ऊना में एक व्यक्ति को शेयर मार्केट का मोटा लाभ देने का लालच देकर 9.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार देवी लाल पुत्र राजा राम वासी घंडावल जिला ऊना ने शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में देव ट्रेडिंग नाम की एक कम्पनी चलता है। वहीं पर युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज उसके पड़ोसी हैं। युगम भारद्वाज ने उसे QFX ट्रेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर होने की बात कही और उसकी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छे रिटर्न का भरोसा दिया। 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही उसकी बात पर भरोसा करके मई 2023 को उसने घंडावल में संदीप शर्मा, अमनीश कुमार, ओम आदित्य कौंडल व करण के सामने स्वास्तिक ढाबा में युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज को 9,70,000/- रुपए शेयर मार्किट में लगाने के लिए दे दिए। युगम भारद्वाज ने उसे प्रतिमाह 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही। पैसा देने के बाद उसे गूगल पे पर तीन किश्त मिली और उसके बाद एक भी रुपया उसके खाता में न आया। आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
पूछने पर प्रवीण भारद्वाज ने उसे IDFC FIRST बैंक जीरकपुर का 9 लाख 20 हजार रुपए का चेक दे दिया। जब उसने चेक को क्लियरेंस के लिए बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। अब जब भी वह उनसे अपने पैसे मांगता है तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पीड़ित देवीलाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऊना में एक व्यक्ति को शेयर मार्केट का मोटा लाभ देने का लालच देकर 9.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार देवी लाल पुत्र राजा राम वासी घंडावल जिला ऊना ने शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में देव ट्रेडिंग नाम की एक कम्पनी चलता है। वहीं पर युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज उसके पड़ोसी हैं। युगम भारद्वाज ने उसे QFX ट्रेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर होने की बात कही और उसकी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छे रिटर्न का भरोसा दिया। 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही उसकी बात पर भरोसा करके मई 2023 को उसने घंडावल में संदीप शर्मा, अमनीश कुमार, ओम आदित्य कौंडल व करण के सामने स्वास्तिक ढाबा में युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज को 9,70,000/- रुपए शेयर मार्किट में लगाने के लिए दे दिए। युगम भारद्वाज ने उसे प्रतिमाह 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही। पैसा देने के बाद उसे गूगल पे पर तीन किश्त मिली और उसके बाद एक भी रुपया उसके खाता में न आया। आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
पूछने पर प्रवीण भारद्वाज ने उसे IDFC FIRST बैंक जीरकपुर का 9 लाख 20 हजार रुपए का चेक दे दिया। जब उसने चेक को क्लियरेंस के लिए बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। अब जब भी वह उनसे अपने पैसे मांगता है तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पीड़ित देवीलाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर