पंजाब के लुधियाना में बाल मजदूरी रुक नहीं रही। जसपाल बांगड़ रोड पर एक 12 साल के किशोर को लोहे की फैक्ट्री में चाय-पानी पिलाने को बोलकर काम पर रखा, लेकिन उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चा प्रेस मशीन पर काम करने लगा तो उसका हाथ मशीन के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे के हाथ की दो उंगलियां कट गई। पूरी जिंदगी भर के लिए बच्चा हाथ से नकारा हो गया। कहीं सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किशोर अपने परिवार सहित विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के पास पहुंचा। जिन्होंने तुरंत संबंधित थाने को सूचित किया। घटना वाली जगह पर पुलिस ने रेड को तो फैक्ट्री मालिक गेट को बाहर से ताला लगाकर भाग गया। जबकि फैक्ट्री के अंदर लेबर काम कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों की छत्तों से कूद कर फैक्ट्री में दाखिल हो मामले की जांच की। पीड़ित सन्नी बोला-चाय पिलाने का काम बोल कर था फैक्ट्री में रखा पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह सतगुरु नगर का रहने वाला है। उसे फैक्ट्री मालिक ने यह कहकर काम पर रखा था कि सिर्फ चाय-पानी ही पिलाना है। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। अचानक मशीन में हाथ आने के कारण बच्चे की 2 उंगलियां कट गई। कटोरी में उंगलियां डाल अस्पताल ले गए सन्नी ने बताया कि उंगलियां कटोरी में डाल कर जब अस्पताल लेकर गए तो कुछ टांके लगाकर उंगलियां जोड़ी लेकिन वह काम नहीं की। इस कारण उंगलियां फिर हटा दी गई। काम पर लगने से पहले ठेकेदारों ने भी यही कहा था कि यहां सिर्फ चाय-पानी पिलाने के काम है और भी छोटे बच्चे हो उन्हें ले आना। इस संबंधी पुलिस शिकायत भी दी है। प्रशासन से मांग है कि बनती कार्रवाई की जाए और मेरा उपचार करवाया जाए। MLA छीना बोली… उधर, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि 12 साल के बच्चे को फैक्ट्री में काम पर रखा गया है। उसे पहले दिन ही मशीन पर बैठा दिया गया। जब बच्चे की दोनों उंगलियां कट गई तो फैक्ट्री मालिक उसे अपनी कार में बैठाकर कचहरी ले गया। वहां ले जाकर परिवार से लिखवाने लगा कि ये हादसा गेट में हाथ आ जाने के कारण हुआ। फैक्ट्री मालिक परिवार को 10 हजार रुपए देने लगा, लेकिन परिवार ने कागज पड़ लिया और वापस आ गए। परिवार ने मुझे बताया तो मैं मौके पर पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं। कंपनी का जो जीएसटी नंबर है वह भी पेंट से मिटाया हुआ है। फैक्ट्री मालिक मौके पर ताला लगाकर भाग गया है। बच्चे ने एक कार्ड भी दिया है जो फैक्ट्री मालिक ने उसे बनाकर दिया है। बचपन में ही बच्चे की उंगलियां कट जाने के कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई। इस मामले को डिप्टी कमिश्नर और लेबर अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारी बोले-शिकायत पर होगी कार्रवाई उधर, लेबर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे कंगनवाल चौकी इंचार्ज साहिब ने कहा कि फैक्ट्री में ताले लगे हुए है लेकिन अंदर काम चल रहा है। बच्चे का परिवार शिकायत देगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में बाल मजदूरी रुक नहीं रही। जसपाल बांगड़ रोड पर एक 12 साल के किशोर को लोहे की फैक्ट्री में चाय-पानी पिलाने को बोलकर काम पर रखा, लेकिन उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चा प्रेस मशीन पर काम करने लगा तो उसका हाथ मशीन के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे के हाथ की दो उंगलियां कट गई। पूरी जिंदगी भर के लिए बच्चा हाथ से नकारा हो गया। कहीं सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किशोर अपने परिवार सहित विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के पास पहुंचा। जिन्होंने तुरंत संबंधित थाने को सूचित किया। घटना वाली जगह पर पुलिस ने रेड को तो फैक्ट्री मालिक गेट को बाहर से ताला लगाकर भाग गया। जबकि फैक्ट्री के अंदर लेबर काम कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों की छत्तों से कूद कर फैक्ट्री में दाखिल हो मामले की जांच की। पीड़ित सन्नी बोला-चाय पिलाने का काम बोल कर था फैक्ट्री में रखा पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह सतगुरु नगर का रहने वाला है। उसे फैक्ट्री मालिक ने यह कहकर काम पर रखा था कि सिर्फ चाय-पानी ही पिलाना है। