यूपी में नए साल के जश्न की तैयारी:कानपुर में ‘रसियन ग्रुप’ देगा परफॉर्मेंस, लखनऊ में 85 हजार का पैकेज; ताज देखने 50 हजार पर्यटक

यूपी में नए साल के जश्न की तैयारी:कानपुर में ‘रसियन ग्रुप’ देगा परफॉर्मेंस, लखनऊ में 85 हजार का पैकेज; ताज देखने 50 हजार पर्यटक

नए साल-2025 के स्वागत के लिए यूपी तैयार है। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है। कानपुर में ‘न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम’ सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैशअप 2.0 बार में एंट्री तो फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज है। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, ताजमहल का दीदार करने के लिए करीब 50 हजार पर्यटक पहुंचे। आइए जानते हैं शहरों में कैसी चल रही न्यू ईयर की तैयारी… आगरा में पहुंच रहे देसी-विदेशी पर्यटक आगरा में इस बार भी ताज का दीदार करने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह से देर शाम तक 50 हजार लोग आ चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ACP ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आना है, तो इनर रिंग होते हुए रमाडा कट से आएं। शिल्पग्राम के पास पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकते हैं। पूर्वी गेट से ताज का दीदार करना काफी सहूलियत भरा रहेगा। पश्चिमी गेट से आएंगे, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के अलावा किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें। धोखे का शिकार हो सकते हैं। सिकंदरा और भगवान टॉकीज पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन कर पर्यटक पथ पता किया जा सकता है। पुरानी मंडी पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सवारी वाहनों को रोका जाएगा। लखनऊ में 85000 तक का पैकेज, कॉमेडी शो, सिंगिंग शो और स्पेशल ड्रिंक का ऑफर 2025 के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। शहर के मॉल, होटल और लाउंज में NEW YEAR-2025 के सेलिब्रेशन के लिए खास तैयारी की गई है। गुब्बारों, टेंट और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे शहर को सजाया गया है। इस्कॉन मंदिर में नए साल के स्वागत में श्रीमद् भागवत गीता पर क्विज प्रतियोगिता हो रही है। मुख्य आयोजन लखनऊ के हजरतगंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, अलीगंज, चौक जैसे इलाकों में होंगे। यहां होटलों और बार में पार्टी के लिए पहले से ही बुकिंग की गई है। यहां स्टैंडअप कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। बुकिंग पैकेज 200 रुपए से लेकर 85 हजार तक है। वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। कानपुर में इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन साल 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 नाइट्स सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने को मजबूर कर देंगी। वहीं तरह–तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ होटल लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। प्रगति ने बताया कि LIV DAK में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल एंट्री फीस तय की गई। बरेली में कपल के लिए 5 हजार तक का पैकेज बरेली में बड़े होटलों में शानदार व्यवस्था की गई है। इंडियन आइडल-3 के विनर धमाल मचाएंगे। इस वजह से दिल्ली, मुंबई समेत बाहर से लोग आ रहे हैं। होटल कंट्री ग्रीन, होटल रमाडा, होटल रेडिशन, होटल जे एम विस्तारा, होटल मोक्ष, होटल पंचम कॉन्टिनेंटल, द ग्रांड निर्वाणा होटल एंड रिजॉर्ट ये सभी वो जगह है। जहां न्यू ईयर पार्टी हो रही है। होटल एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि इस बार फायर फ्लाइज इवेंट का आयोजन हो रहा है। डीजे, ढोल के साथ अन्य कई इंतजाम किए गए। इस बार सबसे खास इंडियन आइडल 3 के विनर भी धूम मचाने के लिए आ रहे है। एंट्री के लिए स्टैग, कपल व बच्चों के अलग अलग पैकेज हैं। सिंगल के लिए 3000, कपल के लिए 5000 और 5-12 साल के बच्चों के लिए 1500 रुपए के पैकेज में व्यवस्था की गई है। जो लोग पार्टी के बाद ठहरना चाहते हैं उनके लिए रूम भी उपलब्ध है। मेरठ में गोवा थीम पर होगा नए साल का स्वागत साल 2025 के स्वागत के लिए आज मेरठ में जश्न की रात होगी। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से होटल, क्लब और सोसायटीज में पार्टी का दौर शुरू होगा। जो देर रात तक जारी रहने वाला है। इन पार्टीज में शहरवासियों को लाइव म्यूजिक का आनंद मिलेगा। साथ ही डीजे मैशअप से लेकर सूफी नज्में भी सुनाई देंगी। होटल और क्लबों में स्पेशली थीम पार्टीज भी रखी गई हैं। पुलिस, प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी होटल्स ने अपने यहां पार्टी प्लान कर ली है। इसमें कपल्स पार्टी के साथ फैमिली और किड्स पार्टी भी हैं। नोएडा में मॉल के बार और होटल बुक नए साल के जश्न को लेकर नोएडा में मॉल से लेकर बार-क्लब ऑनलाइन बुक हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ, निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कॉन्स्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन और रात्रि में डयूटी लगाई है। नए साल-2025 के स्वागत के लिए यूपी तैयार है। