<p style=”text-align: justify;”><strong>Smoke Rose In Dibrugarh Rajdhani Express:</strong> किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के ब्रेक बाइंडिंग से अचाानक धुआं उठने लगा. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन में ये धुआं बी6 कोच के ब्रेक के पास से उठा था. घटना के समय ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था. सूचना के बाद रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिससे बड़ा हादसा टल गया. प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की बात सामने आई है, जिससे धुआं निकलने लगा. इसके बाद रेलवे के इंजिनियर मौके पर पहुंचे और खराबी को ठीक किया गया. कुछ ही देर में सब कुछ ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन रवाना होने के बाद यात्री और रेल अधिकारियों ने राहत का सांस ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना के वक्त कोच बी-6 में करीब 70 यात्री बैठे थे. सभी सुरक्षित हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-patna-left-supporter-student-organizations-march-for-demanding-of-bpsc-70th-re-exam-congress-mlas-were-present-ann-2855409″>BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठनों का पटना में मार्च, वामदल-कांग्रेस विधायक रहे मौजूद, RJD ने बनाई दूरी </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Smoke Rose In Dibrugarh Rajdhani Express:</strong> किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के ब्रेक बाइंडिंग से अचाानक धुआं उठने लगा. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन में ये धुआं बी6 कोच के ब्रेक के पास से उठा था. घटना के समय ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था. सूचना के बाद रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिससे बड़ा हादसा टल गया. प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की बात सामने आई है, जिससे धुआं निकलने लगा. इसके बाद रेलवे के इंजिनियर मौके पर पहुंचे और खराबी को ठीक किया गया. कुछ ही देर में सब कुछ ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन रवाना होने के बाद यात्री और रेल अधिकारियों ने राहत का सांस ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना के वक्त कोच बी-6 में करीब 70 यात्री बैठे थे. सभी सुरक्षित हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-patna-left-supporter-student-organizations-march-for-demanding-of-bpsc-70th-re-exam-congress-mlas-were-present-ann-2855409″>BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठनों का पटना में मार्च, वामदल-कांग्रेस विधायक रहे मौजूद, RJD ने बनाई दूरी </a></strong></p> बिहार जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान