ट्रेनों के नंबर और समय में आज से होगा बदलाव:सहारनपुर से 5 साल बाद फिर पुराने नंबरों से होगी 17 पैसेंजर ट्रेनों की पहचान

ट्रेनों के नंबर और समय में आज से होगा बदलाव:सहारनपुर से 5 साल बाद फिर पुराने नंबरों से होगी 17 पैसेंजर ट्रेनों की पहचान

अंबाला रेलवे ने एक नई समय सारिणी जारी कर दी है। जिसमें ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव होगा। सहारनपुर से गुजरने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनों की पहचान पुराने नंबरों से होगी। दिल्ली, अंबाला, मेरठ, देहरादून और मुरादाबाद जाने वाली ये ट्रेनें है। नौचंदी एक्सप्रेस के समय में भी आधा घंटे का बदलाव किया गया है। नौचंदी एक्सप्रेस के समय में आधे घंटे का बदलाव किया है। कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेनों के आगे शून्य लगाकर चलाई गई। स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे दोबारा अपनी ट्रेनों के नंबरों में बदलाव कर रहा है। जो ट्रेन शून्य संख्या से पहचानी जाती थी, अब उन नंबरों को बुधवार से बदला जाएगा। व्यवस्था से संबंधित प्रक्रिया की कंप्यूटर सिस्टम में फीड कर दी गई है। ट्रेन नंबर 14242 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस अभी शाम 5:45 बजे चलती थी, जो अब शाम 5:15 बजे संचालित होगी। ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस दोपहर 12:40 के बजाए 12:45 बजे आएगी। 64511-12 सहारनपुर-हरिद्वार, सहारनपुर-नंगलडैम पैसेजर अब दराजपुर, तंदवाल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रुककर चलेगी। इन ट्रेनों का बदला गया नंबर अंबाला रेलवे ने एक नई समय सारिणी जारी कर दी है। जिसमें ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव होगा। सहारनपुर से गुजरने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनों की पहचान पुराने नंबरों से होगी। दिल्ली, अंबाला, मेरठ, देहरादून और मुरादाबाद जाने वाली ये ट्रेनें है। नौचंदी एक्सप्रेस के समय में भी आधा घंटे का बदलाव किया गया है। नौचंदी एक्सप्रेस के समय में आधे घंटे का बदलाव किया है। कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेनों के आगे शून्य लगाकर चलाई गई। स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे दोबारा अपनी ट्रेनों के नंबरों में बदलाव कर रहा है। जो ट्रेन शून्य संख्या से पहचानी जाती थी, अब उन नंबरों को बुधवार से बदला जाएगा। व्यवस्था से संबंधित प्रक्रिया की कंप्यूटर सिस्टम में फीड कर दी गई है। ट्रेन नंबर 14242 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस अभी शाम 5:45 बजे चलती थी, जो अब शाम 5:15 बजे संचालित होगी। ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस दोपहर 12:40 के बजाए 12:45 बजे आएगी। 64511-12 सहारनपुर-हरिद्वार, सहारनपुर-नंगलडैम पैसेजर अब दराजपुर, तंदवाल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रुककर चलेगी। इन ट्रेनों का बदला गया नंबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर