<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. </p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. </p> दिल्ली NCR आरोपियों को बचाने के लिए विदेशी NGO से हो रही फंडिंग, NIA कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- जांच हो
Related Posts
इंदौर में राजस्थान से आ रही ड्रग्स, गिरफ्तार चार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
इंदौर में राजस्थान से आ रही ड्रग्स, गिरफ्तार चार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>Indore MD Drug Seize:</strong> मध्य प्रदेश में एचडी ड्रग्स को लेकर सख्ती होने के बाद अब राजस्थान से इसे तस्करी के माध्यम से इंदौर में सप्लाई किया जा रहा है. यह खुलासा एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ाए चार बदमाशों ने किया है. सभी आरोपियों से खजराना पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि बिना नंबर की बलेनो कार से एमडी ड्रग्स की तस्करी होने की जानकारी मिली थी. यह बताया गया था कि राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स तस्करों के तार जुड़े हुए हैं और वे राजस्थान से लाकर इंदौर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमडी ड्रग्स की कीमत…</strong><br />इसी सूचना के आधार पर जाल बिछाकर चार लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद एमडी ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों से जप्त 15 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी</strong><br />खजराना थाना प्रभारी ने बताया कि एमडी ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में नाजिम पिता अय्युब, अल्ताफ पिता मोहम्मद रहीम, सलमान पिता छोटे खान, मोहम्मद अरशद पिता अब्दुल सभी निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल, तुकोगंज इंदौर है. आरोपियों से बरामद कार की कीमत 600000 रुपये बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंत्री के सामने उठ चुका है नशेबाजी का मामला</strong><br />डॉ मोहन यादव सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने इंदौर में नशेबाजी का मामला उठ चुका है, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में झालावाड़ राजस्थान से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर आने वाले लड़कों को भी पकड़ लिया गया है. अब पुलिस पूरे तार को खंगाल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सागा ग्रुप के जलसाजों ने मध्य प्रदेश के 16 जिले के लोगों को लूटा, लालच को बनाया हथियार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/saga-group-looted-people-of-16-districts-of-madhya-pradesh-using-greed-weapon-ann-2834254″ target=”_self”>सागा ग्रुप के जलसाजों ने मध्य प्रदेश के 16 जिले के लोगों को लूटा, लालच को बनाया हथियार</a></strong></p>
लुधियाना में निगम चुनाव की तैयारियां शुरू:प्रशासन ने ईआरओ और एईआरओ किए नियुक्त, 23 और 24 नवंबर को लगेंगे मतदाता शिविर
लुधियाना में निगम चुनाव की तैयारियां शुरू:प्रशासन ने ईआरओ और एईआरओ किए नियुक्त, 23 और 24 नवंबर को लगेंगे मतदाता शिविर पंजाब के लुधियाना में निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने लुधियाना नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी 95 वार्डों और माछीवाड़ा, मलौद, मुल्लांपुरा दाखा, साहनेवाल, खन्ना और समराला के एमसी में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) नियुक्त किए हैं। एडिश्नल कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। लोग इन ईआरओ और एईआरओ के पास फॉर्म 7-परिवर्धन, फॉर्म 8 – शामिल करने पर आपत्ति, फॉर्म 9-सुधार, फॉर्म 17-स्थानांतरण और फॉर्म 18 – डेलीएशन जमा कर सकते हैं। बेदी ने बताया कि प्रशासन 23 और 24 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सभी बूथों पर पंजीकरण, सुधार और नाम हटाने के लिए विशेष मतदाता शिविर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। इन जगहों पर तैनात होंगे अधिकारी
लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड (2 से 7) और (11 से 15) के लिए- एसडीएम ईस्ट रोहित गुप्ता (98150-08658) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार परमपाल सिंह (95018-80008) एईआरओ हैं।
