पंजाब में रोड नेटवर्क के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) को राज्य में 15 प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए 103 किलोमीटर जमीन की जरूरत है। इतना ही नहीं किसानों के विरोध के चलते अमृतसर कटरा एक्सप्रेस-वे तीन छोटे हिस्सों का काम भी रुका हुआ है। इसके लिए NHAI की तरफ से पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही यह प्रोजेक्ट पूरे होंगे। 1344 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्टों पर चल रहा काम राज्य में मौजूदा समय में 1,344 किलोमीटर लंबे 37 प्रोजेक्टों का काम चल रहा है। इनमें से कई प्रोजेक्ट जमीन की कमी और किसानों के विरोध के चलते रुके हुए हैं। हालांकि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी साफ कर चुके हैं कि जो राज्य सरकार हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाएगी। ऐसे राज्यों से प्रोजेक्ट वापस ले लिए जाएंगे। इसके बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने तत्कालीन मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और डीजीपी अनुराग वर्मा को किसानों बातचीत के लिए कहा था। इसके बाद प्रशासन ने किसानों से बातचीत कर 94 फीसदी जमीन NHAI को मुहैया कराई थी। इन प्रोजेक्टों के लिए जमीन की जरूरत NHAI को अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन की जरूरत है। उनमें दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे, ब्यास डेरा बाबा नानक, अमृतसर, अबोहर, फाजिल्का, अमृतसर बाइपास, मोगा, बाजखाना, अमृतसर बठिंडा, दक्षिणी लुधियाना बाइपास, लुधियाना बठिंडा, लुधियाना रोपड़ मार्ग के लिए जमीन की जरूरत है। हालांकि सीएम भगवंत मान का कहना है कि पंजाब में अन्य जगह की अपेक्षा जमीन काफी उपजाऊ है। ऐसे में पंजाब की जमीन का अन्य राज्य की जमीन से तुलना न की जाए। साथ ही जमीन के उचित रेट दिए जाए। पंजाब में रोड नेटवर्क के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) को राज्य में 15 प्रोजेक्ट को पूरा करने लिए 103 किलोमीटर जमीन की जरूरत है। इतना ही नहीं किसानों के विरोध के चलते अमृतसर कटरा एक्सप्रेस-वे तीन छोटे हिस्सों का काम भी रुका हुआ है। इसके लिए NHAI की तरफ से पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही यह प्रोजेक्ट पूरे होंगे। 1344 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्टों पर चल रहा काम राज्य में मौजूदा समय में 1,344 किलोमीटर लंबे 37 प्रोजेक्टों का काम चल रहा है। इनमें से कई प्रोजेक्ट जमीन की कमी और किसानों के विरोध के चलते रुके हुए हैं। हालांकि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी साफ कर चुके हैं कि जो राज्य सरकार हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाएगी। ऐसे राज्यों से प्रोजेक्ट वापस ले लिए जाएंगे। इसके बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने तत्कालीन मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और डीजीपी अनुराग वर्मा को किसानों बातचीत के लिए कहा था। इसके बाद प्रशासन ने किसानों से बातचीत कर 94 फीसदी जमीन NHAI को मुहैया कराई थी। इन प्रोजेक्टों के लिए जमीन की जरूरत NHAI को अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन की जरूरत है। उनमें दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे, ब्यास डेरा बाबा नानक, अमृतसर, अबोहर, फाजिल्का, अमृतसर बाइपास, मोगा, बाजखाना, अमृतसर बठिंडा, दक्षिणी लुधियाना बाइपास, लुधियाना बठिंडा, लुधियाना रोपड़ मार्ग के लिए जमीन की जरूरत है। हालांकि सीएम भगवंत मान का कहना है कि पंजाब में अन्य जगह की अपेक्षा जमीन काफी उपजाऊ है। ऐसे में पंजाब की जमीन का अन्य राज्य की जमीन से तुलना न की जाए। साथ ही जमीन के उचित रेट दिए जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब से 12 सांसदों ने ली शपथ:अमृतपाल सिंह नहीं पहुंच पाएंगे; NSA के चलते लेनी होगी स्पेशल बेल
