आज एक बार फिर मौसम विभाग ने पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से धूप न निकलने के कारण पूरे राज्य का दिन का तापमान अभी भी सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। लेकिन आने वाले दो दिन राहत भरे रहने वाले हैं। लेकिन 4 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा और राज्य में फिर से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में हालात सामान्य रहने वाले हैं और यहां मौसम की स्थिति सामान्य रहेगी। वहीं पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हालात सामान्य रहेंगे और मौसम विभाग ने अन्य किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की है। 4 जनवरी से एक्टिव हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी पड़ेगा। 4 जनवरी को पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 5-6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं। अगर यह पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ता है तो यह साल की पहली बारिश होगी। वहीं, दिसंबर महीने में पंजाब में सामान्य से 126 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। आमतौर पर दिसंबर महीने में 10.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 24.7 एमएम बारिश हो चुकी है। गेहूं की फसल के लिए बारिश अच्छी पंजाब में 34 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है। दिसंबर में हुई बारिश के बाद किसान काफी खुश हैं। किसानों का मानना है कि दिसंबर-जनवरी में होने वाली बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छी है। इससे गेहूं की फसल सूखेगी नहीं और अच्छी स्थिति में रहेगी। चंडीगढ़- पंजाब के शहरों का मौसम चंडीगढ़- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। अमृतसर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है। आज एक बार फिर मौसम विभाग ने पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से धूप न निकलने के कारण पूरे राज्य का दिन का तापमान अभी भी सामान्य से 1.8 डिग्री कम है। लेकिन आने वाले दो दिन राहत भरे रहने वाले हैं। लेकिन 4 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा और राज्य में फिर से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में हालात सामान्य रहने वाले हैं और यहां मौसम की स्थिति सामान्य रहेगी। वहीं पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हालात सामान्य रहेंगे और मौसम विभाग ने अन्य किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की है। 4 जनवरी से एक्टिव हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी पड़ेगा। 4 जनवरी को पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 5-6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं। अगर यह पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ता है तो यह साल की पहली बारिश होगी। वहीं, दिसंबर महीने में पंजाब में सामान्य से 126 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। आमतौर पर दिसंबर महीने में 10.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 24.7 एमएम बारिश हो चुकी है। गेहूं की फसल के लिए बारिश अच्छी पंजाब में 34 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है। दिसंबर में हुई बारिश के बाद किसान काफी खुश हैं। किसानों का मानना है कि दिसंबर-जनवरी में होने वाली बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छी है। इससे गेहूं की फसल सूखेगी नहीं और अच्छी स्थिति में रहेगी। चंडीगढ़- पंजाब के शहरों का मौसम चंडीगढ़- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। अमृतसर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीकेज मामला:नगर निगम-PSPCL-इंडस्ट्री और प्रदूषण विभाग सहित फैक्ट्री मालिक पर FIR, एसडीएम को सौंपी जांच
जालंधर में आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीकेज मामला:नगर निगम-PSPCL-इंडस्ट्री और प्रदूषण विभाग सहित फैक्ट्री मालिक पर FIR, एसडीएम को सौंपी जांच पंजाब के जालंधर में शनिवार (21 सितंबर) को बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने पर एक व्यक्ति की मौत के बाद देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में फैक्ट्री मालिक निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट, सहित नगर निगम अधिकारी, पंजाब फैक्ट्री विभाग के अधिकारी, पंजाब इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी, पावरकॉम (बिजली) और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को केस में नामजद किया गया है। हालांकि किसी भी अधिकारी का नाम केस में फिलहाल नहीं जोड़ा गया है। जांच के बाद उनके नाम जोड़े जाएंगे तो अधिकारी घटना के वक्त ड्यूटी पर थे। दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि जैन आइस फैक्ट्री में उक्त गैस लीक हुई थी। जिसमें शीतल सिंह निवासी उपकार नगर मोहल्ला (किशनपुरा) की मौत हो गई थी। केस में फैक्ट्री मालिक उक्त विभाग के अधिकारियों को इसलिए नामजद किया गया है। क्योंकि उन्होंने उक्त विभागों द्वारा फैक्ट्री को मंजूरी दी गई थी। केस में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 1 व्यक्ति की हुई थी मौत, 3 बेहोश हुए थे बता दें कि जैन आइस फैक्ट्री के अंदर गैस लीकेज होने के कारण दम घुटने से शीतल सिंह की मौत हो गई थी और एक महिला सहित 3 लोग बेहोश हो गए थी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह गैस लीकेज बंद की थी और रात करीब 11 बजे गैस खत्म की गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया था। घटना शनिवार को दोपहर 2 बजे हुई थी। शीतल ने 3 माह पहले ही उक्त फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी। अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त लीकेज एक पाइप फटने के कारण हुई थी। पुलिस कमिश्नर ने मौके की जांच के बाद तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। 15 दिनों में एसडीएम जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने मामले की जांच एसडीएम-1 को जांच सौंप दी थी। मामले की जांच करीब 15 दिनों तक चलेगी। जिसके बाद रिपोर्ट को डीसी को सौंपी जाएगी। फिर मामले में अधिकारियों के नाम भी शामिल किए जाएंगे। अमोनिया गैस का इस्तेमाल एयर कंडीशनर और फ्रिज में किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े रेफ्रिजरेटर में इस गैस का इस्तेमाल होता है।
