चाइना डोर के खिलाफ परिजन बच्चों को करें जागरूक

चाइना डोर के खिलाफ परिजन बच्चों को करें जागरूक

अमृतसर | चाइना डोर गट्टू के खिलाफ नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के अध्यक्ष ने मीटिंग की। बैठक के दौरान बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि गट्टू डोर ने अमृतसर में जब पैर पसारे थे तभी से उन्होंने युवाओं को और प्रशासन को अलर्ट कर दिया था। उसके बाद लगातार कई लोग जख्मी हुए और कई जिंदगी से हाथ धो बैठे। आज भी समय है, प्रशासन अब जागा है। लेकिन यह काम अवाम का भी है। मां-बाप को चाहिए कि बच्चों की और ध्यान दें। अपनी जिम्मेवारी को समझें बच्चे देखा देखी अनजाने में गलत काम कर बैठते हैं। जिसका खामियाजा राहगिरो को भुगतना पड़ता रहा है। अमृतसर | चाइना डोर गट्टू के खिलाफ नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के अध्यक्ष ने मीटिंग की। बैठक के दौरान बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि गट्टू डोर ने अमृतसर में जब पैर पसारे थे तभी से उन्होंने युवाओं को और प्रशासन को अलर्ट कर दिया था। उसके बाद लगातार कई लोग जख्मी हुए और कई जिंदगी से हाथ धो बैठे। आज भी समय है, प्रशासन अब जागा है। लेकिन यह काम अवाम का भी है। मां-बाप को चाहिए कि बच्चों की और ध्यान दें। अपनी जिम्मेवारी को समझें बच्चे देखा देखी अनजाने में गलत काम कर बैठते हैं। जिसका खामियाजा राहगिरो को भुगतना पड़ता रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर