हिमाचल सरकार ने हाल में बनाई गई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के मुताबिक संबंधित SDM अपने कार्यभार के अलावा नगर पंचायत के प्रशासक का भी अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 14 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है। इसे देखते हुए सरकार ने इनमें प्रशासक की तैनाती कर दी है। नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। यहां देखे किस एसडीएम को कौन सी नगर पंचायत का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया… हिमाचल सरकार ने हाल में बनाई गई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के मुताबिक संबंधित SDM अपने कार्यभार के अलावा नगर पंचायत के प्रशासक का भी अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 14 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है। इसे देखते हुए सरकार ने इनमें प्रशासक की तैनाती कर दी है। नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। यहां देखे किस एसडीएम को कौन सी नगर पंचायत का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में मोदी की रैली में गई बस दुर्घटनाग्रस्त:ड्राइवर की मौत; चौपाल के धारटुखाड़ी में देर रात 100 फीट गहरी खाई में गिरी
शिमला में मोदी की रैली में गई बस दुर्घटनाग्रस्त:ड्राइवर की मौत; चौपाल के धारटुखाड़ी में देर रात 100 फीट गहरी खाई में गिरी हिमाचल के शिमला जिला के चौपाल में बीती रात एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय कपिल पुत्र लोक बहादुर निवासी थनोग राजगढ़ सिरमौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार की देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार प्राइवेट बस नंबर HP 64C/8197 पिछले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चौपाल क्षेत्र से लोगों को लेकर नाहन गई थी। 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस दोपहर बाद बस रैली में गए लोगों को लेकर वापस लौटी और सभी लोगों को सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंचाया। इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर अपने घर लौट रहे थे और उनकी बस पुलवाहल के धारटुखाड़ी में अनियंत्रित हो गई और करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा शिमला और सिरमौर जिला की बाउंड्री पर पेश आया। मृतक के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर दो ही लोग सवार थे। कंडक्टर महेश कुमार को चोटें आई हैं। उसका सोलन अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक कपिल के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। चौपाल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की है।
शिमला में पर्यटक का स्टंट, VIDEO:थार गाड़ी से लटकर किया सफर, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
शिमला में पर्यटक का स्टंट, VIDEO:थार गाड़ी से लटकर किया सफर, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए थार गाड़ी में शिमला पहुंचे पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर हादसों को न्योता दे रहे हैं। मंगलवार को शिमला की 103 टनल के पास एक पर्यटक चलती थार गाड़ी से लटककर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। शिमला निवासी एक व्यक्ति ने एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि चंडीगढ़ नंबर की यह थार गाड़ी 103 टनल के पास दौड़ रही है। देखिए पर्यटक कैसे लटका हुआ है, अगर उसका चालान हुआ तो वह कहेगा कि हिमाचली पंजाब के लोगों के साथ गलत कर रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर्यटक को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने हिमाचल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। यहां तक कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंबा में भी जब स्थानीय पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के एसआई से बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो चंडीगढ़ पुलिस का एसआई भड़क गया। यही नहीं इसे लेकर चंडीगढ़-पंजाब के लोगों ने सोशल मीडिया पर हिमाचल पर गंभीर सवाल खड़े किए। इसी वजह से आज थार का वीडियो X पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल में अक्सर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक इस तरह से हुड़दंग मचाते हैं। कभी गाड़ी से बाहर निकल कर जान जोखिम में डालते है तो कभी गाड़ी को नदी-नालों में उतार देते हैं। एनआरआई दंपती ने भी उठाए हिमाचल पुलिस पर सवाल चंबा के खजियार में पंजाब के एनआरआई दंपति ने भी हिमाचल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे। हिमाचल के डीजीपी के अनुसार, पंजाब से आए दो भाइयों ने हस्तरेखा देखने के नाम पर पर्यटक महिलाओं और स्थानीय महिलाओं से छेड़छाड़ की। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। जब पुलिस ने कार्रवाई के लिए एनआरआई दंपती को थाने लाया तो वह कार्रवाई के लिए मुकर गए और बाद में पंजाब लौटते ही हिमाचल पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप जड़े। इसके बाद हिमाचल के चालक की पंजाब में पिटाई इस तरह की वारदातों के बाद हिमाचल और पंजाब के लोगों में नफ़रत पनपी है। इसी का नतीजा है कि पंजाब में पांच दिन पहले हिमाचल के एक टैक्सी चालक की जमकर पिटाई हुई।
हिमाचल हाईकोर्ट के 18 होटल बंद करने के आदेश:सरकारी उपक्रम HPTDC को बंद करने होंगे; पेंशनर के वित्तीय लाभ की याचिका पर सुनाया फैसला
हिमाचल हाईकोर्ट के 18 होटल बंद करने के आदेश:सरकारी उपक्रम HPTDC को बंद करने होंगे; पेंशनर के वित्तीय लाभ की याचिका पर सुनाया फैसला हिमाचल हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के घाटे में चल रहे 18 होटलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक MD को इन होटलों को बंद करने संबंधी आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित करने को कहा है। कोर्ट ने यह आदेश निगम से रिटायर कर्मचारियों को वित्तीय लाभ न देने से जुड़े मामले पर सुनवाई के पश्चात दिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम द्वारा इन सफेद हाथियों के रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न हो। कोर्ट ने इन होटलों को सफेद हाथी बताते हुए कहा कि ये होटल राज्य पर बोझ हैं। कोर्ट ने कहा, पर्यटन विकास निगम अपनी संपत्तियों का उपयोग लाभ कमाने के लिए नहीं कर पाया है। इन संपत्तियों का संचालन जारी रखना राज्य के खजाने पर बोझ के अलावा और कुछ नहीं है और न्यायालय इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकता है कि राज्य सरकार अदालत के समक्ष आए वित्त से जुड़े मामलों में दिन प्रतिदिन वित्तीय संकट की बात कहती रहती है। इससे पहले HPTDC ने अपने सभी होटलों द्वारा किए व्यवसाय से जुड़ी जानकारी कोर्ट के समक्ष रखी थी। इसके आधार पर अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इनमें तैनात स्टाफ की तैनाती को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इन होटलों पर लटकेगा ताला हाईकोर्ट ने द पैलेस होटल चायल, होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल बाघल दाड़लाघाट, होटल धौलाधार धर्मशाला, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल चंद्रभागा केलोंग, होटल देवदार खजियार, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल मेघदूत कियारीघाट, होटल सरवरी कुल्लू, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली, होटल कुंजुम मनाली, होटल भागसू मैक्लोडगंज, होटल द कैसल नग्गर, होटल शिवालिक परवाणू को बंद करने के आदेश दिए। कोर्ट ने MD को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा कोर्ट ने पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को उपरोक्त होटल बंद करने से जुड़े इन आदेशों के क्रियान्वयन के लिए अनुपालन शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने HPTDC से चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा अब इस दुनिया में नहीं रहे उन दुर्भाग्य कर्मचारियों की सूची भी प्रस्तुत करने को कहा है जिन्हें उनके वित्तीय लाभ नहीं मिले हैं। प्रदेश में HPTDC के 56 होटल प्रदेश में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे है। मगर ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में है। इससे निगम अपने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर को पेंशन नहीं दे पा रहा। पेंशनर के सेवा लाभ का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है।