पंजाब से 12 सांसदों ने ली शपथ:अमृतपाल सिंह नहीं पहुंच पाएंगे; NSA के चलते लेनी होगी स्पेशल बेल 18वीं लोकसभा के लिए आज पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने शपथ ली। खडूर साहिब से जीते अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में होने के कारण आज शपथ नहीं ले पाएंगे। पंजाब के सभी 13 सांसदों को सांसद कार्यालय की ओर से आज दोपहर का समय दिया गया था। शुरुआत में सबसे पहले गुरदासपुर से जीते सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शपथ ली। जिसके बाद अमृतसर के गुरजीत सिंह औजला ने शपथ ली। गुरजीत औजला ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली। अंत में उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय संविधान का नारा भी लगाया। अमृतपाल सिंह का नाम लिया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं थे। उसके बाद जालंधर से चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, श्री आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग, पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, डॉ. अमर सिंह, फरीदकोट से सर्बजीत सिंह खालसा, शेर सिंह घुबाया, हरसिमरत कौर बादल, गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. धर्मवीर सिंह गांधी ने शपथ ली। सदन में लिया गया अमृपाल का नाम गुरजीत औजला के शपथ लेने के बाद अमृपाल सिंह का नाम लिया गया। लेकिन जेल में होने के कारण वे सांसद में उपस्थित नहीं थे। जिसके चलते उन्हें आज शपथ नहीं दिलाई गई। इसके बाद जालंधर के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को शपथ दिलाई गई। जाने पंजाब के सांसदों को, जिन्होंने ली आज शपथ
फाजिल्का में होमगार्ड के जवान को पीटा:कपड़े धोने वाले थापे व लोहे की पाईप से हमला, जमीन को लेकर विवाद
फाजिल्का में होमगार्ड के जवान को पीटा:कपड़े धोने वाले थापे व लोहे की पाईप से हमला, जमीन को लेकर विवाद फाजिल्का में पंजाब होमगार्ड का एक जवान जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ है l जिसके साथ कपड़े धोने वाले थापे और लोहे की पाईप से मारपीट करने के आरोप लगे हैं l मामला जायदाद को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है l सरकारी अस्पताल में भर्ती महिंदर सिंह ने बताया कि वह पंजाब होमगार्ड का जवान है l और फाजिल्का के गांव फतेहगढ़ का रहने वाला है l जिसका घर पर जगह को लेकर झगड़ा हुआ है l जिसमे उसके द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि उसके भाई व भतीजों से इस झगड़े के दौरान लोहे की पाइप व कपड़े धोने वाले थापे से उसकी जमकर पिटाई की गई है l काफी मारपीट की गई है l जिसके बाद उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर उसके द्वारा इंसाफ की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले में अपने ही भाई, भतीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद फाजिल्का में आज छाबड़ा बिरादरी सभा के लोग एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन का धन्यवाद कर उन्हे सम्मानित करने के लिए पहुंचे l इस मौके पर पहुंचे छाबड़ा बिरादरी सभा के अध्यक्ष शिव कुमार छाबड़ा ने बताया कि बीते दिन फाजिल्का के गांव घुबाया के छाबड़ा राइस मिल से लाखों रुपयों के चावल के बैग चोरी कर लिए गए l दीवार तोड़कर चोर गाड़ी में चावल के बैग भर फरार हो गए l चैलेंज बना ये केस पुलिस ने आखिर सुलझा लिया और इस मामले में न सिर्फ चोरी हुए चावल के बैग बरामद किए बल्कि करीब 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया l पुलिस की इस कामयाबी देखते हुए अब छाबड़ा बिरादरी सभा के लोगों ने फाजिल्का के एसएसपी दफ्तर पहुंच एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन को सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया l साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता के मद्देनजर ही लोकसभा चुनावों के दौरान भी फाजिल्का में कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नही हुई और अमन अमान शांति से चुनाव संपन्न हुए l उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जिले में हो तो लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं l