चिट्टे की लड़ाई को लेकर हुई थी फायरिंग, खत्री गैंग से जुड़े हैं तार

भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम हुई गैंगवार का मामला चिट्टे से जुड़ा निकल रहा है। हालांकि थाना जीआरपी की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, मगर पुलिस गैंग को ट्रेस नहीं कर पाई है। पुलिस सुराग लगाने के लिए एरिया में घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उधर, एसएचओ परविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द मामला ट्रेस कर लेगी। एरिया से जुड़े लोग फायरिंग के बाद दहशत में हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एरिया से जुड़े युवकों ने ही यह गैंग बनाया है। गैंग हर बुरा काम एक साथ करता था, मगर अब दरार आ चुकी है। चिट्टे में मोटी कमाई के कारण ही गैंग में पंगा खड़ा हुआ है। गैंग के तार अमेरिका में बैठे एरिया के एक गुंडे से जुड़े हुए हैं। जब यह गुंडा एरिया में रहता था तो उसके हाथ से एक कत्ल हो गया था। राजीनामा के जरिये कत्ल केस से बरी हो गया था। फिर सेटिंग करके वह अमेरिका निकल गया था। उसके सीधे तार खत्री गैंगस्टर से जुड़े थे। अमेरिका से फायरिंग करने वाली गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इसलिए फायरिंग करने वाली गैंग का एरिया में चिट्टे का नेटवर्क बड़े आराम से चल रहा है। एरिया के लोग परेशान हैं, क्योंकि पुलिस में इनपुट शेयर किए थे, मगर कोई एक्शन नहीं हुआ था। अब लोग और डरे हुए हैं। बता दें कि न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम 5:58 मिनट पर फायरिंग के बाद सनसनी फैल गई थी। लोग डर के कारण घरों में छुप गए थे। फायरिंग करने वाली गैंग मारुति कार में आई थी। कार पीछे खड़ी की गई थी। यह गैंग वेपन लेकर पूरी तैयारी से हुई थी, मगर दूसरी गैंग केवल तलवारें लेकर। फायरिंग के बाद दूसरी गैंग जान बचा कर दौड़ गई थी। भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम हुई गैंगवार का मामला चिट्टे से जुड़ा निकल रहा है। हालांकि थाना जीआरपी की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, मगर पुलिस गैंग को ट्रेस नहीं कर पाई है। पुलिस सुराग लगाने के लिए एरिया में घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। उधर, एसएचओ परविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द मामला ट्रेस कर लेगी। एरिया से जुड़े लोग फायरिंग के बाद दहशत में हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि एरिया से जुड़े युवकों ने ही यह गैंग बनाया है। गैंग हर बुरा काम एक साथ करता था, मगर अब दरार आ चुकी है। चिट्टे में मोटी कमाई के कारण ही गैंग में पंगा खड़ा हुआ है। गैंग के तार अमेरिका में बैठे एरिया के एक गुंडे से जुड़े हुए हैं। जब यह गुंडा एरिया में रहता था तो उसके हाथ से एक कत्ल हो गया था। राजीनामा के जरिये कत्ल केस से बरी हो गया था। फिर सेटिंग करके वह अमेरिका निकल गया था। उसके सीधे तार खत्री गैंगस्टर से जुड़े थे। अमेरिका से फायरिंग करने वाली गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इसलिए फायरिंग करने वाली गैंग का एरिया में चिट्टे का नेटवर्क बड़े आराम से चल रहा है। एरिया के लोग परेशान हैं, क्योंकि पुलिस में इनपुट शेयर किए थे, मगर कोई एक्शन नहीं हुआ था। अब लोग और डरे हुए हैं। बता दें कि न्यू बशीरपुरा रेलवे लाइन पर वीरवार शाम 5:58 मिनट पर फायरिंग के बाद सनसनी फैल गई थी। लोग डर के कारण घरों में छुप गए थे। फायरिंग करने वाली गैंग मारुति कार में आई थी। कार पीछे खड़ी की गई थी। यह गैंग वेपन लेकर पूरी तैयारी से हुई थी, मगर दूसरी गैंग केवल तलवारें लेकर। फायरिंग के बाद दूसरी गैंग जान बचा कर दौड़ गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर