भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा पुलिस ने किया हत्यारोपी गिरफ्तार:एमपी से भागकर आई थी महिला, बिजली मैकेनिक का किया मर्डर, फायरिंग करने वाले 3 काबू
बठिंडा पुलिस ने किया हत्यारोपी गिरफ्तार:एमपी से भागकर आई थी महिला, बिजली मैकेनिक का किया मर्डर, फायरिंग करने वाले 3 काबू पंजाब के बठिंडा में मेहना चौक में कुछ दिन पहले बिजली मेकेनिक निर्मल सिंह उर्फ बब्बू की गोलियां मारकर कत्ल करने के मामले को सीआईए-1 की टीम ने गोलियां मारने वाले आरोपी सरताज सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है। आरोपी सरताज सिंह आरोपी महिला बलजिंदर कौर का बेटा है जो बिजली मैकेनिक निर्मल सिंह के साथ एमपी से भागकर बठिंडा आ गई थी। आरोपी का रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस के अनुसार वारदात में प्रयोग किया गया अवैध पिस्टल बरामद करना बाकी है। एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि बिजली मेकेनिक का काम करने वाला निर्मल सिंह एमपी के जलालपुर की रहने वाली विवाहिता बलजिंदर कौर को छह महीने पहले भगाकर बठिंडा ले आया था। तभी से बलजिंदर कौर के परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे। बलजिंदर कौर के भाई अंग्रेज सिंह व बेटे सरताज सिंह को पता चल गया था कि निर्मल सिंह बठिंडा में रह रहा है। दोनों ने योजना बनाकर 18 नवंबर की शाम निर्मल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अंग्रेज सिंह को दो दिन पहले ही अरेस्ट कर लिया था जबकि गोलियां चलाने वाले सरताज सिंह को 27 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो निर्मल सिंह व बलजिंदर कौर दोनों को ही मौत के घाट उतारना चाहते थे। वो कई दिनों से रेकी कर रहे थे लेकिन वो दोनों एक साथ नहीं मिल रहे थे। ऐसे में उन्होंने मौका पाकर निर्मल सिंह की रेकी करने के बाद मौका पाते ही उसका मर्डर कर दिया। अकाली दल नेता घर बाहर फायरिंग मामले में एक के बाद तीन ओर गिरफ्तार इसके अलावा पुलिस ने गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 10/16 में 24 नवंबर की रात अकाली नेता जगदीप गहरी के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को भी थाना थर्मल पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान साहिल कुमार उर्फ बब्बू, संदीप सिंह उर्फ हैरी तथा हरदीप सिंह उर्फ राणा तीनों निवासी गोबिंद सिंह के तौर पर हुई है। इस केस में पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले मन्ना राजा निवासी हनुमानगढ़ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक के अलावा बीएमडब्लू गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पटियाला में महिला ने दी थी पति की सुपारी:प्रेमी-प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्टल बरामद, यूपी से खरीदे थे हथियार
पटियाला में महिला ने दी थी पति की सुपारी:प्रेमी-प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्टल बरामद, यूपी से खरीदे थे हथियार पंजाब के पटियाला में अवैध संबंधों में रूकावट बनने पर एक महिला ने अपने ही पति की 5 लाख रुपए की सुपारी दे दी। यह सुपारी महिला ने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही प्रेमी को दी थी। जिसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महिला के पति पर हमला किया। पिस्टल से किए फायर में महिला का पति तो बच गया। लेकिन उसके दोस्त की दोनों आंखों की रोशनी चली गई। इस केस में पटियाला कोतवाली पुलिस टीम ने पत्नी, प्रेमी और दोस्त तीनों को अरेस्ट कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने यह जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों और एसपी सिटी की टीम ने केस हल कर दो पिस्टल 10 कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की है। एडवांस दिए थे डेढ़ लाख रुपए एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस टीम ने गांव तेजा निवासी 32 वर्षीय महिला मनप्रीत कौर, इसके प्रेमी हरसिमरनजीत सिंह गोरा (25) तेजा और करन सिंह उर्फ निखिल (22) गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला और प्रेमी ने मिलकर एक लाख 55 हजार रुपए इकट्ठे करने के बाद आरोपी करन को दिए थे। जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आया था। महिला ने अपने पति पर कराया हमला जिसके बाद घर से दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए बलजिंदर सिंह के बारे में उसकी पत्नी ने प्रेमी को फोन कर बताया तो उसने दोस्त के जरिए फायरिंग करवा दी थी। फायरिंग में बलजिंदर सिंह के गर्दन में गोली छूकर निकली थी, जिस वजह से यह घायल हुआ था। यह गोली बलजिंदर को छूकर निकली तो बाइक के बीच में बैठे पाला सिंह के आंखों को छूकर निकली तो उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत जालंधर पश्चिम हलके में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, होशियारपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री अरोड़ा ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। भगत ने कहा- विपक्ष को हमारी पार्टी से एकता सीखनी चाहिए नव निर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने कहा- मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत दर्ज करेंगे, लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर हमें जिताया है। भगत ने कहा- अब हमारी पार्टी जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएगी। क्योंकि उक्त एरिया बुरे कामों के लिए ही बदनाम है। आगे भगत ने कहा- हमारी पार्टी से विपक्ष को सीखना चाहिए कि पार्टी के नेता कैसे एकजुट होकर काम कर सकते हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। चब्बेवाल बोले- वेस्ट हलके को एक अच्छा राजनीतिक परिवार मिला होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा- जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं। जिंपा बोले- आप पर लोगों को यकीन कैबिनेट मंत्री बृह्म शंकर जिंपा ने कहा- जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है। बीजेपी के खिलाफ देश एक जुटे हो रहा है। साथ ही पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा- लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर विश्वास किया है। पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें।