हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा में दुष्यंत चौटाला का हुड्डा पर वार:बोले- नेता प्रतिपक्ष तो राज्यसभा चुनाव में मैदान छोड़ चुके; सांझा प्रत्याशी उतारने पर जोर
सिरसा में दुष्यंत चौटाला का हुड्डा पर वार:बोले- नेता प्रतिपक्ष तो राज्यसभा चुनाव में मैदान छोड़ चुके; सांझा प्रत्याशी उतारने पर जोर हरियाणा के सिरसा में बुधवार को जनता भवन में जननायक जनता पार्टी (JJP) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चैटाला ने संबोधित किया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता अगले 100 दिनों तक जनजागरण अभियान चलाएंगे और मजबूती से पार्टी की जनहितैषी नीतियों से जन-जन को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए विपक्ष को एकजुट होना जरूरी है। विपक्ष द्वारा सांझा उम्मीदवार उतारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा चुनाव को लेकर मैदान छोड़ चुके हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हुडा चाहें तो खुद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरें या साझा उम्मीदवार उतारने में बाकी पार्टियों का साथ दें। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो हुडा मैदान छोड़ चुके हैं, लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि साझा उम्मीदवार मैदान में उतरे। बीजेपी ने जेजेपी को पहुंचाया नुकसान: अजय चौटाला जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी के कारण प्रदेश में जेजेपी को नुकसान पहुंचा है। इस बात का समर्थन प्रदेश का जन-जन भी करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव में तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी द्वारा 19 जिलों में कार्यकर्ता बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि तीन जिले शेष हैं, जिनमें से फतेहाबाद की बैठक आज शाम तक होगी। शेष दो जिलों की बैठक भी जल्द ही कर ली जाएगी। जेजेपी प्रदेश की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इसके जवाब में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पहले चुनाव घोषित होंगे उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। 21 को डबवाली में चुनाव कार्यालय उद्घाटन जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विस चुनाव को लेकर जेजेपी द्वारा डबवाली में प्रदेश का पहला चुनाव कार्यालय खोला जाएगा और 21 जुलाई को उसका शुभारंभ होगा। डबवाली विस से चुनाव लड़ने की इच्छा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इच्छा होने पर टिकट नहीं देती। सभी समीकरण देखे जाते हैं और उसी आधार पर फैसला लिया जाता है।
रेवाड़ी में 10 साल बाद लुटेरा गिरफ्तार:व्यापारी को बंधक बना 38.67 लाख लूटे थे; क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने की कार्रवाई
रेवाड़ी में 10 साल बाद लुटेरा गिरफ्तार:व्यापारी को बंधक बना 38.67 लाख लूटे थे; क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने की कार्रवाई हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान के पशु व्यापारी को बंधक बनाकर 38.67 लाख रुपए लूटने तथा एक कंटेनर चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-2) ने 10 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव उटावड़ निवासी जमशेद उर्फ लाडो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला अजमेर के गांव उनूतिया निवासी जाकिर हुसैन अपने दो साथी गुड्डू और शाहरुख के साथ गाड़ी में पशु भरकर नसीराबाद से दिल्ली गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए गए थे। गाड़ी खाली करने के बाद तीनों 38 लाख 67 हजार रुपए कैश लेकर दिल्ली से नसीराबाद के लिए रवाना हुए थे। 16 मई 2014 की सुबह करीब 3 बजे जब वह दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव कापड़ीवास पहुंचे तो पीछे से आए बदमाशों ने हथियार के बल पर तीनों को बंधक बना लिया था। 38.67 लाख रुपए लूट ले गए थे बदमाशों ने 38.67 लाख रुपए कैश के अलावा मोबाइल फोन लूट लिए थे। वारदात के बाद आरोपी उन्हें सुनसान जगह छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में धारूहेड़ा थाना में जाकिर हुसैन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस्लाम खान, अलताफ व नौमान उर्फ नम्मा उर्फ इनामुल हसन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही लूटी हुई रकम में से एक लाख 10 हजार रुपए और एक देसी कट्टा भी बरामद किया था। कंटेनर चालक के साथ भी की थी लूटपाट आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि इस केस में जमशेद उर्फ लाडो भी शामिल था। लाडो के बारे में सुराग लगने पर पुलिस की टीमों ने काफी दबिश दी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। हालांकि 10 साल बाद अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि जमशेद उर्फ लाडो के खिलाफ वर्ष 2014 में ही थाना धारूहेड़ा क्षेत्र में कंटेनर चालक को बंधक बनाकर उसकी गाड़ी से सामान लूटने का एक अन्य मामला भी दर्जं हैं। इस मामले में भी आरोपी फरार था।
हरियाणा में पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या:डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी थी, बयान बदलने पर पति से झगड़ा हुआ
हरियाणा में पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या:डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी थी, बयान बदलने पर पति से झगड़ा हुआ हरियाणा के सिरसा में रविवार देर रात पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना कुरंगावाली गांव की है। पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका ने गांव के एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी थी। बाद में महिला बयान देने से मुकर गई। इसके चलते उसका पति से झगड़ा हो गया। डॉक्टर-महिला के बीच हुई थी अनबन पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत के गांव के एक डॉक्टर के साथ अवैध संबंध थे। कुछ दिन पहले हरप्रीत और डॉक्टर के बीच अनबन हो गई। इसके बाद हरप्रीत ने रोड़ी थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कल पुलिस ने हरप्रीत कौर को बयान दर्ज करने के लिए थाने में बुलाया था। यहां हरप्रीत बयान देने से मुकर गई। इसी बात से हरप्रीत का पति हरदीप से झगड़ा हो गया। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसने कुल्हाड़ी से हरप्रीत कौर की गर्दन काट डाली। इसके बाद हरदीप सिंह मौके से फरार हो गया। हरप्रीत कौर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई बोला- दहेज के लिए परेशान करता था किलियांवाली निवासी छिंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन हरप्रीत के साथ हरदीप की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। उनके 3 बच्चे हैं। हरदीप सिंह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। जीजा काफी समय से बहन हरप्रीत कौर को दहेज के लिए परेशान कर रहा था। पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार करेंगे रोड़ी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी हरदीप सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।