श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने दुनिया को शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन पर केंद्र के रवैये पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने जानकारी साझा की कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने वाले व्यक्ति ने माफी मांग ली है। यही नहीं उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह से चल रही पूछताछ पर भी चिंता जताई है। इसके अलावा अकाली दल को 2 दिसंबर को दिए गए आदेशों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए 4 अहम बिन्दुओं पर चर्चा की- 1.नरायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने का मामला जत्थेदार साहिब ने बताया कि सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नरायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने वाले मामले में जसप्रीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब में अपनी सफाई पेश कर दी है। जत्थेदार ने कहा कि जसप्रीत सिंह ने जानें अंजाने में नहीं, जानबूझ कर पगड़ी को उतारा था। इसे लेकर जसप्रीत सिंह की तरफ से माफी नामा दे दिया गया है। जल्द ही बैठक कर इस पर विचार किया जाएगा। 2.केंद्र सरकार को किसानों से संवाद न करने पर निंदा जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह जी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के बीच सरकार का किसानों से संवाद न करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने किसानों के साथ हो रहे इस व्यवहार की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर बातचीत शुरू करें। 3. अकाल तख्त साहिब के फैसलों का शीघ्र पालन जरूरी जत्थेदार साहिब ने शिरोमणि अकाली दल से 2 दिसंबर को जारी आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से किए गए फैसलों को अकाली दल को जल्द लागू करना चाहिए और जल्द से जल्द इस्तीफों को परवान करना चाहिए। 4. जांच का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि जब श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ जांच शुरू की थी, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि तख्तों के जत्थेदारों से जुड़े मामलों की जांच का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को है। उन्होंने जत्थेदार हरप्रीत सिंह के मामले को भी अकाल तख्त साहिब को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के मामलों में अकाल तख्त ही सर्वोच्च संस्था है और इसे दरकिनार करके कोई भी निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। अकाली दल के लिए विचार का समय शिरोमणि अकाली दल (बादल) जो खुद को पंथ हिमायती पार्टी कहती है, उनके लिए ये चिंता की घड़ी है। अकाली दल के बीच चल रही कलह का नुकसान साफ देखा जा सकता है। अकाली दल (बादल) के पास मात्र एक सांसद हरसिमरत कौर बादल हैं। वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल का बागी गुट एक बार फिर बगावती सुर अपना रहा है। वे श्री अकाल तख्त साहिब के 2 दिसंबर के आदेश की पालन की मांग कर रहा है। अगर ऐसा ना हुआ तो अकाली दल के नाम पर एक और पार्टी खड़ी हो सकती है। अकाली दल में बागी सुरों का उठाया जा रहा फायदा अकाली दल में शुरू हुए विवाद का फायदा गर्म-ख्याली उठा रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने 14 जनवरी को माघ मेले में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। अमृतपाल सिंह का यह कदम पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर ऐसे समय में जब मौजूदा अकाली दल कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अमृतपाल की नई पार्टी, जो पूरी तरह से क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, राज्य में मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प बन सकती है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने दुनिया को शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन पर केंद्र के रवैये पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने जानकारी साझा की कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने वाले व्यक्ति ने माफी मांग ली है। यही नहीं उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह से चल रही पूछताछ पर भी चिंता जताई है। इसके अलावा अकाली दल को 2 दिसंबर को दिए गए आदेशों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए 4 अहम बिन्दुओं पर चर्चा की- 1.नरायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने का मामला जत्थेदार साहिब ने बताया कि सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नरायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारने वाले मामले में जसप्रीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब में अपनी सफाई पेश कर दी है। जत्थेदार ने कहा कि जसप्रीत सिंह ने जानें अंजाने में नहीं, जानबूझ कर पगड़ी को उतारा था। इसे लेकर जसप्रीत सिंह की तरफ से माफी नामा दे दिया गया है। जल्द ही बैठक कर इस पर विचार किया जाएगा। 2.केंद्र सरकार को किसानों से संवाद न करने पर निंदा जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह जी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के बीच सरकार का किसानों से संवाद न करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने किसानों के साथ हो रहे इस व्यवहार की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर बातचीत शुरू करें। 3. अकाल तख्त साहिब के फैसलों का शीघ्र पालन जरूरी जत्थेदार साहिब ने शिरोमणि अकाली दल से 2 दिसंबर को जारी आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से किए गए फैसलों को अकाली दल को जल्द लागू करना चाहिए और जल्द से जल्द इस्तीफों को परवान करना चाहिए। 4. जांच का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि जब श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ जांच शुरू की थी, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि तख्तों के जत्थेदारों से जुड़े मामलों की जांच का अधिकार केवल श्री अकाल तख्त साहिब को है। उन्होंने जत्थेदार हरप्रीत सिंह के मामले को भी अकाल तख्त साहिब को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के मामलों में अकाल तख्त ही सर्वोच्च संस्था है और इसे दरकिनार करके कोई भी निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए। अकाली दल के लिए विचार का समय शिरोमणि अकाली दल (बादल) जो खुद को पंथ हिमायती पार्टी कहती है, उनके लिए ये चिंता की घड़ी है। अकाली दल के बीच चल रही कलह का नुकसान साफ देखा जा सकता है। अकाली दल (बादल) के पास मात्र एक सांसद हरसिमरत कौर बादल हैं। वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल का बागी गुट एक बार फिर बगावती सुर अपना रहा है। वे श्री अकाल तख्त साहिब के 2 दिसंबर के आदेश की पालन की मांग कर रहा है। अगर ऐसा ना हुआ तो अकाली दल के नाम पर एक और पार्टी खड़ी हो सकती है। अकाली दल में बागी सुरों का उठाया जा रहा फायदा अकाली दल में शुरू हुए विवाद का फायदा गर्म-ख्याली उठा रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने 14 जनवरी को माघ मेले में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। अमृतपाल सिंह का यह कदम पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर ऐसे समय में जब मौजूदा अकाली दल कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अमृतपाल की नई पार्टी, जो पूरी तरह से क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, राज्य में मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प बन सकती है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में स्कूली बच्चों का आरोप- मैडम पर प्रेत साया:शिक्षिका के पीटने पर परिजनों का हंगामा, सड़क जाम; डीओ एलिमेंट्री बोले- मेडिकल जांच होगी
लुधियाना में स्कूली बच्चों का आरोप- मैडम पर प्रेत साया:शिक्षिका के पीटने पर परिजनों का हंगामा, सड़क जाम; डीओ एलिमेंट्री बोले- मेडिकल जांच होगी पंजाब के लुधियाना में जमालपुर इलाके के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में हंगामा हो गया। छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल टीचर पर बच्चों की पिटाई का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड पर जाम भी लगा दिया। मौके पर पहुंची जमालपुर थाने की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों और उनके परिजनों को सड़क से हटाया। छात्रों ने बताया कि गुरूवार को मैडम पर किसी बुरी आत्मा (भूत) का साया हो जाता है। इस कारण वह बिना सोचे-समझे बच्चों की पिटाई कर देती हैं। जानकारी देते हुए छात्र आयुष ने बताया कि हम किताब लेकर पढ़ाई कर रहे थे। अचानक मैडम ने हमें डंडों से पीटना शुरू कर दिया। छात्रों ने बताया कि गुरूवार को मैडम पर किसी बुरी आत्मा का साया हो जाता है। इस कारण पिटाई कैसे होती है, मुझे नहीं पता। आयुष ने बताया कि टीचर ने पूरी क्लास के बच्चों की पिटाई की। छात्र अनमोलप्रीत सिंह ने बताया कि हम क्लास के बाहर खड़े थे। इसी दौरान मैडम कमलजीत ने आकाशदीप और मुझे डंडों से पीटा। टीचर ने बिना किसी कारण के बच्चों को गालियां देनी शुरू कर दीं। स्कूल की हेड मैडम ने आकर बच्चों को बचाया। डीओ एलिमेंट्री बोले- हो सकता है मानसिक रूप से बीमार हो शिक्षा विभाग से डीओ एलिमेंट्री रविंदर कौर ने इस मामले में बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पीटना गलत है। आज के दौर में भूत-प्रेत की बात करना बेबुनियाद है। शिक्षिका की मेडिकल जांच करवाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा। हो सकता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हो। मामले की जांच कर शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में शिक्षिका कमलजीत कौर ने कहा कि वह कक्षा में पर्यावरण विषय पढ़ा रही थीं। एक शब्द था जिसे बच्चे गाली के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। इसी के चलते उन्हें डांटा गया था। कमलजीत ने कहा कि मुझ पर किसी तरह की ऊपरी हवा नहीं है। बच्चे झूठ बोल रहे हैं।
आतंकवादी लखबीर का साथी गिरफ्तार:एनआईए ने मुंबई से पकड़ा, बब्बर खालसा गैंग के गुर्गों को हथियारों का सप्लाई करता था
आतंकवादी लखबीर का साथी गिरफ्तार:एनआईए ने मुंबई से पकड़ा, बब्बर खालसा गैंग के गुर्गों को हथियारों का सप्लाई करता था राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मुंबई से की गई है। पकड़े गए आतंकी की पहचान गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई है। ये आरोपी जुलाई 2024 में हथियार तस्कर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था। NIA ने जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के सदस्य और बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है, जो लांडा का करीबी सहयोगी है। एनआईए की जांच के अनुसार, जतिंदर सिंह पंजाब के लांडा और बटाला के जमीनी गुर्गों को हथियार मुहैया करा रहा था। वह मध्य प्रदेश (एमपी) स्थित सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से हथियार खरीद रहा था, जिसके खिलाफ हाल ही में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मध्य-प्रदेश से आते थे हथियार जांच में यह भी पता चला है कि जतिंदर सिंह ने मध्य प्रदेश से दस पिस्टल लाकर पंजाब के लांडा और बटाला के गुर्गों को दी थी। उसने एमपी से पंजाब में और भी हथियार तस्करी करने की योजना बनाई थी। लेकिन पिछले कई महीनों से एनआईए के लगातार सर्च ऑपरेशन की वजह से उसकी योजना नाकाम हो गई। जतिंदर की गिरफ्तारी, हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों आदि की तस्करी और भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने को रोककर आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने के एनआईए के प्रयासों में एक बड़ा कदम है।
नशे के खिलाफ अमृतसर में सर्च ऑपरेशन:गेट हकीमां, अन्नगढ़ व मकबूलपुरा में सुबह से चल रही जांच; 246 तस्करों पर नजर
नशे के खिलाफ अमृतसर में सर्च ऑपरेशन:गेट हकीमां, अन्नगढ़ व मकबूलपुरा में सुबह से चल रही जांच; 246 तस्करों पर नजर पंजाब के अमृतसर में डीजीपी गौरव यादव की हिदायतों के बाद शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ये ऑपरेशन उन इलाकों में सुबह 5 बजे शुरू हुआ, जहां नशे की तस्करी के सर्वाधिक मामले सामने आते रहे हैं। पुलिस ने सुबह अमृतसर के गेट हकीमां, अन्नगढ़ और मकबूलपुरा इलाकों में दबिश दी। 1000 से अधिक पुलिस के जवानों को इस सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये सर्च ऑपरेशन नशे के खिलाफ शुरू किया गया है। उनका कहना है कि ये सर्च ऑपरेशन डीजीपी के आदेशों पर चलाया गया है। इस सर्च में उन इलाकों को चयनित किया गया, जहां अधिक मामले नशे के सामने आते रहे हैं। फिलहाल सर्च चल रहा है, जल्द ही रिकवरी व पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी सांझा की जाएगी। सुबह 5 बजे दबिश पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सर्च ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। इसकी तैयारियां रात के समय ही पूरी कर ली गई। सुबह टीमों को लोकेशन के बारे में सूचित किया गया। सुबह 5 बजे के करीब टीमें इलाकों में पहुंचे और संभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कमिश्नर खुद इस सर्च ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं ताकि कहीं कोई चूक ना रहे। गौरतलब है कि ये सर्च ऑपरेशान भारी गिनती में पुलिस कर्मियों के तबादलों के 48 घंटे के अंदर-अंदर किया गया है। लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन पूरे पंजाब में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बड़े 246 बड़े नशा तस्कर इस समय जेल से बेल या अन्य कारणों से बाहर हैं। इन तस्करों की कोशिश बाहर आते ही अपने नेटवर्क को और स्ट्रॉन्ग करने की है। इसीलिए ये सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि इन तस्करों के अलावा उनके नेटवर्क को भी तोड़ा जा सके।