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। अचानक मशीन में हाथ आने के कारण बच्चे की 2 उंगलियां कट गई। कटोरी में उंगलियां डाल अस्पताल ले गए सन्नी ने बताया कि उंगलियां कटोरी में डाल कर जब अस्पताल लेकर गए तो कुछ टांके लगाकर उंगलियां जोड़ी लेकिन वह काम नहीं की। इस कारण उंगलियां फिर हटा दी गई। काम पर लगने से पहले ठेकेदारों ने भी यही कहा था कि यहां सिर्फ चाय-पानी पिलाने के काम है और भी छोटे बच्चे हो उन्हें ले आना। इस संबंधी पुलिस शिकायत भी दी है। प्रशासन से मांग है कि बनती कार्रवाई की जाए और मेरा उपचार करवाया जाए। MLA छीना बोली… उधर, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि 12 साल के बच्चे को फैक्ट्री में काम पर रखा गया है। उसे पहले दिन ही मशीन पर बैठा दिया गया। जब बच्चे की दोनों उंगलियां कट गई तो फैक्ट्री मालिक उसे अपनी कार में बैठाकर कचहरी ले गया। वहां ले जाकर परिवार से लिखवाने लगा कि ये हादसा गेट में हाथ आ जाने के कारण हुआ। फैक्ट्री मालिक परिवार को 10 हजार रुपए देने लगा, लेकिन परिवार ने कागज पड़ लिया और वापस आ गए। परिवार ने मुझे बताया तो मैं मौके पर पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं। कंपनी का जो जीएसटी नंबर है वह भी पेंट से मिटाया हुआ है। फैक्ट्री मालिक मौके पर ताला लगाकर भाग गया है। बच्चे ने एक कार्ड भी दिया है जो फैक्ट्री मालिक ने उसे बनाकर दिया है। बचपन में ही बच्चे की उंगलियां कट जाने के कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई। इस मामले को डिप्टी कमिश्नर और लेबर अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारी बोले-शिकायत पर होगी कार्रवाई उधर, लेबर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे कंगनवाल चौकी इंचार्ज साहिब ने कहा कि फैक्ट्री में ताले लगे हुए है लेकिन अंदर काम चल रहा है। बच्चे का परिवार शिकायत देगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित
आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित फसलों की MSP की लीगल गांरटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल (शनिवार) को किसानों द्वारा तीन जगह पर किसान महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दातासिंहवाला-खनौरी और शंभू बॉर्डर पर महापंचायत संपन्न होगी। दाता सिंह वाला- खनौरी बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत में महिला पहलवान विनेश फोगाट और उनके पति सोमवीर राठी भी पहुंचेंगे। जिन्हें किसानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह महा पंचायत सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से दी गई है। वजन ज्यादा होने के चलते ओलिंपिक से किया था बाहर पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की अगुवाई कर रही थी। वह बिना हारे फाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन जब सुबह मुकाबले से पहले उसका वजन किया गया तो वह सौ ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। साथ ही उन्हें कोई मेडल नहीं दिया गया। इससे भारत को काफी निराशा हाथ लगी थी। वहीं, उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि देश में विनेश का चैंपियन की तरह ही स्वागत हुआ था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विनेश के प्रयास की सराहना की। साथ ही कहा था कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। वहीं, हरियाणा सरकार की तरफ से सिल्वर मेडल विजेता को दी जाने वाली चार लाख की राशि उन्हें पुरस्कार के रूप में दिया था। पहले भी हो चुके हैं कई सम्मान विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक के बाद से लगातार लोगों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उसे पहले खाप पंचायतों द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। जबकि तीन दिन पहले हरियाणा के जींद में विनेश का सम्मान हुआ था। वहीं, आज वह अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंची थी। वहां पर भी उन्हें सम्मानित किया गया ।
लुधियाना डीसी पर AAP विधायकों ने उठाई उंगलियां:गुरप्रीत के बाद अशोक पप्पी भी सामने आए, बोले- प्रशासन की वजह से हारे निगम चुनाव