पाक से रावी दरिया के रास्ते ट्यूबों में भरकर चार बार मंगवाई थी ड्रग्स
पाक से रावी दरिया के रास्ते ट्यूबों में भरकर चार बार मंगवाई थी ड्रग्स नवजोत और लवप्रीत करीब 8 महीने पहले फरवरी महीने के अंत से मामूली तस्करी के धंधे में संलिप्त हुए थे। तीन महीने पहले दोनों तुर्की में रह रहे ड्रग सिंडीकेट नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के संपर्क में आए। अवैध ड्रग फैक्टरी से बरामद हेरोइन और ड्रग्स रावी दरिया के जरिए गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे के रास्ते मंगवाई गई थी। ट्यूबों में भरकर इस खेप को चार बार मंगवाया गया था। नवजोत ने दो महीने पहले एक नई कार खरीदी थी। उसी में खेप बाबा बकाला से किराये के मकान में लेकर आता था। दोनों तस्कर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। यह आधी रात के समय रावी दरिया से खेप को बरामद कर गांवों के अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल कर बाबा बकाला पहुंचते थे। नवजोत ने घरवालों से अपनी तस्करी के धंधे को छिपाने के लिए 8 महीने पहले किराया का मकान लिया था। 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। कपूरथला का लवप्रीत नवजोत के बुलाने पर अपने घर से बाबा बकाला आता था। फिर खेप लाने के बाद मकान में रखते थे। यह दोनों कुछ मात्रा में मिलावटी हेरोइन सप्लाई भी कर चुके थे। नवजोत ने कार ड्रग मनी से ही खरीदी थी। लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा जांच में पता चला कि पकड़ा गया 27 वर्षीय तस्कर लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा है। वह विदेश जाने को पैसे जुटाने के लिए तस्करी के धंधे में लिप्त हुआ। लवप्रीत गरीब परिवार से है। भुल्लर ने पैसों का लालच और विदेश बुलाने का झांसा देकर तस्करी के धंधे में जोड़ा। लवप्रीत पर पिछले वर्ष हिमाचल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया था। इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। अमृतसर की कोर्ट में आरोपियों को पेश करने के बाद ले जाती पुलिस। हेरोइन में मिलावट कर चार गुना बना पंजाब-दिल्ली में सप्लाई करनी थी काउंटर इंटेलिजेंस को यह सफलता पिछले 45 दिन के लगातार प्रयास के बाद मिली। सीआई की टेक्निकल टीम के 16 से अधिक एक्सपर्ट इस ऑपरेशन में लगे थे। कुछ सुरागों के आधार पर टीम आगे बढ़ी। इस दौरान दो फोन नंबर्स को इंटरसेप्टर कर जांच की गई तो खेप का पता चला। टेक्निकल टीम के 16 मेंबर 45 दिन तक सुराग जुटाते रहे भास्कर एक्सक्लूसिव }तीन महीने पहले तुर्की में बैठे भुल्लर के संपर्क में आए अमृतसर/बाबा बकाला साहिब | काउंटर इंटेलिजेंस ने बाबा बकाला से 105 किलो हेरोइन और 6 हथियारों के साथ पकड़े गए दो ड्रग तस्करों से 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलो डीएमआर और एक कार भी बरामद की है। रविवार को पुलिस ने कांग्रेसी वर्कर नवजोत सिंह (30) निवासी बाबा बकाला (अमृतसर) और उसके साथी लवप्रीत सिंह निवासी काला संघिया कपूरथला अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया। आरोपियों ने हेरोइन में कैफीन और डीएमआर की मिलावट कर इसे चार गुना बनाना था और इसकी पंजाब, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में सप्लाई करनी थी।
सैन्य कॉलेज में प्रवेश की गाइडलाइन जारी, एक दिसंबर को होगी परीक्षा
सैन्य कॉलेज में प्रवेश की गाइडलाइन जारी, एक दिसंबर को होगी परीक्षा जालंधर| राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के जुलाई 2025 के सत्र में कक्षा 8वीं में प्रवेश की गाइडलाइन जारी की है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में प्रवेश के लिए परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए छात्र-छात्राएं दोनों आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। कॉलेज में प्रवेश 8वीं कक्षा से ही होता है। प्रवेश के लिए परीक्षा चुनिंदा शहरों में होगी। इसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से सातवीं कक्षा पास अथवा अध्ययनरत होना चाहिए। इस परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2012 से पहले और 1 जनवरी 2014 के बाद का नहीं होना चाहिए। प्रवेश के समय विद्यार्थी को 1 जुलाई 2025 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा पास किया होना जरूरी है।इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 555 रुपये का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। वहीं लिखित प्रवेश परीक्षा 450 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार होगा। इंटरव्यू की तारीख बाद में तय होगी। परीक्षा लिखित और मौखिक होगी। लिखित परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान के पेपर होंगे। यह पेपर 1 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। मौखिक परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा।