कानपुर में तीन युवकों ने दोस्त की अपहरण के बाद हत्या कर दी। वारदात से पहले शराब पी। फिर अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलाने के बहाने कन्नौज लेकर गए। उसी से फिरौती मांगी। कहा-’10 लाख दो’। उसने पैसे देने से मना किया। इसके बाद हुडी की डोरी से गला दबाकर कार में ही मार डाला। शव को काली नदी के पास फेंक दिया। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 28 दिसंबर को पत्नी ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया-चकेरी के न्यू आजाद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेश निषाद (33) 28 दिसंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। राजेश की पत्नी विनीता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश में जुटी थी कि कन्नौज में नदी किनारे बोरे में शव मिला था, जिसकी शिनाख्त राजेश निषाद के रूप में हुई थी। पत्नी ने संदेह जताते हुए आरोप लगाया था कि नौबस्ता गोपाल नगर निवासी सोनू वर्मा, हालसी रोड बादशाहीनाका निवासी शिवम गुप्ता पति को अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रॉपर्टी बेचने पर मिले थे 20 लाख रुपए
सोनू वर्मा ने पूछताछ में बताया-हाल में एक प्रॉपर्टी बेचने पर राजेश निषाद को 20 लाख रुपए मिले थे। इस वजह से वह आए दिन दोस्तों के साथ शराब पार्टी करके खूब रुपए खर्च करता था। इस वजह से उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने अपने साथी शिवम गुप्ता और कन्नौज के हाजी शरीफ मुबारकपुर टीला निवासी राज कश्यप के साथ अपहरण और फिरौती की प्लानिंग रची। तीनों ने गला दबाकर मार डाला
प्लान के मुताबिक, 28 दिसंबर को श्याम नगर में शराब पिलाने के बाद कन्नौज में महिला मित्र से मिलवाने का झांसा देकर उसे राज कश्यप के घर ले गए। वहां पर तीनों ने मिलकर राजेश निषाद को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की मांग रखी। लेकिन, इसी बीच मामला बिगड़ गया। तीनों ने मिलकर राजेश की पहने हुई हुडी की डोर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर फेंका
इसके बाद ईंट से सिर भी कूच दिया और शव को बोरे में भरकर काली नदी के किनारे फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों सोनू वर्मा, शिवम कश्यप और राज कश्यप को अरेस्ट कर लिया। तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ————————————- पढ़े ये खबर भी… बाइक रुकते ही गिर गया भाई, चीख तक नहीं निकली:बहन बोली- मां के हाथ में फंसा मांझा निकालती रही, भाई का गला कटा था भाई के साथ मैं और मां नाना के बरसी में शामिल होने लहरतारा, नई बस्ती जा रहे थे। कैंट स्टेशन के सामने मां के हाथ में चाइनीज मांझा उलझ गया, जिसे हटाते हुए भाई से गाड़ी रोकने को कहा। बाइक रुकी तो मां के हाथ से मांझा हटाने लगी। उधर भाई बाइक पर औंधे मुंह गिर गया। उसे देखते ही चीख निकल पड़ी। उसके गले से खून की धारा निकल रही थी। गला काफी गहरा कट गया था। यह कहना है कोनिया के रहने वाले विवेक शर्मा (25) की बहन सोनम शर्मा का। विवेक की 31 दिसंबर की शाम चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई हादसे के समय बहन सोनम भी साथ ही थी। सोनम ने सिसकते हुए बताया-भाई को तो बोलने तक का मौका नहीं मिला और मांझे ने उसकी जिंदगी की डोर काट दी। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में तीन युवकों ने दोस्त की अपहरण के बाद हत्या कर दी। वारदात से पहले शराब पी। फिर अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलाने के बहाने कन्नौज लेकर गए। उसी से फिरौती मांगी। कहा-’10 लाख दो’। उसने पैसे देने से मना किया। इसके बाद हुडी की डोरी से गला दबाकर कार में ही मार डाला। शव को काली नदी के पास फेंक दिया। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 28 दिसंबर को पत्नी ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया-चकेरी के न्यू आजाद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेश निषाद (33) 28 दिसंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। राजेश की पत्नी विनीता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश में जुटी थी कि कन्नौज में नदी किनारे बोरे में शव मिला था, जिसकी शिनाख्त राजेश निषाद के रूप में हुई थी। पत्नी ने संदेह जताते हुए आरोप लगाया था कि नौबस्ता गोपाल नगर निवासी सोनू वर्मा, हालसी रोड बादशाहीनाका निवासी शिवम गुप्ता पति को अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रॉपर्टी बेचने पर मिले थे 20 लाख रुपए
सोनू वर्मा ने पूछताछ में बताया-हाल में एक प्रॉपर्टी बेचने पर राजेश निषाद को 20 लाख रुपए मिले थे। इस वजह से वह आए दिन दोस्तों के साथ शराब पार्टी करके खूब रुपए खर्च करता था। इस वजह से उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने अपने साथी शिवम गुप्ता और कन्नौज के हाजी शरीफ मुबारकपुर टीला निवासी राज कश्यप के साथ अपहरण और फिरौती की प्लानिंग रची। तीनों ने गला दबाकर मार डाला
प्लान के मुताबिक, 28 दिसंबर को श्याम नगर में शराब पिलाने के बाद कन्नौज में महिला मित्र से मिलवाने का झांसा देकर उसे राज कश्यप के घर ले गए। वहां पर तीनों ने मिलकर राजेश निषाद को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की मांग रखी। लेकिन, इसी बीच मामला बिगड़ गया। तीनों ने मिलकर राजेश की पहने हुई हुडी की डोर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर फेंका
इसके बाद ईंट से सिर भी कूच दिया और शव को बोरे में भरकर काली नदी के किनारे फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों सोनू वर्मा, शिवम कश्यप और राज कश्यप को अरेस्ट कर लिया। तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ————————————- पढ़े ये खबर भी… बाइक रुकते ही गिर गया भाई, चीख तक नहीं निकली:बहन बोली- मां के हाथ में फंसा मांझा निकालती रही, भाई का गला कटा था भाई के साथ मैं और मां नाना के बरसी में शामिल होने लहरतारा, नई बस्ती जा रहे थे। कैंट स्टेशन के सामने मां के हाथ में चाइनीज मांझा उलझ गया, जिसे हटाते हुए भाई से गाड़ी रोकने को कहा। बाइक रुकी तो मां के हाथ से मांझा हटाने लगी। उधर भाई बाइक पर औंधे मुंह गिर गया। उसे देखते ही चीख निकल पड़ी। उसके गले से खून की धारा निकल रही थी। गला काफी गहरा कट गया था। यह कहना है कोनिया के रहने वाले विवेक शर्मा (25) की बहन सोनम शर्मा का। विवेक की 31 दिसंबर की शाम चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई हादसे के समय बहन सोनम भी साथ ही थी। सोनम ने सिसकते हुए बताया-भाई को तो बोलने तक का मौका नहीं मिला और मांझे ने उसकी जिंदगी की डोर काट दी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर