पुत्रियों की लोहड़ी देश भर में मनाने का संदेश दिया

पुत्रियों की लोहड़ी देश भर में मनाने का संदेश दिया

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन के जूनियर और सीनियर विंग में “धीयां दी लोहड़ी” और “माघी का त्योहार” सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधान मोहिंदर जीत सिंह और समूह प्रबंधक कमेटी के कुशल निरीक्षण में चल रहे स्कूल में इस अवसर पर अध्यापिका और विद्यार्थियों की ओर से “माघि मजनु संग साधुआ” शब्द का गायन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को लोहड़ी और माघी के पवित्र त्यौहार का इतिहास भी बताया गया। विद्यार्थियों ने गीत, कविता और लोहड़ी की खुशी को व्यक्त करते हुए लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। प्रधान मोहिंदर जीत सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ.अपर्णा मेहता ने विद्यार्थियों को “चालीस मुक्तों” के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने, और समाज को पुत्रों के साथ-साथ पुत्रियों की लोहड़ी भी पूरे उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया। प्रबंधक कमेटी की ओर से लोहड़ी की खुशी को सांझा करते हुए स्टाफ और विद्यार्थियों को रेवाड़ी और मूंगफली बांटी गई। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में कंवलजीत सिंह कोछड़, डॉ. एच एम हुरिया, कुलतारण सिंह आनंद, तेज़दीप सिंह सेठी, मनमीत सिंह सोढ़ी और प्रिंसिपल (डॉ.) अपर्णा मेहता ने लोहड़ी जलाकर “ईश्वर आए दरिद्र जाए, दरिद्र की जड़ मुल्ले पाए” की कामना की। भास्कर न्यूज | जालंधर गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन के जूनियर और सीनियर विंग में “धीयां दी लोहड़ी” और “माघी का त्योहार” सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधान मोहिंदर जीत सिंह और समूह प्रबंधक कमेटी के कुशल निरीक्षण में चल रहे स्कूल में इस अवसर पर अध्यापिका और विद्यार्थियों की ओर से “माघि मजनु संग साधुआ” शब्द का गायन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को लोहड़ी और माघी के पवित्र त्यौहार का इतिहास भी बताया गया। विद्यार्थियों ने गीत, कविता और लोहड़ी की खुशी को व्यक्त करते हुए लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। प्रधान मोहिंदर जीत सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ.अपर्णा मेहता ने विद्यार्थियों को “चालीस मुक्तों” के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने, और समाज को पुत्रों के साथ-साथ पुत्रियों की लोहड़ी भी पूरे उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया। प्रबंधक कमेटी की ओर से लोहड़ी की खुशी को सांझा करते हुए स्टाफ और विद्यार्थियों को रेवाड़ी और मूंगफली बांटी गई। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में कंवलजीत सिंह कोछड़, डॉ. एच एम हुरिया, कुलतारण सिंह आनंद, तेज़दीप सिंह सेठी, मनमीत सिंह सोढ़ी और प्रिंसिपल (डॉ.) अपर्णा मेहता ने लोहड़ी जलाकर “ईश्वर आए दरिद्र जाए, दरिद्र की जड़ मुल्ले पाए” की कामना की।   पंजाब | दैनिक भास्कर