-वार्ड (16 से 20), (21 से 25) और (26) के लिए- एसीए ग्लाडा विनीत कुमार (70870-84857) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता सरबजीत सिंह (8146007755) एईआरओ हैं। -वार्ड (27), (31 से 39) और (43) के लिए -एसडीएम पायल प्रदीप सिंह बैंस (98558-00024) ईआरओ हैं और डीडीपीओ नवदीप कौर (80545-40919) एईआरओ हैं। -वार्ड (40 से 42) और (44 से 51) के लिए -एसडीएम पश्चिम पूनमप्रीत कौर (96465-01343) ईआरओ हैं और तहसीलदार रेशम सिंह (98781-36437) एईआरओ हैं। -वार्ड (30), (52), (74 से 80) और (82) के लिए- सचिव आरटीए कुलदीप बावा (98157-11006) ईआरओ हैं और सीएओ प्रकाश सिंह (84272-00330) एईआरओ हैं। वार्ड (1) और (86 से 95) के लिए- ईओ ग्लाडा अमन गुप्ता (9988802562) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता यदविंदर सिंह (9779918189) एईआरओ हैं। -वार्ड (8), (9-10), (28-29), (81) और (83 से 85) के लिए- एसडीएम समराला रजनीश अरोड़ा (88474-19946) ईआरओ हैं और डीडीएमओ सुभाष कुमार (9988471822) एईआरओ हैं। -वार्ड (63 से 65), (66 से 68), 69, 70 और (71 से 73) के लिए- एसडीएम जगराओं सिमरनदीप सिंह (80510-13103) ईआरओ हैं और तहसीलदार रणजीत सिंह (77103-50805) एईआरओ हैं। वार्डों (53 से 62) के लिए- एसडीएम खन्ना डॉ. बीएस ढिल्लों (81468-00028) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता जतिन सिंगला (98153-24258) एईआरओ हैं। -नगर परिषद मच्छीवाड़ा – तहसीलदार करमजोत सिंह (84486-36143) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार दलविंदर सिंह (9878000379) एईआरओ हैं। -मलौद-तहसीलदार गुरप्रीत सिंह ढिल्लों (98142-91917) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार विकासदीप (99157-04778) एईआरओ हैं। -मुल्लांपुर दाखा-तहसीलदार जसगसीर सिंह (80541-00059) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार अभिषेक चंदर (97802-00015) एईआरओ हैं। -साहनेवाल- एईटीसी दीपक भाटिया (81461-95700) ईआरओ हैं और तहसीलदार परमपाल सिंह (95018-80008) एईआरओ हैं। 0खन्ना- बीडीपीओ प्यारा सिंह (81466-18369) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार करमजीत सिंह (97796-00043) एईआरओ हैं। -समराला- बीडीपीओ लेनिन गर्ग (98725-21300) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार रविंदरजीत कौर (82840-75171) एईआरओ हैं।
HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी
HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 9 जनवरी 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. छात्र अब इस डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट शीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”इन राज्यों के स्कूलों में हैं शिक्षकों की भारी कमी, एक राज्य है ऐसा जहां स्कूल में हैं मात्र 1 टीचर” href=”https://www.abplive.com/education/up-bihar-himachal-pradesh-madhya-pradesh-several-government-schools-have-no-teacher-2858802″ target=”_blank” rel=”noopener”>इन राज्यों के स्कूलों में हैं शिक्षकों की भारी कमी, एक राज्य है ऐसा जहां स्कूल में हैं मात्र 1 टीचर</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा की डेट शीट के अनुसार, परीक्षाएं 28 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 की परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा. यानी कि परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की अवधि में किया जाएगा. एचबीएसई 10वीं की परीक्षा 2025 में छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि वे सही समय पर अपनी परीक्षा में भाग ले सकें. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी, जिसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल हो जाता है, तो उसे अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने के लिए हरियाणा बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि ऐसे छात्रों को अगले साल फिर से इन विषयों की परीक्षा देनी होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10वीं की डेट शीट</strong> </p>
<p style=”text-align: justify;”>एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. 27 फरवरी, 2025 को हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद 3 मार्च, 2025 को अंग्रेजी की परीक्षा, 5 मार्च, 2025 को सामाजिक विज्ञान, और 7 मार्च, 2025 को गणित (मानक) और गणित (बेसिक) की परीक्षा निर्धारित की गई है. 11 मार्च, 2025 को विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 13 मार्च, 2025 को पंजाबी (सभी हरियाणा के लिए) और आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाएं) के साथ संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>17 मार्च, 2025 को शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, चित्रकारी, कृषि, कम्प्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत हिन्दुस्तानी (सभी विकल्प), पशुपालन, नृत्य, और संस्कृत साहित्य विषयों की परीक्षा होगी. अंत में, 19 मार्च, 2025 को एनएसक्यूएफ विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें खुदरा, निजी सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, सौंदर्य और कल्याण, शारीरिक शिक्षा और खेल, कृषि धान की खेती, यात्रा पर्यटन आतिथ्य, परिधान फैशन डिजाइन, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, नलसाजी, और निर्माण जैसे विषय शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>12वीं की डेट शीट </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एचबीएसई कक्षा 12 की डेट शीट 2025 के अनुसार, परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जिसमें अंग्रेजी (वैकल्पिक) और अंग्रेजी (कोर) की परीक्षा होगी. इसके बाद 1 मार्च, 2025 को हिंदी (कोर/ऐच्छिक) और विदेशी छात्रों के लिए हिंदी कोर के स्थान पर अंग्रेजी विशेष की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 4 मार्च, 2025 को भौतिकी और अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी, जबकि 6 मार्च, 2025 को ललित कला की परीक्षा निर्धारित है. 10 मार्च, 2025 को इतिहास और जीवविज्ञान की परीक्षा होगी, और 12 मार्च, 2025 को रसायन विज्ञान, लेखा, और लोक प्रशासन के विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 मार्च, 2025 को राजनीति विज्ञान, 18 मार्च, 2025 को अंक शास्त्र और 20 मार्च, 2025 को समाजशास्त्र तथा उद्यमिता की परीक्षा आयोजित की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>21 मार्च, 2025 को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 22 मार्च, 2025 को सैन्य विज्ञान, नृत्य, मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण भाग-1 की परीक्षा होगी. 24 मार्च, 2025 को भूगोल, 25 मार्च, 2025 को संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प) और बिजनेस स्टडीज, और 26 मार्च, 2025 को संस्कृत, उर्दू और जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी. इसके बाद 27 मार्च, 2025 को कंप्यूटर विज्ञान और आईटी और आईटीईएस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 28 मार्च, 2025 को कृषि और दर्शन, 29 मार्च, 2025 को पंजाबी, संस्कृत साहित्य और वेद सिद्धांत (सभी) की परीक्षा होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1 अप्रैल, 2025 को व्यायाम शिक्षा, 2 अप्रैल, 2025 को रिटेल, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, रोगी देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल, सौंदर्य और कल्याण, यात्रा पर्यटन और आतिथ्य, कृषि धान की खेती, मीडिया एनीमेशन, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, परिधान फैशन डिजाइन, कार्यालय सचिव और हिंदी/अंग्रेजी में आशुलिपि, और संस्कृत व्याकरण भाग 2 (एनएसक्यूएफ) की परीक्षा होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जानिए तिरुपति मंदिर में कैसे बनते हैं पुजारी, पढ़ाई के साथ-साथ कितनी होती है सैलरी” href=”https://www.abplive.com/education/jobs/know-how-priests-are-been-educated-for-tirupati-temple-and-what-is-their-salary-along-with-education-2859410″ target=”_blank” rel=”noopener”>जानिए तिरुपति मंदिर में कैसे बनते हैं पुजारी, पढ़ाई के साथ-साथ कितनी होती है सैलरी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>