से हटाने का था। हमने इसकी शुरुआत कर दी है। हमने जमीनी स्तर पर काम किया है। मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अनुमति प्राप्त वाहनों को नहीं रोका जाना चाहिए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत: लोकतांत्रिक व्यवस्था में देखिए, उन्हें (किसानों को) अपनी शिकायतें व्यक्त करने का अधिकार है। आप भी कुछ समझदारी दिखाएं और उन्हें (किसानों) समझाएं कि वे कुछ ट्रैक्टर या JCB लेकर न आएं। SG: प्रदर्शनकारी किसानों को राजधानी तक जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट: कृपया बातचीत करें। नामों को अंतिम रूप दें। कुछ बहुत अच्छे व्यक्तित्व वाले होते हैं। कभी-कभी मन में रुकावट आ सकती है, क्योंकि आपने किसी राजनीतिक व्यक्ति को भेजा है। इसलिए न्यूट्रल व्यक्तियों के बारे में सोचें और आप दोनों के सुझाव से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। न्यायाधीश विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन कृषि पृष्ठभूमि वाले कुछ पूर्व न्यायाधीश, प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुछ प्रोफेसर, शोधकर्ता कमेटी में हो सकते हैं। समाधान करने का प्रयास करें। एक जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि कमेटी में किसी वकील को नहीं जोड़ेंगे। AG: कम से कम सामान्य यात्रियों को राहत दी जाए। SG: वे अपने बैरिकेड्स हटा सकते हैं, लेकिन हमें मजबूर नहीं कर सकते। मैं AG के माध्यम से राज्य (पंजाब) से अनुरोध करूंगा कि उन्हें चरणबद्ध तरीके से कैसे खाली कराया जाए, ताकि राजमार्ग खोला जा सके। याचिकाकर्ता वकील उदय प्रताप सिंह: सीमा पर लोगों के लिए चिकित्सा सहायता को अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट: हां, अगर कोई मेडिकल सुविधाओं के लिए एम्बुलेंस से करनाल या अंबाला जा रहा है। वे भी हमारे बहन-भाई हैं। एक प्रस्ताव लेकर आएं। हम इस पर अगली सुनवाई 12 तारीख को करेंगे। आदेश: वरिष्ठ वकील की बात सुनी गई। बताया गया है कि पिछले आदेश को लागू करने के लिए कुछ तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। हमने समिति के लिए सामान्य नामों का प्रस्ताव सुझाया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगली तिथि तक इस तरह की कवायद की जाएगी। 12 अगस्त तक यही स्थिति रहेगी। बॉर्डर बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट पहले भी लगा चुका फटकार
हरियाणा और पंजाब का बॉर्डर बंद करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले भी सरकार को फटकार लगा चुका है। तब जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उजल भुइयां की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। फरवरी से चल रहा संघर्ष
फसलों पर MSP की गारंटी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से हड़ताल पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने पंजाब की तरफ बॉर्डर पर स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इससे अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
पलवल में ट्रक की टक्कर से भाजपा नेता की मौत:कार में सवार होकर आगरा लौट रहे थे, ड्राइवर फरार
पलवल में ट्रक की टक्कर से भाजपा नेता की मौत:कार में सवार होकर आगरा लौट रहे थे, ड्राइवर फरार हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर होडल टोल प्लाजा के निकट ट्रक की टक्कर से कार में सवार यूपी के भाजपा ने की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। होडल थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। दिल्ली अस्पताल में भाई को देखने गए थे जिला नागरिक अस्पताल में आगरा (यूपी) के सौंठ की मंडी निवासी हरीश चंद ने बताया कि उसका भाई रमेश वर्मा भाजपा के नेता थे। 30 दिसंबर को वे अपनी कार से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भाई महेश वर्मा को देखने के लिए गए थे। सोमवार देर रात करीब साढे नौ बजे रमेश वर्मा दिल्ली से वापस अपनी कार से आगरा लौट कर आ रहे थे। राहगीरों ने भिजवाया नागरिक अस्पताल बताया कि वापसी में लौटते समय होडल स्थित करमन टोल प्लाजा के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने रमेश वर्मा की कार को ओवरटेक किया। उसी दौरान उनकी कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसके भाई रमेश वर्मा को जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके भाई रमेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया। होडल थाना पुलिस ने रात को उन्हें हादसे की सूचना दी, जिसके बाद वे मंगलवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचे और अपनी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।