<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. </p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. </p> दिल्ली NCR आरोपियों को बचाने के लिए विदेशी NGO से हो रही फंडिंग, NIA कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- जांच हो
Related Posts
चंबा में भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला:एक की मौत, एक गंभीर घायल; घास काटने के लिए गई थीं जंगल
चंबा में भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला:एक की मौत, एक गंभीर घायल; घास काटने के लिए गई थीं जंगल हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भालू में दो महिलाओं पर हमला कर दिया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया है। नकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धीमला के दलपा गांव की रहने वाली ठांठी देवी और पिंकी घास काटने के लिए घर से निकली थी। कलवारा जंगल में घास काटते समय पास के जंगल से भालू आ गया। जिसने दोनों महिलाओं पर पर हमला कर दिया। भालू के हमले में पिंकी देवी व ठांठी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिंकी देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने परिजनों व घायल महिला के बयान दर्ज लिए हैं। वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लुधियाना में पलटी बच्चों से भरी बस:ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतारी, कीचड़ में धंसी, मची चीख-पुकार
लुधियाना में पलटी बच्चों से भरी बस:ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतारी, कीचड़ में धंसी, मची चीख-पुकार लुधियाना में सुबह से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिसके चलते बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक बस कच्चे रास्ते में फंसकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ। बस में 25 के करीब बच्चे सवार थे। अभिभावकों ने बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वीरवार की सुबह करीब 8 बजे लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के पीछे ग्रीनलैंड स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बताया जाता है कि स्कूल से थोड़ा पहले जलभराव होने और जाम लगा होने के कारण बस चालक ने बस को कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जैसे ही बस ड्राइवर द्वारा बस को कच्चे रास्ते पर मोड़ा तो बस पहले कीचड में फंस और फिर पलट गई। बस के पलटते ही बस सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों का चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने खुद निकाला बच्चों को बस से बाहर मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजनों ने खुद बस से अपने बच्चों को बाहर निकाला और घर तक लेकर पहुंचे। एक अभिभावक मोहित कपूर ने कहा कि ड्राइवर ने गलत तरीके से बस को कच्चे रास्ते पर ले गया, जिससे की बस फंस गई और पलट गई। किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगी। बस हमारे स्कूल की नहीं है उधर, ग्रीनलैंड स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि बस हमारे स्कूल की नहीं है, बल्कि जो पस पलटी है, वह बस स्कूली बच्चों के परिजनों द्वारा निजी तौर पर रखी हुई है। फिर भी हमारी तरफ से बच्चों का ख्याल रखा जा रहा है और सभी बच्चे सेफ हैं। ड्राइवर भी स्कूल की तरफ से नहीं रखा गया है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल! <p style=”text-align: justify;”><strong>Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: </strong>उत्तर प्रदेश स्थित संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली का बिल बीपीएल परिवारों की श्रेणी से भी कम आता है? यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनके घर का बिजली का बिल ही कर रहा है. हालांकि बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बोले कि मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं. अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी तो मैं कानूनन जवाब दूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें यूपी में BPL परिवारों का बिल 12, 420 रुपये आता है. वहीं बर्क के दादा के घर का बिल 10,725 रुपये आया है. दूसरी ओर बर्क के घर बिजली बिल<br />3638 रुपये आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद बर्क के घर का बिल वायरल है. बिजली बिल नवंबर महीने का है. बिजली के बिल का मीटर शून्य दिख रहा है. अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद के घर में तीन मीटर?</strong><br />सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ घर बिजली के 3 मीटर हैं. 1 मीटर उनके दादा पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम, 1 मीटर SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के नाम पर है और 1 मीटर में एक समय में शून्य यूनिट दिखा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब बिजली विभाग अब इसकी जांच कर रहा है. मंगलवार को सांसद जिया उर्रहमान बर्क के घर मीटर की जांच हुई. संभल सांसद के घर में 2, 4 और 3 किलोवाट के मीटर लगे थे. सांसद जिया उर्रहमान का घर दीपासराय इलाके में है. मंगलवार को उनके घर पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-left-its-own-mla-pallavi-patel-did-leaders-back-out-due-to-akhilesh-yadav-instructions-2844366″><strong>यूपी में अपने ही विधायक का सपा ने छोड़ा साथ! अखिलेश यादव के निर्देश पर पीछे हटे नेता?</strong></a></p>
<p>संभल में शनिवार से अवैध कनेक्शन के खिलाफ मुहिम जारी है. दीपा सराय, खग्गू सराय, सरायतरीन इलाके में छापेमारी हुई. शनिवार को दीपा सराय में 4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले थे</p>
<p>मस्जिदों में 130 मेगावाट की बिजली चोरी का खुलासा हुआ था. दीपा सराय में 1 करोड़ 25 लाख की बिजली चोरी का खुलासा मंगलवार को मोहल्ला नजर खेल में बिजली चोरी का खुलासा हुई. इस दौरान 30 से अधिक ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते मिले.</p>