पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हवेली में आज एक बार फिर खुशियों की बहार लौटी। उनके छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर अपने बेटे की याद में भावुक हो गईं, जबकि पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। समारोह में छोटे शुभदीप ने मां की गोद में खेलते हुए मेहमानों से बधाई के पैसे लिए। उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वाहेगुरु की कृपा से उन्हें दोबारा खुशियां मनाने का मौका मिला है। शुभदीप के रूप में परमात्मा ने उनकी झोली में नई खुशी डाली है। पिता बोले- जनवरी के अंत में रिलीज होगा गाना इस अवसर पर बलकौर सिंह ने एक और खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का एक अप्रकाशित गीत जनवरी के अंत में रिलीज होगा। यह गीत अभी तक लीक नहीं हुआ है और इसकी वीडियो शूटिंग आज से हवेली में शुरू कर दी गई है। गांव वासियों ने भी परिवार के पास पहुंचकर इस खुशी के मौके पर बधाई दी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हवेली में आज एक बार फिर खुशियों की बहार लौटी। उनके छोटे भाई शुभदीप की पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस खास मौके पर सिद्धू की माता चरण कौर अपने बेटे की याद में भावुक हो गईं, जबकि पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। समारोह में छोटे शुभदीप ने मां की गोद में खेलते हुए मेहमानों से बधाई के पैसे लिए। उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वाहेगुरु की कृपा से उन्हें दोबारा खुशियां मनाने का मौका मिला है। शुभदीप के रूप में परमात्मा ने उनकी झोली में नई खुशी डाली है। पिता बोले- जनवरी के अंत में रिलीज होगा गाना इस अवसर पर बलकौर सिंह ने एक और खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का एक अप्रकाशित गीत जनवरी के अंत में रिलीज होगा। यह गीत अभी तक लीक नहीं हुआ है और इसकी वीडियो शूटिंग आज से हवेली में शुरू कर दी गई है। गांव वासियों ने भी परिवार के पास पहुंचकर इस खुशी के मौके पर बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
राहुल बोले- संविधान में गुरुनानक देव जी की सोच:कहा- भाजपा उसे खत्म करना चाहती है, मोदी खुद को परमात्मा का भेजा हुआ कहते
राहुल बोले- संविधान में गुरुनानक देव जी की सोच:कहा- भाजपा उसे खत्म करना चाहती है, मोदी खुद को परमात्मा का भेजा हुआ कहते कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अमृतसर से पार्टी उम्मीदवार मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के लिए लोगों से वोट करने की अपील की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर लगातार हमले बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अगर आप गुरु नानक जी की सोच को देखें व समझें तो आपको पता लगेगा कि इस संविधान में गुरु नानक देव जी की सोच है। इस संविधान की जो नींव है, वह गुरु नानक देव जी ने रखी थी, उनकी सोच ने रखी थी। राहुल बोले कि हिंदुस्तान में अलग-अलग महापुरुषों ने वही सोच देश के सामने रखी थी। चाहे वह बुद्ध हों, नारायण गुरु जी हों, इन सभी की सोच इस किताब में है। आज BJP के लोग सामने आकर कह रहे हैं, हम गुरु नानक देव जी की सोच पर आक्रमण करेंगे और खत्म कर देंगे। कर्ज माफी से बिगड़ती है किसानों की आदत
अमृतसर के मीरांकोट में हुए जनसभा में राहुल ने कहा कि 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। पहले 3 काले कानून लाए। जब पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र के किसान सड़क पर उतरे तो उन्हें आतंकवादी कहा। यह बात हम नहीं भूल सकते। राहुल ने कहा 16 हजार करोड़ रुपए कर्जा उन्होंने 22 लोगों का माफ किया, लेकिन किसानों का एक करोड़ रुपए भी माफ नहीं किया। वह खुल कर कहते हैं कि किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं करूंगा, क्योंकि इससे किसानों की आदत बिगड़ती है। इसके अलावा राहुल ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा और अपनी सरकार बनने के बाद के लिए लोगों से वादे किए। बता दें कि बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा पंजाब में पूरा हो गया है। अब राहुल गांधी पंजाब में 3 रैलियां करेंगे।
