हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरीदाबाद में पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा को ही हड़का दिया। हुआ यूं कि 2 दिन पहले फरीदाबाद में राव नरबीर ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग कर रहे थे। फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा बगल में बैठे थे। उन्होंने मंत्री राव नरबीर को कहा– पूरे शहर का बुरा हाल है। इस पर पलटते हुए मंत्री राव नरबीर बोले– अभी भी बुरा हाल है। 5 साल आप मंत्री रहे, आपने क्या किया? छोड़ो यार। इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। लगातार 3 बार के विधायक मूलचंद, इस बार मंत्री नहीं बने
मूलचंद शर्मा फरीदाबाद की बल्लभगढ़ सीट से मौजूदा विधायक हैं। वह 2024 में लगातार तीसरी बार विधायक बने। हालांकि इस बार वह मंत्री बनने से चूक गए। इससे पहले वह 2019 से 2024 तक मंत्री रहे। यहां तक कि जब मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो मूलचंद को फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। हालांकि जब इस बार भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीत पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। पुलिस कमिश्नर पर भी भड़के थे नरबीर
इसी मीटिंग में मंत्री राव नरबीर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार पर भी भड़क गए थे। ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में जब पुलिस कमिश्नर के न होने का पता चला तो नरबीर ने डीसी से पूछा–क्या इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर का आना जरूरी नहीं है? जब यहां नगर निगम कमिश्नर और जिला उपायुक्त जैसे अधिकारी मौजूद हैं तो फिर पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं?। फिर डीसी को कहा– अरे, मैं मिनिस्टर हूं, क्या पुलिस कमिश्नर मुझसे भी बड़ा है? लिख लीजिए, हर मीटिंग में पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति अनिवार्य है। बार–बार ऑब्जेक्शन लगाया तो सस्पेंड समझना
इसी मीटिंग में राव नरबीर ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी तीखे तेवर दिखाए। राव नरबीर ने कहा- आजकल तकरीबन सभी फाइल ऑनलाइन जमा होती हैं। उसको पढ़ो, 10 ऑब्जेक्शन लगाओ चाहे 100 लगाओ लेकिन एक बार लगाओ। ये बार-बार ऑबजेक्शन लगाते हो ये ठीक नहीं है भाई, ये जो 10-10 बार ऑबजेक्शन लगते हैं, कोई भी दोबारा ऑबजेक्शन लगाएगा तो वो अधिकारी खुद को सस्पेंड समझे, ये खाने पीने के लिए मांगते हो आप लोग, आज के बाद ये कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरीदाबाद में पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा को ही हड़का दिया। हुआ यूं कि 2 दिन पहले फरीदाबाद में राव नरबीर ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग कर रहे थे। फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा बगल में बैठे थे। उन्होंने मंत्री राव नरबीर को कहा– पूरे शहर का बुरा हाल है। इस पर पलटते हुए मंत्री राव नरबीर बोले– अभी भी बुरा हाल है। 5 साल आप मंत्री रहे, आपने क्या किया? छोड़ो यार। इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। लगातार 3 बार के विधायक मूलचंद, इस बार मंत्री नहीं बने
मूलचंद शर्मा फरीदाबाद की बल्लभगढ़ सीट से मौजूदा विधायक हैं। वह 2024 में लगातार तीसरी बार विधायक बने। हालांकि इस बार वह मंत्री बनने से चूक गए। इससे पहले वह 2019 से 2024 तक मंत्री रहे। यहां तक कि जब मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो मूलचंद को फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। हालांकि जब इस बार भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीत पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। पुलिस कमिश्नर पर भी भड़के थे नरबीर
इसी मीटिंग में मंत्री राव नरबीर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार पर भी भड़क गए थे। ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में जब पुलिस कमिश्नर के न होने का पता चला तो नरबीर ने डीसी से पूछा–क्या इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर का आना जरूरी नहीं है? जब यहां नगर निगम कमिश्नर और जिला उपायुक्त जैसे अधिकारी मौजूद हैं तो फिर पुलिस कमिश्नर क्यों नहीं?। फिर डीसी को कहा– अरे, मैं मिनिस्टर हूं, क्या पुलिस कमिश्नर मुझसे भी बड़ा है? लिख लीजिए, हर मीटिंग में पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति अनिवार्य है। बार–बार ऑब्जेक्शन लगाया तो सस्पेंड समझना
इसी मीटिंग में राव नरबीर ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी तीखे तेवर दिखाए। राव नरबीर ने कहा- आजकल तकरीबन सभी फाइल ऑनलाइन जमा होती हैं। उसको पढ़ो, 10 ऑब्जेक्शन लगाओ चाहे 100 लगाओ लेकिन एक बार लगाओ। ये बार-बार ऑबजेक्शन लगाते हो ये ठीक नहीं है भाई, ये जो 10-10 बार ऑबजेक्शन लगते हैं, कोई भी दोबारा ऑबजेक्शन लगाएगा तो वो अधिकारी खुद को सस्पेंड समझे, ये खाने पीने के लिए मांगते हो आप लोग, आज के बाद ये कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर