नए साल-2025 के स्वागत के लिए यूपी तैयार है। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है। कानपुर में ‘न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम’ सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैशअप 2.0 बार में एंट्री तो फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज है। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, ताजमहल का दीदार करने के लिए करीब 50 हजार पर्यटक पहुंचे। आइए जानते हैं शहरों में कैसी चल रही न्यू ईयर की तैयारी… आगरा में पहुंच रहे देसी-विदेशी पर्यटक आगरा में इस बार भी ताज का दीदार करने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह से देर शाम तक 50 हजार लोग आ चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ACP ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आना है, तो इनर रिंग होते हुए रमाडा कट से आएं। शिल्पग्राम के पास पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकते हैं। पूर्वी गेट से ताज का दीदार करना काफी सहूलियत भरा रहेगा। पश्चिमी गेट से आएंगे, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के अलावा किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें। धोखे का शिकार हो सकते हैं। सिकंदरा और भगवान टॉकीज पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन कर पर्यटक पथ पता किया जा सकता है। पुरानी मंडी पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सवारी वाहनों को रोका जाएगा। लखनऊ में 85000 तक का पैकेज, कॉमेडी शो, सिंगिंग शो और स्पेशल ड्रिंक का ऑफर 2025 के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। शहर के मॉल, होटल और लाउंज में NEW YEAR-2025 के सेलिब्रेशन के लिए खास तैयारी की गई है। गुब्बारों, टेंट और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे शहर को सजाया गया है। इस्कॉन मंदिर में नए साल के स्वागत में श्रीमद् भागवत गीता पर क्विज प्रतियोगिता हो रही है। मुख्य आयोजन लखनऊ के हजरतगंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, अलीगंज, चौक जैसे इलाकों में होंगे। यहां होटलों और बार में पार्टी के लिए पहले से ही बुकिंग की गई है। यहां स्टैंडअप कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। बुकिंग पैकेज 200 रुपए से लेकर 85 हजार तक है। वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। कानपुर में इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन साल 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 नाइट्स सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने को मजबूर कर देंगी। वहीं तरह–तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ होटल लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। प्रगति ने बताया कि LIV DAK में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल एंट्री फीस तय की गई। बरेली में कपल के लिए 5 हजार तक का पैकेज बरेली में बड़े होटलों में शानदार व्यवस्था की गई है। इंडियन आइडल-3 के विनर धमाल मचाएंगे। इस वजह से दिल्ली, मुंबई समेत बाहर से लोग आ रहे हैं। होटल कंट्री ग्रीन, होटल रमाडा, होटल रेडिशन, होटल जे एम विस्तारा, होटल मोक्ष, होटल पंचम कॉन्टिनेंटल, द ग्रांड निर्वाणा होटल एंड रिजॉर्ट ये सभी वो जगह है। जहां न्यू ईयर पार्टी हो रही है। होटल एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि इस बार फायर फ्लाइज इवेंट का आयोजन हो रहा है। डीजे, ढोल के साथ अन्य कई इंतजाम किए गए। इस बार सबसे खास इंडियन आइडल 3 के विनर भी धूम मचाने के लिए आ रहे है। एंट्री के लिए स्टैग, कपल व बच्चों के अलग अलग पैकेज हैं। सिंगल के लिए 3000, कपल के लिए 5000 और 5-12 साल के बच्चों के लिए 1500 रुपए के पैकेज में व्यवस्था की गई है। जो लोग पार्टी के बाद ठहरना चाहते हैं उनके लिए रूम भी उपलब्ध है। मेरठ में गोवा थीम पर होगा नए साल का स्वागत साल 2025 के स्वागत के लिए आज मेरठ में जश्न की रात होगी। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से होटल, क्लब और सोसायटीज में पार्टी का दौर शुरू होगा। जो देर रात तक जारी रहने वाला है। इन पार्टीज में शहरवासियों को लाइव म्यूजिक का आनंद मिलेगा। साथ ही डीजे मैशअप से लेकर सूफी नज्में भी सुनाई देंगी। होटल और क्लबों में स्पेशली थीम पार्टीज भी रखी गई हैं। पुलिस, प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी होटल्स ने अपने यहां पार्टी प्लान कर ली है। इसमें कपल्स पार्टी के साथ फैमिली और किड्स पार्टी भी हैं। नोएडा में मॉल के बार और होटल बुक नए साल के जश्न को लेकर नोएडा में मॉल से लेकर बार-क्लब ऑनलाइन बुक हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ, निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कॉन्स्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन और रात्रि में डयूटी लगाई है। नए साल-2025 के स्वागत के लिए यूपी तैयार है। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है। कानपुर में ‘न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम’ सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैशअप 2.0 बार में एंट्री तो फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज है। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, ताजमहल का दीदार करने के लिए करीब 50 हजार पर्यटक पहुंचे। आइए जानते हैं शहरों में कैसी चल रही न्यू ईयर की तैयारी… आगरा में पहुंच रहे देसी-विदेशी पर्यटक आगरा में इस बार भी ताज का दीदार करने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह से देर शाम तक 50 हजार लोग आ चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ACP ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आना है, तो इनर रिंग होते हुए रमाडा कट से आएं। शिल्पग्राम के पास पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकते हैं। पूर्वी गेट से ताज का दीदार करना काफी सहूलियत भरा रहेगा। पश्चिमी गेट से आएंगे, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के अलावा किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें। धोखे का शिकार हो सकते हैं। सिकंदरा और भगवान टॉकीज पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन कर पर्यटक पथ पता किया जा सकता है। पुरानी मंडी पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सवारी वाहनों को रोका जाएगा। लखनऊ में 85000 तक का पैकेज, कॉमेडी शो, सिंगिंग शो और स्पेशल ड्रिंक का ऑफर 2025 के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। शहर के मॉल, होटल और लाउंज में NEW YEAR-2025 के सेलिब्रेशन के लिए खास तैयारी की गई है। गुब्बारों, टेंट और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे शहर को सजाया गया है। इस्कॉन मंदिर में नए साल के स्वागत में श्रीमद् भागवत गीता पर क्विज प्रतियोगिता हो रही है। मुख्य आयोजन लखनऊ के हजरतगंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, अलीगंज, चौक जैसे इलाकों में होंगे। यहां होटलों और बार में पार्टी के लिए पहले से ही बुकिंग की गई है। यहां स्टैंडअप कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। बुकिंग पैकेज 200 रुपए से लेकर 85 हजार तक है। वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। कानपुर में इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन साल 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 नाइट्स सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने को मजबूर कर देंगी। वहीं तरह–तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर–2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ होटल लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। प्रगति ने बताया कि LIV DAK में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल एंट्री फीस तय की गई। बरेली में कपल के लिए 5 हजार तक का पैकेज बरेली में बड़े होटलों में शानदार व्यवस्था की गई है। इंडियन आइडल-3 के विनर धमाल मचाएंगे। इस वजह से दिल्ली, मुंबई समेत बाहर से लोग आ रहे हैं। होटल कंट्री ग्रीन, होटल रमाडा, होटल रेडिशन, होटल जे एम विस्तारा, होटल मोक्ष, होटल पंचम कॉन्टिनेंटल, द ग्रांड निर्वाणा होटल एंड रिजॉर्ट ये सभी वो जगह है। जहां न्यू ईयर पार्टी हो रही है। होटल एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि इस बार फायर फ्लाइज इवेंट का आयोजन हो रहा है। डीजे, ढोल के साथ अन्य कई इंतजाम किए गए। इस बार सबसे खास इंडियन आइडल 3 के विनर भी धूम मचाने के लिए आ रहे है। एंट्री के लिए स्टैग, कपल व बच्चों के अलग अलग पैकेज हैं। सिंगल के लिए 3000, कपल के लिए 5000 और 5-12 साल के बच्चों के लिए 1500 रुपए के पैकेज में व्यवस्था की गई है। जो लोग पार्टी के बाद ठहरना चाहते हैं उनके लिए रूम भी उपलब्ध है। मेरठ में गोवा थीम पर होगा नए साल का स्वागत साल 2025 के स्वागत के लिए आज मेरठ में जश्न की रात होगी। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से होटल, क्लब और सोसायटीज में पार्टी का दौर शुरू होगा। जो देर रात तक जारी रहने वाला है। इन पार्टीज में शहरवासियों को लाइव म्यूजिक का आनंद मिलेगा। साथ ही डीजे मैशअप से लेकर सूफी नज्में भी सुनाई देंगी। होटल और क्लबों में स्पेशली थीम पार्टीज भी रखी गई हैं। पुलिस, प्रशासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी होटल्स ने अपने यहां पार्टी प्लान कर ली है। इसमें कपल्स पार्टी के साथ फैमिली और किड्स पार्टी भी हैं। नोएडा में मॉल के बार और होटल बुक नए साल के जश्न को लेकर नोएडा में मॉल से लेकर बार-क्लब ऑनलाइन बुक हैं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ, निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कॉन्स्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिन और रात्रि में डयूटी लगाई है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप
भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप मानसा | विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान गुरमंत्र सिंह के नेतृत्व में प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू मित्तल व नरेश जिंदल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर गौशाला में तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ट्रेनर नितेश गुप्ता एवं ईश्वर गोयल ने योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सदस्य जीडी भाटिया, महिला प्रधान मैडम मीनाक्षी, राजिंदर गर्ग, विनोद भम्मा, नीरज बंसल, सुनील वकील, अमृत गोयल, भूषण गर्ग, विकास दानेवालिया और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रधान गुरमंत्र सिंह व सभी सदस्यों ने योग अध्यापकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह जानकारी परिषद के सचिव सोनी सिंगला ने दी।
सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें:पानीपत कोर्ट ने तलब किया; वकील मोमिन को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई थी
सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें:पानीपत कोर्ट ने तलब किया; वकील मोमिन को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई थी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में गैर कानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के पास आई सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के सामने आने के बाद विवादों में घिरी सीमा हैदर को अब पानीपत कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए हैं। दरअसल, गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने जिला कोर्ट में केस दायर किया है। इसमें सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी के साथ यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को भी पार्टी बनाया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया है। इनको दो जुलाई को पेश होना होगा। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म भी तलब
दरअसल सीमा हैदर पर नया ये है कि उसने वीडियो रील के जरिए वकील मोमिन मलिक को बुरा-भला कहा है। जिस पर मोमिन ने रिएक्ट करते हुए पानीपत कोर्ट में केस दर्ज कराया है। सीमा पर आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब किया है। वकील ने बताया कि कोई भी विदेशी व्यक्ति भारत सरकार से अनुमति लिए बिना कोई फिल्म या रील नहीं बना सकता। वह न ही इनको प्रसारित कर सकता है। सीमा हैदर ने इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फिल्म और रील बनाई हैं। वह उनको और देश के लोगों को भी उल्टा सीधा बोल रही हैं। उन्होंने इस मामले में सिविल जज हिमानी गिल की कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी, यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम को पार्टी नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इनको दो जुलाई को पानीपत कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। बिना तलाक के दूसरी शादी
एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। उन्होंने गुलाम हैदर की मांग पर गाजियाबाद की फैमिली कोर्ट में शादी को चुनौती दी थी। जिसमें गुलाम हैदर के कागजों के आधार पर सीमा हैदर को जमानत मिली थी। इसमें 20 धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने वकील के माध्यम से उनको बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने इस मामले में जिला कोर्ट में क्रिमिनल केस दायर किया है।
गुरदासपुर में युवक को मारी गोली:रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, महमानों को छोड़ने गया था
गुरदासपुर में युवक को मारी गोली:रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, महमानों को छोड़ने गया था गुरदासपुर जिले के कादियां कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें वाल्मीकि मोहल्ला के रहने वाला युवक सुशील उर्फ अनिल पुत्र अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फायरिंग दौरान आरोपियों ने 4 गोलियां चलाई। जो युवक के हाथ और कमर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। युवक पर किया जानलेवा हमला जख्मी युवक के पिता अशोक कुमार के अनुसार आरोपी युवक पुरानी रंजिश के चलते पिछले कुछ दिनों से उसके बेटे के साथ झगड़ा करने की फिराक में थे। उनका बेटा घर में आए मेहमानों को छोड़ने के लिए बाहर गया था। इस दौरान आरोपियों ने चौक में उनके बेटे को घेर लिया और एक ने रिवाल्वर से बेटे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चलाई गई 4 गोलियों में से एक उनके बेटे के हाथ और एक कमर पर लगी। जबकि दो हवाई फायर किए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ गुरदेव सिंह ने बताया कि जख्मी सुशील कुमार के पिता अशोक कुमार के बयान पर 7 आरोपियों अर्जुन भट्टी, रोहन, प्रिंस, सैम, स्माइल, राजा और हरमन पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई रिवाल्वर का भी पता लगाया जाएगा कि यह लाइसेंसी है या नहीं।