लुधियाना में नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड:बाथरुम में शावर से लगाई फांसी; पिता बोला- युवक भगाकर शादी करवाना चाहता था
लुधियाना में नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड:बाथरुम में शावर से लगाई फांसी; पिता बोला- युवक भगाकर शादी करवाना चाहता था पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग लड़की ने बाथरुम के शावर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। गंभीर अवस्था में किशोरी को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन से गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी 7 भाई बहन है। वह अपने परिवार में दूसरी नंबर पर बेटी थी। फैक्ट्री में खाना देने आती बेटी को प्रेम जाल में फंसाया जानकारी देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि वह सिलाई का कारीगर है। जिस फैक्ट्री में वह काम करता है उसी फैक्ट्री में इब्राहिम नाम का एक युवक भी काम करता है। उनकी बेटी फैक्ट्री में अक्सर उन्हें खाना देने आती थी। इस दौरान इब्राहिम ने उनकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में उलझाकर उससे फोन पर बातचीत शुरू कर दी। बेटी को भगाने की फिराक में था युवक उनकी बेटी के साथ इब्राहिम की कुल 3 महीने फ्रेंडशिप रही। उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इब्राहिम से कहा कि अभी करीब 3 साल तक वह रुक जाए। उनकी बेटी छोटी है। बालिग होने पर वह उसकी शादी उससे करवा देगा। लेकिन फिर भी इब्राहिम उनकी बेटी को बार-बार फोन करता था। वह उसे घर से भगाने की फिराक में था। इस बीच उन्होंने अपनी बेटी को भी काफी समझाया। 3 जनवरी की रात खाना खाने के बाद उनकी बेटी बाथरुम में अचानक से चली गई। पिता ने कहा कि उसने समय रहते अपनी पत्नी को तुरंत बाथरुम में बेटी के पास भेजा। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी शावर के साथ फंदा लगाकर झूल रही थी। उन्होंने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सीएमसी भेजा गया। अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा कि थाना सुंदर नगर की पुलिस को इस मामले में जांच करने संबंधी शिकायत दी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खन्ना के युवक की इटली में मौत:कार बेकाबू होकर पलटी और खंभे से टकराई, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला दोस्त गंभीर घायल
खन्ना के युवक की इटली में मौत:कार बेकाबू होकर पलटी और खंभे से टकराई, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला दोस्त गंभीर घायल खन्ना के गांव गगड़माजरा के रहने वाले कुलवंत सिंह (38) की इटली में सड़क हादसे में मौत हो गई। कुलवंत का दोस्त जसप्रीत सिंह (22) जोकि फतेहगढ़ साहिब के गांव हरलालपुर का रहने वाला है, हादसे में गंभीर घायल हो गया। दोनों काम से वापस घर कार में लौट रहे थे। इनकी कार बेकाबू होकर पलट गई और फिर खंभे से टकरा गई। हादसे में कुलवंत की मौत हुई। कुलवंत इटली के जिला बैरगामो के शहर सुईसीओ में रहता था। डेढ़ महीना पहले पंजाब से वापस लौटा था मृतक कुलवंत सिंह की मां और भाई गांव गगड़माजरा में रहते हैं। करीब 15 सालों से कुलवंत सिंह इटली में ही रहता था। कभी कभार परिवार से मिलने आता था। उसकी पत्नी व ढाई साल का बेटा भी इटली में है। कुलवंत करीब डेढ़ महीना पहले ही पंजाब से वापस लौटा था। रोजाना फोन पर अपनी मां से बात करके हाल जानता रहता था। 9 जून को हादसे की खबर कनाडा रहते रिश्तेदारों ने परिवार को फोन पर दी। मृतक कुलवंत के भाई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार इटली में ही किया जाएगा। विधायक ने जताया शोक वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने भी हादसे पर अफसोस जताया। विधायक ने कहा कि यह पूरे इलाके व परिवार के लिए दुखद घटना है। वे परिवार के साथ खड़े हैं।