बठिंडा ​​​​​​​में कोहरे से बस-तेल टैंकर की टक्कर:20 से 25 यात्री गंभीर घायल; यू-टर्न लेने रॉन्ग साइड में जा रहा था टैंकर

बठिंडा ​​​​​​​में कोहरे से बस-तेल टैंकर की टक्कर:20 से 25 यात्री गंभीर घायल; यू-टर्न लेने रॉन्ग साइड में जा रहा था टैंकर

बठिंडा में कोहरे के कारण निजी बस और तेल टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में 20 से 25 यात्री गंभीर घायल हैं। बस सवारियां लेकर रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। इसी दौरान यू-टर्न लेने रॉन्ग साइड में आए टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसा आज सुबह करीब 9 बजे बठिंडा डबवाली रोड स्थित गुरुसर शेनेवाला के पास हुआ है। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं रोड़ पर कुछ समय के लिए जाम लगा रहा।हादसे में घायल यात्रियों को बठिंडा सरकारी अस्पताल और एम्स अस्पताल लाया गया। यात्री सुखदेव सिंह ने कहा कि प्राइवेट बस से अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान गल साइड में आर रहे तेल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे कई यात्री गंभीर घायल हो गई। घटना के बाद एम्बुलेंस लेकर मौके पर सहारा जन सेवा कार्यकर्ता संदीप गिल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच रही पुलिस बठिंडा डीएसपी हिना गुप्ता ने कहा एक्सीडेंट दौरान जख्मी यात्रियों को एम्स अस्पताल और सरकारी सिविल अस्पताल दाखिल कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही। बठिंडा में कोहरे के कारण निजी बस और तेल टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में 20 से 25 यात्री गंभीर घायल हैं। बस सवारियां लेकर रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। इसी दौरान यू-टर्न लेने रॉन्ग साइड में आए टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसा आज सुबह करीब 9 बजे बठिंडा डबवाली रोड स्थित गुरुसर शेनेवाला के पास हुआ है। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं रोड़ पर कुछ समय के लिए जाम लगा रहा।हादसे में घायल यात्रियों को बठिंडा सरकारी अस्पताल और एम्स अस्पताल लाया गया। यात्री सुखदेव सिंह ने कहा कि प्राइवेट बस से अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान गल साइड में आर रहे तेल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे कई यात्री गंभीर घायल हो गई। घटना के बाद एम्बुलेंस लेकर मौके पर सहारा जन सेवा कार्यकर्ता संदीप गिल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच रही पुलिस बठिंडा डीएसपी हिना गुप्ता ने कहा एक्सीडेंट दौरान जख्मी यात्रियों को एम्स अस्पताल और सरकारी सिविल अस्पताल दाखिल कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।   पंजाब | दैनिक भास्कर