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है। कानपुर में ‘न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम’ सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैशअप 2.0 बार में एंट्री तो फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज है। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, ताजमहल का दीदार करने के लिए करीब 50 हजार पर्यटक पहुंचे। आइए जानते हैं शहरों में कैसी चल रही न्यू ईयर की तैयारी… आगरा में पहुंच रहे देसी-विदेशी पर्यटक आगरा में इस बार भी ताज का दीदार करने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह से देर शाम तक 50 हजार लोग आ चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ACP ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आना है, तो इनर रिंग होते हुए रमाडा कट से आएं। शिल्पग्राम के पास पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकते हैं। पूर्वी गेट से ताज का दीदार करना काफी सहूलियत भरा रहेगा। पश्चिमी गेट से आएंगे, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के अलावा किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें। धोखे का शिकार हो सकते हैं। सिकंदरा और भगवान टॉकीज पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन कर पर्यटक पथ पता किया जा सकता है। पुरानी मंडी पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सवारी वाहनों को रोका जाएगा। लखनऊ में 85000 तक का पैकेज, कॉमेडी शो, सिंगिंग शो और स्पेशल ड्रिंक का ऑफर 2025 के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। शहर के मॉल, होटल और लाउंज में NEW YEAR-2025 के सेलिब्रेशन के लिए खास तैयारी की गई है। गुब्बारों, टेंट और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे शहर को सजाया गया है। इस्कॉन मंदिर में नए साल के स्वागत में श्रीमद् भागवत गीता पर क्विज प्रतियोगिता हो रही है। मुख्य आयोजन लखनऊ के हजरतगंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, अलीगंज, चौक जैसे इलाकों में होंगे। यहां होटलों और बार में पार्टी के लिए पहले से ही बुकिंग की गई है। यहां स्टैंडअप कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। बुकिंग पैकेज 200 रुपए से लेकर 85 हजार तक है। वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। कानपुर में इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन साल 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 नाइट्स सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने को मजबूर कर देंगी। वहीं तरह–तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ होटल लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। प्रगति ने बताया कि LIV DAK में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल एंट्री फीस तय की गई। बरेली में कपल के लिए 5 हजार तक का पैकेज बरेली में बड़े होटलों में शानदार व्यवस्था की गई है। इंडियन आइडल-3 के विनर धमाल मचाएंगे। इस वजह से दिल्ली, मुंबई समेत बाहर से लोग आ रहे हैं। होटल कंट्री ग्रीन, होटल रमाडा, होटल रेडिशन, होटल जे एम विस्तारा, होटल मोक्ष, होटल पंचम कॉन्टिनेंटल, द ग्रांड निर्वाणा होटल एंड रिजॉर्ट ये सभी वो जगह है। जहां न्यू ईयर पार्टी हो रही है। होटल एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि इस बार फायर फ्लाइज इवेंट का आयोजन हो रहा है। डीजे, ढोल के साथ अन्य कई इंतजाम किए गए। इस बार सबसे खास इंडियन आइडल 3 के विनर भी धूम मचाने के लिए आ रहे है। एंट्री के लिए स्टैग, कपल व बच्चों के अलग अलग पैकेज हैं। सिंगल के लिए 3000, कपल के लिए 5000 और 5-12 साल के बच्चों के लिए 1500 रुपए के पैकेज में व्यवस्था की गई है। जो लोग पार्टी के बाद ठहरना चाहते हैं उनके लिए रूम भी उपलब्ध है। मेरठ में गोवा थीम पर होगा नए साल का स्वागत साल 2025 के स्वागत के लिए आज मेरठ में जश्न की रात होगी। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से होटल, क्लब और सोसायटीज में पार्टी का दौर शुरू होगा। जो देर रात तक जारी रहने वाला है। इन पार्टीज में शहरवासियों को लाइव म्यूजिक का आनंद मिलेगा। साथ ही डीजे मैशअप से लेकर सूफी नज्में भी सुनाई देंगी। होटल और क्लबों में स्पेशली थीम पार्टीज भी रखी गई हैं। पुलिस, प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी होटल्स ने अपने यहां पार्टी प्लान कर ली है। इसमें कपल्स पार्टी के साथ फैमिली और किड्स पार्टी भी हैं। नोएडा में मॉल के बार और होटल बुक नए साल के जश्न को लेकर नोएडा में मॉल से लेकर बार-क्लब ऑनलाइन बुक हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ, निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कॉन्स्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन और रात्रि में डयूटी लगाई है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर