हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 HPS (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने DIG साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है। मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS एवं DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 4 HPS भी बदले वहीं हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला भेजा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। रमन को एसपी इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला लगाया तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है। हिमाचल सरकार ने सोमवार को 2 IPS और 4 HPS (हिमाचल पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है। सरकार ने DIG साइबर क्राइम (CID) शिमला मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह कांगड़ा का प्रिंसिपल बनाया है। मोहित चावला की तैनाती के बाद DIG सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के IPS एवं DIG ओमापति जम्वाल को DIG पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला बनाया है। एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 4 HPS भी बदले वहीं हिमाचल पुलिस सेवा (HPS) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला भेजा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। रमन को एसपी इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला लगाया तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-IRBn बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कुल्लू में बन रही विश्व की सबसे लंबी सुरंग:800 मेगावाट पार्वती परियोजना-2 प्रोजेक्ट जल्द होगी पूरी, NHPC के निदेशक ने किया माता का दर्शन
कुल्लू में बन रही विश्व की सबसे लंबी सुरंग:800 मेगावाट पार्वती परियोजना-2 प्रोजेक्ट जल्द होगी पूरी, NHPC के निदेशक ने किया माता का दर्शन हिमाचल के कुल्लू मनाली में देश की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक, 800 मेगावाट पार्वती परियोजना-2 का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण होने की ओर है। इस परियोजना की 32 किलोमीटर लंबी सुरंग को विश्व की सबसे लंबी सुरंग माना जा रहा है। इस मौके पर एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक उत्तम लाल ने शक्तिपीठ श्री नैना देवी में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और परियोजना की सफलता की प्रार्थना की। प्रोजेक्ट की सफलता के लिए माता का लिया आशीर्वाद श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तम लाल ने कहा कि पार्वती परियोजना-2 का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उद्देश्य से वे माता के दरबार में आशीर्वाद लेने आए हैं। उत्तम लाल ने विश्वास व्यक्त किया कि NHPC इस परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करेगी और यह देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। अश्वनी कुमार ने उत्तम लाल चुनरी भेंटकर किया सम्मानित इस अवसर पर मंदिर न्यास की ओर से अधीक्षक अश्वनी कुमार ने उत्तम लाल को माता की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जैसे डॉ. ज्योतिर्मय जैन (महाप्रबंधक, चिकित्सा) भी मौजूद रहे। इस परियोजना के सफलतापूर्वक पूरा होने से देश की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी और हिमाचल प्रदेश में विकास की नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी। एनएचपीसी के इस प्रयास को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक उत्साह देखा जा रहा है।
हमीरपुर में लखदाता पीर या मजार निर्माण पर विवाद:वन विभाग ने रुकवाया काम; निर्माण सामग्री कब्जे में ली, हिंदू संगठन हुए सक्रिय
हमीरपुर में लखदाता पीर या मजार निर्माण पर विवाद:वन विभाग ने रुकवाया काम; निर्माण सामग्री कब्जे में ली, हिंदू संगठन हुए सक्रिय हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हमीरपुर के साथ लगते सस्त्र गांव के जंगल में आज वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर इसका निर्माण कार्य रुकवाया और सारी निर्माण सामग्री उठाकर कब्जे में ली। अब विवाद शुरू हो गया है कि यह लखदाता पीर का स्थान है या फिर मजार। वन विभाग ने निशानदेही की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जंगल में इस निर्माण कार्य के बाद हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। मटानी स्थित स्कूल के ठीक सामने इस निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। मौके से 100 मीटर की दूरी पर मस्जिद भी हैं। यह मस्जिद निजी भूमि पर हैं। अब इनकी निशानदेही की भी मांग उठने लगी है। बताया जा रहा है कि बीते कल निर्माण कार्य शुरू हुआ। टीननुमा इस जगह के भीतर चारों तरफ बाउंड्री वॉल लगाई जा रही थी। वहां पर टाइलिंग करने का भी प्लान था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना इनकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन करके इसकी सूचना दी। उनका कहना था कि यह जगह प्राइवेट नहीं है, वन विभाग की हो सकती है और यहां पर मजार बनी हुई है। अब उसे प्रोटेक्ट करने का काम शुरू हुआ था। मस्जिद विवाद में आग में घी का काम कर सकता है निर्माण प्रदेश में मस्जिद विवाद पहले ही तूल पकड़ चुका है। इस जगह पर अब निर्माण कार्य आग में घी डालने का काम कर सकता है। इसलिए जैसे ही सुबह अधिकारियों को पता चला, फॉरेस्ट गार्ड और उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण की सामग्री को उठा लिया। जो निर्माण हुआ था, उसे भी गिरा दिया गया। लख दाता पीर कमेटी के अध्यक्ष भागदीन का कहना है कि यहां कोई मजार नहीं है। यह लखदाता पीर का स्थान है। हर साल यहां पर छिंज आयोजित होती है। वन विभाग के गार्ड शुभम ठाकुर का कहना है कि निर्माण को रुकवा दिया गया है और सारी सामग्री को उठवाकर फेंक दी गई है। निशानदेही के लिए आवेदन हमीरपुर स्थित रेंज ऑफिसर अजय चंदेल ने बताया कि इस जगह की निशानदेही के लिए तहसीलदार को आवेदन किया जा रहा है। क्योंकि यहां पर मजार के लिए टीननुमा शेड बनाया हुआ है। अब वहां पर चार दिवारी भी लगाई जा रही थी। इसीलिए निशानदेही जरूरी है, लग यही रहा है कि यह वन विभाग की जगह है।
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हरियाणा में भाभी-भतीजी को बंधक बनाया, पंजाब में मनचलों ने गर्भवती के पेट में लात मारी; शेयर बाजार 2000 अंक चढ़ा
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हरियाणा में भाभी-भतीजी को बंधक बनाया, पंजाब में मनचलों ने गर्भवती के पेट में लात मारी; शेयर बाजार 2000 अंक चढ़ा नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश के तार हरियाणा से जुड़ गए हैं। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 और नवी मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार रात जॉइंट ऑपरेशन करके सलमान खान की हत्या की साजिश के मामले में वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तिगड़ाना गांव के दीपक उर्फ जोनी के तौर पर हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 2. शेयर बाजार में रिकॉर्ड 2000 अंक की तेजी, सेंसेक्स ने 76,738 का हाई बनाया चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 76,738 और निफ्टी ने 23,338 हाई बनाया है। सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की तेजी रही। वहीं निफ्टी 650 अंक से ज्यादा चढ़ा। ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते 2 साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक (2.70%) से ज्यादा की तेजी रही थी। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में मनचलों ने गर्भवती के पेट में लात मारी पंजाब के जालंधर में मनचले युवकों ने गर्भवती महिला को अश्लील इशारे किए। जब उसके पति ने विरोध किया तो युवकों ने दंपती के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने महिला के पेट में लात मारी। साथ ही उसके पति को भी बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में चोट आई। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… 4. MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 13 लोगों की मौत; ड्राइवर नशे में था, शव JCB से निकालने पड़े मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रविवार रात 9 बजे राजस्थान से आए बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं। बारात में शामिल एक महिला का कहना है कि ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में था। ट्रॉली में 70 बाराती थे। मौत उनकी हुई जो ट्रॉली के नीचे दब गए थे। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। JCB की मदद से ट्रॉली उठाकर शवों को और अन्य घायलों को निकाला गया। पढ़ें पूरी खबर… 5. हरियाणा में सड़क किनारे पड़े ईंधन में भीषण आग, पेड़ भी जले हरियाणा में रेवाड़ी के लाखनौर गांव में सड़क किनारे रखे ईंधन में आग लग गई। कुछ देर के भीतर ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास खड़े पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर… 6. नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को हराया, 11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच टाई हुआ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच आज नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया। नामीबिया ने ओमान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच का रिजल्ट सुपरओवर में निकला। 2012 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्डकप मेंस में सुपरओवर खेला गया। इससे पहले, टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी सुपर ओवर 2012 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर… 7. हरियाणा में विधवा भाभी और भतीजी को बंधक बनाया हरियाणा में करनाल में महिला ने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौदापुर गांव की महिला ने कहा कि देवर ने उसे व बेटी को जबरन घर में बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं, वाइपर के साथ मारपीट भी की। पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद वह किसी तरह उसकी चंगुल से छूटे। पढ़ें पूरी खबर… 8. अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा आज से अमूल दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि MRP में 3 से 4% का इजाफा होगा। अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में 2 रुपए महंगा हुआ वेरका दूध पंजाब में मिल्क फेड ने दूध का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। वेरका का एक लीटर दूध पर 2 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। दूध के दाम आज सोमवार से पूरे पंजाब में लागू हो गए हैं। लस्सी, दही और आइसक्रीम आदि सभी पुराने दाम में ही बिकेंगे। एक दिन पहले अमूल ने भी दूध का रेट 2 रुपए बढ़ाया है। पढ़ें पूरी खबर… 10. रिजल्ट से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, मतदान प्रतिशत पर अपनी बात रखेंगे लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन आज दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। ऐसा पहली बार है जब आयोग ने वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। पढ़ें पूरी खबर…