भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम हुई गैंगवार का मामला चिट्टे से जुड़ा निकल रहा है। हालांकि थाना जीआरपी की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, मगर पुलिस गैंग को ट्रेस नहीं कर पाई है। पुलिस सुराग लगाने के लिए एरिया में घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उधर, एसएचओ परविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द मामला ट्रेस कर लेगी। एरिया से जुड़े लोग फायरिंग के बाद दहशत में हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एरिया से जुड़े युवकों ने ही यह गैंग बनाया है। गैंग हर बुरा काम एक साथ करता था, मगर अब दरार आ चुकी है। चिट्टे में मोटी कमाई के कारण ही गैंग में पंगा खड़ा हुआ है। गैंग के तार अमेरिका में बैठे एरिया के एक गुंडे से जुड़े हुए हैं। जब यह गुंडा एरिया में रहता था तो उसके हाथ से एक कत्ल हो गया था। राजीनामा के जरिये कत्ल केस से बरी हो गया था। फिर सेटिंग करके वह अमेरिका निकल गया था। उसके सीधे तार खत्री गैंगस्टर से जुड़े थे। अमेरिका से फायरिंग करने वाली गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इसलिए फायरिंग करने वाली गैंग का एरिया में चिट्टे का नेटवर्क बड़े आराम से चल रहा है। एरिया के लोग परेशान हैं, क्योंकि पुलिस में इनपुट शेयर किए थे, मगर कोई एक्शन नहीं हुआ था। अब लोग और डरे हुए हैं। बता दें कि न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम 5:58 मिनट पर फायरिंग के बाद सनसनी फैल गई थी। लोग डर के कारण घरों में छुप गए थे। फायरिंग करने वाली गैंग मारुति कार में आई थी। कार पीछे खड़ी की गई थी। यह गैंग वेपन लेकर पूरी तैयारी से हुई थी, मगर दूसरी गैंग केवल तलवारें लेकर। फायरिंग के बाद दूसरी गैंग जान बचा कर दौड़ गई थी। भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम हुई गैंगवार का मामला चिट्टे से जुड़ा निकल रहा है। हालांकि थाना जीआरपी की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, मगर पुलिस गैंग को ट्रेस नहीं कर पाई है। पुलिस सुराग लगाने के लिए एरिया में घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उधर, एसएचओ परविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द मामला ट्रेस कर लेगी। एरिया से जुड़े लोग फायरिंग के बाद दहशत में हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एरिया से जुड़े युवकों ने ही यह गैंग बनाया है। गैंग हर बुरा काम एक साथ करता था, मगर अब दरार आ चुकी है। चिट्टे में मोटी कमाई के कारण ही गैंग में पंगा खड़ा हुआ है। गैंग के तार अमेरिका में बैठे एरिया के एक गुंडे से जुड़े हुए हैं। जब यह गुंडा एरिया में रहता था तो उसके हाथ से एक कत्ल हो गया था। राजीनामा के जरिये कत्ल केस से बरी हो गया था। फिर सेटिंग करके वह अमेरिका निकल गया था। उसके सीधे तार खत्री गैंगस्टर से जुड़े थे। अमेरिका से फायरिंग करने वाली गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इसलिए फायरिंग करने वाली गैंग का एरिया में चिट्टे का नेटवर्क बड़े आराम से चल रहा है। एरिया के लोग परेशान हैं, क्योंकि पुलिस में इनपुट शेयर किए थे, मगर कोई एक्शन नहीं हुआ था। अब लोग और डरे हुए हैं। बता दें कि न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम 5:58 मिनट पर फायरिंग के बाद सनसनी फैल गई थी। लोग डर के कारण घरों में छुप गए थे। फायरिंग करने वाली गैंग मारुति कार में आई थी। कार पीछे खड़ी की गई थी। यह गैंग वेपन लेकर पूरी तैयारी से हुई थी, मगर दूसरी गैंग केवल तलवारें लेकर। फायरिंग के बाद दूसरी गैंग जान बचा कर दौड़ गई थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
SC कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होगा SKM:संयुक्त किसान मोर्च ने पहले फैसले को बदला, 3 को पंचकूला में होगी बैठक
SC कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होगा SKM:संयुक्त किसान मोर्च ने पहले फैसले को बदला, 3 को पंचकूला में होगी बैठक शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की तीन जनवरी को होने वाली मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) के नेता शामिल नहीं होंगे। उनकी तरफ से शंभू और खनौरी मोर्चे में कोई भूमिका न होने के चलते यह फैसला लिया गया है। हालांकि पहले दावा किया गया था कि संयुक्त किसान मोर्चे के नेता मीटिंग में शामिल होंगे। मीडिया से बातचीत हरिंदर सिंह लखोवाल ने बताया कि जो पत्र आया है, उसमें रास्तों को खोलने के बारे में किसानों को मनाने जैसे मुद्दे हैं। जबकि यह बात भी गलत है, कि रास्ते किसानों ने रोक रखे हैं, रास्ते तो सरकार ने बंद कर रखे हैं। जबकि किसानों की मांगों को लेकर कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में हमने मीटिंग में नहीं जाने का फैसला लिया है। किसानों के इस फैसले पर उठ रहे थे सवाल करीब 4 दिन पहले यह बात सामने आई थी कि हाई पावर कमेटी ने पंचकूला के रेस्ट हाउस में तीन जनवरी मीटिंग बुलाई है। जैसे यह न्योता आया था, उसके बाद संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं का बयान आया था कि वह इस मीटिंग में शामिल होंगे। साथ ही किसानों से जुड़े सारे तथ्य कमेटी के सामने रखे जाएंगे। हालांकि सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हाे गई थी कि यह एसकेएम आंदोलन में शामिल नहीं है। ऐसे में मीटिंग में क्यों जा रहा है। जबकि एसकेएम के नेता भी इस चीज से सहमत नहीं थे। ऐसे में किसान नेताओं ने पीछे हटने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा था सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश होना चाहिए। यह कमेटी अहम है। दूसरी तरफ एसकेएम गैर राजनीतिक पहले साफ कर चुके है कि मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। कमेटी सुप्रीम कोर्ट में सौंप चुकी है अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अगुआई में गठित की गई है। कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी मांगा गया था। लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी के प्रयास को सराहा था।
मोगा-लुधियाना रोड पर अज्ञात वाहन से गनमैन की टक्कर, मौत:बहन से मिलकर लौट रहा था; 1 दिन पहले कांग्रेस नेता की सुरक्षा में तैनाती
मोगा-लुधियाना रोड पर अज्ञात वाहन से गनमैन की टक्कर, मौत:बहन से मिलकर लौट रहा था; 1 दिन पहले कांग्रेस नेता की सुरक्षा में तैनाती पंजाब के केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी और यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान राजीव राजा के गनमैन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक गनमैन हादसे से एक दिन पहले राजा के साथ ड्यूटी पर तैनात था। उसे जगराओं पुलिस लाइन से तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि मोगा-लुधियाना जीटी रोड पर देर रात गांव नथुवाला के कोठे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक पुलिस कर्मी की पहचान हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है। उसे किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इस संबंध में राजीव राजा ने कहा कि वह आज बाहर गए हुए हैं। एक दिन पहले ही उन्हें गनमैन मिला था। अभी तक वह उससे ठीक से मिले भी नहीं थे। यह खबर बेहद दुखद है। मृतक की बहन की शिकायत पर FIR गांव रामूवाला नवां निवासी मृतक की बहन कमलप्रीत कौर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि कमलप्रीत कौर ने शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि भाई हरमनदीप सिंह पंजाब पुलिस में नौकरी करता था और वह केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजीव राजा के पास गनमैन के तौर पर तैनात था। स्कूटी पर बहन से मिलकर लौट रहा था मृतक गनमैन अपनी बहन से मिलने के लिए स्कूटी पर गांव रामूवाला गया था। मृतक की बहन ने बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी पर वापस आ रहा था तो रास्ते में एक अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके भाई की मौत हो गई। पुलिसकर्मी बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लुधियाना में बच्चों को नहर में कूदते देख रुके विधायक:कान पकड़कर मंगवाई माफी, बोले- जान जोखिम में डालते हैं बच्चे
लुधियाना में बच्चों को नहर में कूदते देख रुके विधायक:कान पकड़कर मंगवाई माफी, बोले- जान जोखिम में डालते हैं बच्चे बढती गर्मी के बीच राहत पाने के लिए अक्सर बच्चे नहरों व नदियों में कूद पड़ते हैं लेकिन वह ये नहीं जानते की इस चक्कर में वह अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। लुधियाना में पिछले दिनों में छह लोग पानी के तेज बहाव के कारण डूब गए थे। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने जब छोटे बच्चों को नहर के बीच तैरते देखा तो उन्होंने बच्चों को नहर से बाहर निकाला ओर फिर उनसे कान पकड़कर माफी मंगवाई। बच्चों को तैरता देख आप विधायक ने रूकवाया काफ़िला AAP विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू जब गिल नहर के रास्ते से होकर गुजर रहे थे तो रास्ते में गिल नहर में छोटे बच्चे तैर रहे थे। AAP विधायक ने उन्हें देख तुरंत गाडी रूकवाई ओर फिर बच्चों को बाहर निकाला। पहले समझाया फिर माफी मंगवाई AAP विधायक ने नहर में नहा रहे बच्चों को पहले प्यार से समझाया फिर कान पकड़कर उनसे माफी मंगवाई और कहा कि आगे से ऐसे नहर में नहाते देखा तो पर्चा दर्ज किया जाएगा। विधायक सिद्धू ने कहा कि गर्मी के कारण इस तरह नहर में कूदना बेहद गलत है। इससे जान भी जा सकती है। बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी अपने बच्चों को समझाना चाहिए, और देखना चाहिए की उनके बच्चे घर से बाहर कहां है क्या कर रहे हैं? पिछले दिनों डूबने से 6 लोगों की हो चुकी मौत गर्मी से राहत पाने के लिए पिछले दिनों ही लुधियाना में दो हादसों में छह लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। पानी के तेज बहाव के कारण युवक बह गए और बाद में उनके शव बरामद किए गए थे। जिसके बाद लुधियाना की डीसी साक्षी साहनी ने नहरों व नदियों में नहाने पर पाबंदी लगा दी थी। पुलिस को रोजाना गश्त करने के निर्देश डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि नहरों और नदियों में नहाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को भी हिदायत दी गई हैं कि नहरों और नदियों पर दिन-रात गश्त बढ़ाई जाए ताकि नहरों में नहाते व तैरते समय होने वाले हादसों को रोका जा सके।