लुधियाना डीसी पर AAP विधायकों ने उठाई उंगलियां:गुरप्रीत के बाद अशोक पप्पी भी सामने आए, बोले- प्रशासन की वजह से हारे निगम चुनाव लुधियाना नगर निगम चुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े करते डीसी को जिम्मेदार ठहराया है। पहले विधायक गुरप्रीत गोगी भी डीसी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं, वहीं अब एमएलए अशोक पप्पी और मदन लाल बग्गा भी लगातार उंगलिया उठा रहें है। आम आदमी पार्टी के चार विधायकों में से दो विधायकों के बेटे तो चुनाव जीत गए, लेकिन दो विधायकों जिनमें अशोक पराशर पप्पी और गुरप्रीत गोगी की पत्नियां चुनाव हार गई। वहीं, आम आदमी पार्टी विधायक अशोक पप्पी और गुरप्रीत गोगी ने अपनी पत्नी की चुनाव में हुई हार का सारा ठिकरा लुधियाना के डीसी जतिंदर जोरवाल के सिर फोड़ा है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी की हार के लिए डीसी जिम्मेदार हैं और इस बाबत वह जल्द ही वह सीएम भगवंत मान से भी मिलेंगे। विधायक बोले- वोटर सूचियों से नाम था गायब आम आदमी पार्टी विधायक अशोक पप्पी और गुरप्रीत गोगी ने कहा कि 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव थे, तब उनके हलके में सैकडों वोटरों के नाम ही वोटर सूची से गायब थे। हैरानी तो उस समय हुई जब उन्हें पता लगा की जो लोग मर चुके हैं, उनका नाम तो वोटर सूची में नाम था लेकिन जो लोग जिंदा है, उनके वोटर सूची से गायब हैं। लोग बार-बार उन्हें फोन करते रहे, और वोटर सूची से लोगों के नाम ना होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह गए। 2023 की सूची के मुताबिक करवाए इलेक्शन विधायक पप्पी ने कहा कि नगर निगम चुनाव 2023 की वोटर सूची के मुताबिक करवाए गए है, जबकि 2024 में बनी सूची के अनुसार चुनाव होने चाहिए थे। क्योंकि उनके हलके में ही 2024 में हजारों नई वोटें बनी थी और इस बाबत वह डीसी से भी मिले थे, लेकिन डीसी ने 2024 के मुताबिक वोट करवाने से साफ इनकार कर दिया था। गोगी ने कहा कि उनकी पत्नी मात्र 80 वोटों से चुनाव हारी, और वोट डालने वाले तो सैकड़ों लोग वोट डालने से वंचित रह गए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। अगर वोटर सूची सही होती तो उनकी पत्नी चुनाव जीत जाती। पार्टी को भी हुआ सीटों का काफी नुकसान आम आदमी पार्टी विधायक गोगी और पप्पी ने कहा कि वोटर सूची गलत होने का खामियाजा न केवल उन्हें ही, नहीं बल्कि पार्टी को भी भुगतना पड़ा। अगर 2024 की वोटर सूची के मुताबिक चुनाव होते तो पार्टी लुधियाना में 70 से ज्यादा वार्ड सीटें जीत सकती थी। बग्गा बोले- जो लिस्ट हमें दी वो गलत थी वहीं, विधायक मदन लाल बग्गा और उनके बेटे अमन बग्गा एमसी ने भी कहा कि जो वोटर लिस्ट हमें दी गई थी और जो लिस्ट वोटिंग के दिन थी उनके फर्क था, जिस कारण पार्टी को सीटों का काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा, इसकी जांच कराई जाएगी। टाइम भी बहुत गलत था- गोगी विधायक गोगी ने कहा कि मतदान करने के लिए सुबह 7 से शाम 4 बजे तक का टाइम दिया था, वो भी बहुत ग़लत था। क्योंकि सर्दी में सुबह-सुबह कोई नहीं आता। मतदाताओं के सुबह के वक्त मतदान केंद्रों पर ना पहुंचना भी नुकसान का कारण है। एमएलए अशोक पप्पी और गोगी ने कहा कि जल्द ही वह इस सारी त्रुटियों को लेकर सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। वोटर लिस्ट गलत जारी करने वाले अफसरों के खिलाफ
कार्रवाई की मांग भी सीएम से की जाएगी। डीसी ने नहीं उठाया फोन
इस बारे में जब डीसी जतिंदर जोरवाल से उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बार-बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने कॉल अटेंड नहीं की।
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक फाजिल्का पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया थाl जिसे अरनीवाला से गिरफ्तार किया गया हैl कुल्हाड़ी से किया था बार डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि फाजिल्का जिले के हौज खास गांव में खेत में काम कर रही महिला पालोबाई पर कुल्हाड़ी से बार कर उसके पति सुखदेव सिंह ने हत्या कर दी थी l इसके बाद मामला पुलिस के पास ,पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर अरनीवाला से मृतक महिला के आरोपी पति सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है l महिला के चरित्र पर करता था शक पुलिस ने महिला के लड़के गुरमेल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार हुआ अरोपी पति शराब पीने का आदी हैl जो अक्सर घर पर लड़ाई झगड़ा करता था और पत्नी से मारपीट करता थाl आरोपी ने महिला के चरित्र पर शक के चलते कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी l