पुडा कॉम्प्लेक्स के हालात खराब, गंदगी, फुटपाथ और पार्किंग स्लॉट पर कब्जे

भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी में सबसे बड़े व्यापारिक हब यानी लाडोवाली रोड के पुडा कॉम्पलेक्स की देखभाल में कमियों से हालात खराब हो गए हैं। यहां पर शॉप-कम-ऑफिस में संचालित तमाम सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों के लोग गंदगी, खराब लाइटों, पार्किंग के लिए वाहनों को जगह न मिलने से परेशान हैं। नगर निगम की जिम्मेदारी सफाई करने की है। डीसी कॉम्प्लेक्स का कूड़ा कर्कट तो उठाया जा रहा है, लेकिन पुडा कॉम्प्लेक्स में हफ्तों से सफाई नहीं हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन से लेकर लाडोवाली रोड तक आम जनता के वाहन सड़कों के किनारे खड़े थे जबकि कॉम्पलेक्स की पार्किंग में कबाड़ियों, वाहन रिपेयर करने वालों ने पक्का कब्जा कर रखा है। चार जगहों पर गंदगी के बड़े ढेर देखने को मिले। खाली प्लॉट भी गंदगी से भर चुके हैं लेकिन सफाई नहीं की जा रही है। धुंध का सीजन है और कई जगह पर लाइटें भी बंद पड़ी हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी में सबसे बड़े व्यापारिक हब यानी लाडोवाली रोड के पुडा कॉम्पलेक्स की देखभाल में कमियों से हालात खराब हो गए हैं। यहां पर शॉप-कम-ऑफिस में संचालित तमाम सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों के लोग गंदगी, खराब लाइटों, पार्किंग के लिए वाहनों को जगह न मिलने से परेशान हैं। नगर निगम की जिम्मेदारी सफाई करने की है। डीसी कॉम्प्लेक्स का कूड़ा कर्कट तो उठाया जा रहा है, लेकिन पुडा कॉम्प्लेक्स में हफ्तों से सफाई नहीं हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन से लेकर लाडोवाली रोड तक आम जनता के वाहन सड़कों के किनारे खड़े थे जबकि कॉम्पलेक्स की पार्किंग में कबाड़ियों, वाहन रिपेयर करने वालों ने पक्का कब्जा कर रखा है। चार जगहों पर गंदगी के बड़े ढेर देखने को मिले। खाली प्लॉट भी गंदगी से भर चुके हैं लेकिन सफाई नहीं की जा रही है। धुंध का सीजन है और कई जगह पर लाइटें भी बंद पड़ी हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर