पानीपत में मिली बच्चे की खोपड़ी:मिनी सचिवालय के पास फुटपाथ पर पड़ी थी, डॉक्टरों का बोर्ड करेगा जांच

पानीपत में मिली बच्चे की खोपड़ी:मिनी सचिवालय के पास फुटपाथ पर पड़ी थी, डॉक्टरों का बोर्ड करेगा जांच

हरियाणा के पानीपत शहर में मिनी सचिवालय के वीआईपी गेट के पास फुटपाथ पर एक खोपड़ी मिली है। खोपड़ी पड़े होने की सूचना वहां पर तैनात कर्मचारियों ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद खोपड़ी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टरों के बोर्ड टीम द्वारा बारीकी से जांच किया जाएगा। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि ये खोपड़ी किसी बच्चे की है या जानवर की है। हालांकि प्रथम दृष्टि यह खोपड़ी बच्चे की ही बताई गई है। श्मशान और कब्रिस्तान भूमि चेक करेगी पुलिस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल हुड्‌डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में ही पता चल पाएगा कि खोपड़ी किसकी है। अगर यह बच्चे की खोपड़ी है, तो संभावनाएं है कि ये किसी आस-पास से दफनाई हुई डेडबॉडी से कुत्ते खींच लाए होंगे। क्योंकि कोर्ट परिसर के पीछे ही क्रबिस्तान व श्मशान भूमि है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर यह बच्चे की खोपड़ी है तो आसपास के सीसीटीवी चेक करने के साथ-साथ श्मशान व कब्रिस्तान भूमि को चेक किया जाएगा। हरियाणा के पानीपत शहर में मिनी सचिवालय के वीआईपी गेट के पास फुटपाथ पर एक खोपड़ी मिली है। खोपड़ी पड़े होने की सूचना वहां पर तैनात कर्मचारियों ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद खोपड़ी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टरों के बोर्ड टीम द्वारा बारीकी से जांच किया जाएगा। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि ये खोपड़ी किसी बच्चे की है या जानवर की है। हालांकि प्रथम दृष्टि यह खोपड़ी बच्चे की ही बताई गई है। श्मशान और कब्रिस्तान भूमि चेक करेगी पुलिस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल हुड्‌डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में ही पता चल पाएगा कि खोपड़ी किसकी है। अगर यह बच्चे की खोपड़ी है, तो संभावनाएं है कि ये किसी आस-पास से दफनाई हुई डेडबॉडी से कुत्ते खींच लाए होंगे। क्योंकि कोर्ट परिसर के पीछे ही क्रबिस्तान व श्मशान भूमि है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर यह बच्चे की खोपड़ी है तो आसपास के सीसीटीवी चेक करने के साथ-साथ श्मशान व कब्रिस्तान भूमि को चेक किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर