तरनतारन में कैदी के पास राइफल छोड़ घूमने निकले वार्डन:नशे में साथियों संग मनाया जश्न; अस्पताल में भर्ती था इंटरनेशनल तस्कर, वीडियो वायरल

तरनतारन में कैदी के पास राइफल छोड़ घूमने निकले वार्डन:नशे में साथियों संग मनाया जश्न; अस्पताल में भर्ती था इंटरनेशनल तस्कर, वीडियो वायरल

तरनतारन का केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल भर्ती इंटरनेशनल तस्कर के पास जेल के तीन वार्डन लोडेड राइफल छोड़ कर घूमने निकल गई। इसके बाद उसने आपने साथियों संग मिलकर शराब पी और वीडियो मनाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन वार्डन समेत 5 को गिरफ्तार किया है। लेकिन कोई भी अधिकारी इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं है। मामला 31 दिसंबर की रात का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव राजपुरचिब निवासी इंटरनेशनल तस्कर करनदीप सिंह के नाम से हुई। सिविल अस्पताल के उसकी निगरानी के लिए जेल के तीन वार्डन अपनी राइफल कमरे में छोड़कर बारह चले गए। हालांकि इसके बाद जेल के तीन वार्डन, तस्कर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद तरनतारन एसएसपी से लेकर कोई भी अधिकारी इस घटना के बारे बोलने को तैयार नहीं है। ये है पूरा मामला जानकारी अनुसार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाने के तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा तस्कर कारणदीप सिंह अपने साथियों के साथ तरनतारन की गोइंदवाल जेल में बंद था । इसके खिलाफ तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे कई केस दर्ज है। सरहद पार से खेत उठाने के दौरान बीएसएफ पर गोली चलाने के मामले में भी करनदीप सिंह नामजद है। ऐसा शातिर इंटरनेशनल तस्कर जेल से एक साजिश के तहत सिविल अस्पताल तरन तारन में 28 दिसंबर को दाखिल हुआ था। जहां अस्पताल के एक प्राइवेट कमरे में उसे दाखिल किया गया। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे साथी उसकी निगरानी के लिए जेल के वार्डन अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह और अमित शर्मा को तैनात किया गया। कारणदीप सिंह को मिलने के लिए अक्सर अस्पताल में उसके साथी आया करते थे और नए साल का जश्न मनाने के लिए उसके तीन साथी जश्नप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह और तेजिंदर सिंह पहुंचे। कमरे में दारू, हुक्के से लेकर एनर्जी ड्रिंक और खाने-पीने का प्रबंध किया गया। जिसके बाद जश्न शुरू हुआ। खाने पीने के बाद उक्त तीनों जेल वार्डन अपनी लोडेड राइफल कमरे में छोड़कर सैर करने निकल गए। उनके जाने के बाद करण दीप और उसके साथी राइफल के साथ वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लोडेड राइफल के साथ वीडियो भी शेयर की। तीन वार्डन समेत पांच की गिरफ्तार अस्पताल से किसी ने सूचना इसकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोडेड राइफल समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । कारण दीप सिंह को वापस जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी तक तीन वार्डन सहित पांच की गिरफ्तारी हुई है। तरनतारन का केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल भर्ती इंटरनेशनल तस्कर के पास जेल के तीन वार्डन लोडेड राइफल छोड़ कर घूमने निकल गई। इसके बाद उसने आपने साथियों संग मिलकर शराब पी और वीडियो मनाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन वार्डन समेत 5 को गिरफ्तार किया है। लेकिन कोई भी अधिकारी इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं है। मामला 31 दिसंबर की रात का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव राजपुरचिब निवासी इंटरनेशनल तस्कर करनदीप सिंह के नाम से हुई। सिविल अस्पताल के उसकी निगरानी के लिए जेल के तीन वार्डन अपनी राइफल कमरे में छोड़कर बारह चले गए। हालांकि इसके बाद जेल के तीन वार्डन, तस्कर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद तरनतारन एसएसपी से लेकर कोई भी अधिकारी इस घटना के बारे बोलने को तैयार नहीं है। ये है पूरा मामला जानकारी अनुसार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाने के तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा तस्कर कारणदीप सिंह अपने साथियों के साथ तरनतारन की गोइंदवाल जेल में बंद था । इसके खिलाफ तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे कई केस दर्ज है। सरहद पार से खेत उठाने के दौरान बीएसएफ पर गोली चलाने के मामले में भी करनदीप सिंह नामजद है। ऐसा शातिर इंटरनेशनल तस्कर जेल से एक साजिश के तहत सिविल अस्पताल तरन तारन में 28 दिसंबर को दाखिल हुआ था। जहां अस्पताल के एक प्राइवेट कमरे में उसे दाखिल किया गया। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे साथी उसकी निगरानी के लिए जेल के वार्डन अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह और अमित शर्मा को तैनात किया गया। कारणदीप सिंह को मिलने के लिए अक्सर अस्पताल में उसके साथी आया करते थे और नए साल का जश्न मनाने के लिए उसके तीन साथी जश्नप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह और तेजिंदर सिंह पहुंचे। कमरे में दारू, हुक्के से लेकर एनर्जी ड्रिंक और खाने-पीने का प्रबंध किया गया। जिसके बाद जश्न शुरू हुआ। खाने पीने के बाद उक्त तीनों जेल वार्डन अपनी लोडेड राइफल कमरे में छोड़कर सैर करने निकल गए। उनके जाने के बाद करण दीप और उसके साथी राइफल के साथ वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लोडेड राइफल के साथ वीडियो भी शेयर की। तीन वार्डन समेत पांच की गिरफ्तार अस्पताल से किसी ने सूचना इसकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोडेड राइफल समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । कारण दीप सिंह को वापस जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी तक तीन वार्डन सहित पांच की गिरफ्तारी हुई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर