भास्कर न्यूज | अमृतसर वीरवार रात 8.40 बजे गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाके के बाद जिले की पुलिस दोबारा डिफेंसिव मोड में आ गई है। शनिवार तड़कसार सुबह 3 बजे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह ने थानों, पुलिस चौकियों और संबंधित फ्लाईओवरों को चैक किया। इस मौके सिटी के डीसीपी इंवेस्टिगेशन हरप्रीत सिहं मंढेर, इलाका संबंधित एडीसीपी, एसीपी और एसएचओज तैनात थे। पुलिस कमिश्नर ने सिटी के 75 प्वाइंटों पर नाइट डोमीनेशन के साथ चैकिंग का स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीपी ने पीसीआर और पुलिस मुलाजिमों को सुरक्षा संबंधी सख्त हिदायत की है। इसके अलावा देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह ने थानों और पुलिस चौकियों का दौरा किया। बता दें कि 23 दिसंबर को थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड धमाके के बाद पुलिस ने नाइट डोमीनेशन के तहत स्पेशल ऑपरेशन चलाया था, एक सप्ताह तक रात को पुलिस चैकिंग करते हुए कार्रवाई करती दिखी मगर बाद में यह ऑपरेशन गायब हो गया। अब गुमटाला पुलिस चौकी के बार धमाके के बाद यह कार्रवाई दोबारा शुरू कर दी है। रात के समय जिले में सिविल ड्रेस में पुलिस गश्त कर रही है। इसके अलावा शरारती तत्वों को उठाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना वेरका, पुलिस चौकी विजय नगर सहित कई थाने और पुलिस चौकी के साथ हाईवे और फ्लाईओवर है। जिसके बाद अब रात के समय फ्लाईओवर पर भी पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। बता दें कि वीरवार रात 8.40 बजे फ्लाइओवर से ग्रेनेड फेंककर गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाका किया गया था हालांकि पुलिस का कहना है कि मुलाजिम की कार का रेडिएटर फटा है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना अजनाला की पुलिस ने अवैध माइनिंग करने के मामले में 5 सैकड़ा रेत सहित एक ट्रक को पकड़ा है, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान गांव खानवाल निवासी अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है। एएसआई रतन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध माइनिंग के संबंध में तलवंडी राय दादू, सारंगदेव, खानवाल आदि गांवों की ओर जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी गश्त करती हुई गांव ग्रंथगढ़ नजदीक पहुंची तो गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अवैध माइनिंग कर अजनाला से ट्रक में रेत लोडकर आ रहा है। पुलिस ने गांव सारंगदेव में नाकाबंदी करके ट्रक को रोका। ट्रक तो पुलिस ने पकड़ लिया मगर आरोपी ड्राइवर चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने रेत से लोड ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम का एमटीपी विभाग अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई कर रहा है मगर टीम के जाते ही फिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जा रहा है। बता दें कि 2 दिन में 29 अवैध बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई की गई, जिनमें नोटिस भी चस्पा कराया गया है कि किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। 9 जनवरी को सेंट्रल हलका में अवैध तरीके से बन चुके बरसों पुराने 19 होटल-रेडिजेंशियल बिल्डिंग को सील किया गया था। जबकि उसके अगले दिन 10 बिल्डिंग पर कार्रवाई हुई थी। मगर इनमें कुछ बिल्डिंग संचालकों ने चोरी-छिपे निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। दरबार साहिब के पास गली नंबर 9 बाग रामानंद में सील बिल्डिंग में मजदूरों के काम करने का फोटो-वीडियो सामने आया है। वहीं इलाके के जगदीश मिट्ठा ने बताया कि सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू करवाने के बारे शिकायत डीसी व निगम कमिश्नर के अलावा एमटीपी विभाग को भी भेजी है। अवैध तरीके से बने इन भवनों को सील करने के बाद भी लेंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे हैं तो निगम अफसरों को पता नहीं लगता है। ^नगर निगम बरसों पुरानी अवैध बिल्डिंग को सील करवाकर वाहवाही लूट रहा है मगर यह बनकर तैयार कैसे हो जाती हैं, इसके बारे जवाब नहीं होता। निगम कमिश्नर को चाहिए कि सबसे पहले इसकी जांच कराई जाए। निगम अफसरों की मिलीभगत से ही इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं सीलिंग के बावजूद काम कराने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। -पीसी शर्मा, एडवोकेट गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाके की जांच में पुलिस को कई सबूत मिले हैं। पुलिस की जांच जिले के बाहर भी चल रही है। बता दें कि धमाका करने वाले युवक जिले से बाहर भाग गए हैं, जो पुलिस उनका पीछा करते हुए बाहरी जिलों में रेड कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने हैप्पी पशियां के जेल में बंद गुर्गों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस 9 गुर्गों को जेल से लेकर आई है। फिलहाल इस धमाके के मामले में पुलिस ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दे रही है। जिले में फ्लाईओवर हाईवे के साथ लगते कई थाने और पुलिस चौकियां जिले में फ्लाईओवर हाईवे के साथ कई थाने और पुलिस चौकियां स्थित हैं। आरोपियों के लिए धमाके की घटना को अंजाम देने के लिए यह फ्लाईओवर आसान जरिया है। ^जिस बिल्डिंग को सील किया गया था वहां निर्माण कार्य शुरू कराने की शिकायत मिली थी। जिसे रुकवा दिया गया है। सोमवार को कानूनी कार्रवाई शुरू करके पर्चा दर्ज कराया जाएगा। -मेहरबान सिंह, एमटीपी भास्कर न्यूज | अमृतसर वीरवार रात 8.40 बजे गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाके के बाद जिले की पुलिस दोबारा डिफेंसिव मोड में आ गई है। शनिवार तड़कसार सुबह 3 बजे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह ने थानों, पुलिस चौकियों और संबंधित फ्लाईओवरों को चैक किया। इस मौके सिटी के डीसीपी इंवेस्टिगेशन हरप्रीत सिहं मंढेर, इलाका संबंधित एडीसीपी, एसीपी और एसएचओज तैनात थे। पुलिस कमिश्नर ने सिटी के 75 प्वाइंटों पर नाइट डोमीनेशन के साथ चैकिंग का स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीपी ने पीसीआर और पुलिस मुलाजिमों को सुरक्षा संबंधी सख्त हिदायत की है। इसके अलावा देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह ने थानों और पुलिस चौकियों का दौरा किया। बता दें कि 23 दिसंबर को थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड धमाके के बाद पुलिस ने नाइट डोमीनेशन के तहत स्पेशल ऑपरेशन चलाया था, एक सप्ताह तक रात को पुलिस चैकिंग करते हुए कार्रवाई करती दिखी मगर बाद में यह ऑपरेशन गायब हो गया। अब गुमटाला पुलिस चौकी के बार धमाके के बाद यह कार्रवाई दोबारा शुरू कर दी है। रात के समय जिले में सिविल ड्रेस में पुलिस गश्त कर रही है। इसके अलावा शरारती तत्वों को उठाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना वेरका, पुलिस चौकी विजय नगर सहित कई थाने और पुलिस चौकी के साथ हाईवे और फ्लाईओवर है। जिसके बाद अब रात के समय फ्लाईओवर पर भी पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। बता दें कि वीरवार रात 8.40 बजे फ्लाइओवर से ग्रेनेड फेंककर गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाका किया गया था हालांकि पुलिस का कहना है कि मुलाजिम की कार का रेडिएटर फटा है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना अजनाला की पुलिस ने अवैध माइनिंग करने के मामले में 5 सैकड़ा रेत सहित एक ट्रक को पकड़ा है, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान गांव खानवाल निवासी अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है। एएसआई रतन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध माइनिंग के संबंध में तलवंडी राय दादू, सारंगदेव, खानवाल आदि गांवों की ओर जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी गश्त करती हुई गांव ग्रंथगढ़ नजदीक पहुंची तो गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अवैध माइनिंग कर अजनाला से ट्रक में रेत लोडकर आ रहा है। पुलिस ने गांव सारंगदेव में नाकाबंदी करके ट्रक को रोका। ट्रक तो पुलिस ने पकड़ लिया मगर आरोपी ड्राइवर चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने रेत से लोड ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम का एमटीपी विभाग अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई कर रहा है मगर टीम के जाते ही फिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जा रहा है। बता दें कि 2 दिन में 29 अवैध बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई की गई, जिनमें नोटिस भी चस्पा कराया गया है कि किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। 9 जनवरी को सेंट्रल हलका में अवैध तरीके से बन चुके बरसों पुराने 19 होटल-रेडिजेंशियल बिल्डिंग को सील किया गया था। जबकि उसके अगले दिन 10 बिल्डिंग पर कार्रवाई हुई थी। मगर इनमें कुछ बिल्डिंग संचालकों ने चोरी-छिपे निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। दरबार साहिब के पास गली नंबर 9 बाग रामानंद में सील बिल्डिंग में मजदूरों के काम करने का फोटो-वीडियो सामने आया है। वहीं इलाके के जगदीश मिट्ठा ने बताया कि सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य शुरू करवाने के बारे शिकायत डीसी व निगम कमिश्नर के अलावा एमटीपी विभाग को भी भेजी है। अवैध तरीके से बने इन भवनों को सील करने के बाद भी लेंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे हैं तो निगम अफसरों को पता नहीं लगता है। ^नगर निगम बरसों पुरानी अवैध बिल्डिंग को सील करवाकर वाहवाही लूट रहा है मगर यह बनकर तैयार कैसे हो जाती हैं, इसके बारे जवाब नहीं होता। निगम कमिश्नर को चाहिए कि सबसे पहले इसकी जांच कराई जाए। निगम अफसरों की मिलीभगत से ही इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं सीलिंग के बावजूद काम कराने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। -पीसी शर्मा, एडवोकेट गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर धमाके की जांच में पुलिस को कई सबूत मिले हैं। पुलिस की जांच जिले के बाहर भी चल रही है। बता दें कि धमाका करने वाले युवक जिले से बाहर भाग गए हैं, जो पुलिस उनका पीछा करते हुए बाहरी जिलों में रेड कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने हैप्पी पशियां के जेल में बंद गुर्गों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस 9 गुर्गों को जेल से लेकर आई है। फिलहाल इस धमाके के मामले में पुलिस ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दे रही है। जिले में फ्लाईओवर हाईवे के साथ लगते कई थाने और पुलिस चौकियां जिले में फ्लाईओवर हाईवे के साथ कई थाने और पुलिस चौकियां स्थित हैं। आरोपियों के लिए धमाके की घटना को अंजाम देने के लिए यह फ्लाईओवर आसान जरिया है। ^जिस बिल्डिंग को सील किया गया था वहां निर्माण कार्य शुरू कराने की शिकायत मिली थी। जिसे रुकवा दिया गया है। सोमवार को कानूनी कार्रवाई शुरू करके पर्चा दर्ज कराया जाएगा। -मेहरबान सिंह, एमटीपी पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के राज्यपाल आज से बॉर्डर एरिया के दौरे पर:3 दिन का है कार्यक्रम, पठानकोट से होगी शुरुआत, सुनेंगे लोगों की समस्याएं
पंजाब के राज्यपाल आज से बॉर्डर एरिया के दौरे पर:3 दिन का है कार्यक्रम, पठानकोट से होगी शुरुआत, सुनेंगे लोगों की समस्याएं पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित आज (मंगलवार) से 25 जुलाई तक सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे। इसकी शुरुआत वह पठानकोट जिले से करेंगे। इस दौरान वह बमियाल में ग्राम रक्षा समितियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही सीमावर्ती लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और डीजीपी पंजाब गौरव यादव समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं। वह इससे पहले 5 बार सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर चुके हैं। वहीं, पिछले दिनों अपने दौरों के दौरान उन्होंने नशाखोरी, अवैध खनन समेत कई मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा था। इसके बाद राज्यपाल और सरकार के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। साथ ही इसे सरकार के अधीन इलाके में सीधा हस्तक्षेप बताया था। तीन दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा 23 जुलाई को राज्यपाल सबसे पहले गुरदासपुर और पठानकोट के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करेंगे। इसके बाद वे भारत-पाक सीमा पर स्थित ब्लॉक बमियाल के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क अमीर विशेष का दौरा करेंगे। इसके बाद वे गुरदासपुर जाएंगे और 25 जुलाई को फिरोजपुर का दौरा करेंगे। सभी जिलों में दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चंडीगढ़ में बदला मौसम:बारिश से 3 डिग्री गिरा तापमान, आज भी छाए रहेंगे बादल, 13.5 % कम हुई बारिश
चंडीगढ़ में बदला मौसम:बारिश से 3 डिग्री गिरा तापमान, आज भी छाए रहेंगे बादल, 13.5 % कम हुई बारिश चंडीगढ़ में 2 दिनों से मानसून के एक्टिव होने से बारिश हो रही है। मौसम बदल गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम हो गया। वहीं, अब तापमान 30 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ आज शुक्रवार को भी इलाके में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसी ही स्थिति ट्राइसिटी में शामिल मोहाली और पंचकूला की भी रहेगी। वहीं, मौसम विभाग की माने तो कल से मौसम बदलेगा। वहीं, बारिश की भी संभावना है। इलाके में 607.1 एमएम दर्ज हुई बारिश भले ही चंडीगढ़ में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। लेकिन अभी तक औसत बारिश से इलाके में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। चंडीगढ़ में इस एक जून से लेकर अब तक औसत बारिश 607.1 एमएम दर्ज की गई, जो कि इस मौसम में होने वाली बारिश से 13.5 % कम है। मोहाली में अब 215.9 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो कि 57 % कम है। पंचकूला में 406 एमएम बारिश हुई है, यह 42% कम है। हालांकि मानसून का एक जून से 30 सितंबर के बीच तक रहता है। उम्मीद है कि यह कमी पूरी हो जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में 2 सितंबर तक बारिश कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि 2 अक्तूबर तक बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है। ऐसी ही स्थिति मोहाली और पंचकूला में भी रहेगी। वहीं, मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो कई बार ऐन मौके पर मौसम बदलाव होता है। ऐसे में तुरंत अलर्ट जारी किए जाते है। हालांकि बरसात के मौसम में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत ज्यादा होती है।
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए
वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट पटियाला में भटका:एसएसएफ ने की मदद, अकेले ही साइकिल पर निकला विश्व भ्रमण के लिए साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया।