लुधियाना में मशीन की चपेट में आया किशोर:बिना ट्रेनिंग दिए मशीन पर बैठाया, 2 उंगली कटी, MLA-छीना ने कराई फैक्ट्री पर रेड

लुधियाना में मशीन की चपेट में आया किशोर:बिना ट्रेनिंग दिए मशीन पर बैठाया, 2 उंगली कटी, MLA-छीना ने कराई फैक्ट्री पर रेड

पंजाब के लुधियाना में बाल मजदूरी रुक नहीं रही। जसपाल बांगड़ रोड पर एक 12 साल के किशोर को लोहे की फैक्ट्री में चाय-पानी पिलाने को बोलकर काम पर रखा, लेकिन उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चा प्रेस मशीन पर काम करने लगा तो उसका हाथ मशीन के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे के हाथ की दो उंगलियां कट गई। पूरी जिंदगी भर के लिए बच्चा हाथ से नकारा हो गया। कहीं सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किशोर अपने परिवार सहित विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के पास पहुंचा। जिन्होंने तुरंत संबंधित थाने को सूचित किया। घटना वाली जगह पर पुलिस ने रेड को तो फैक्ट्री मालिक गेट को बाहर से ताला लगाकर भाग गया। जबकि फैक्ट्री के अंदर लेबर काम कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों की छत्तों से कूद कर फैक्ट्री में दाखिल हो मामले की जांच की। पीड़ित सन्नी बोला-चाय पिलाने का काम बोल कर था फैक्ट्री में रखा पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह सतगुरु नगर का रहने वाला है। उसे फैक्ट्री मालिक ने यह कहकर काम पर रखा था कि सिर्फ चाय-पानी ही पिलाना है। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। अचानक मशीन में हाथ आने के कारण बच्चे की 2 उंगलियां कट गई। कटोरी में उंगलियां डाल अस्पताल ले गए सन्नी ने बताया कि उंगलियां कटोरी में डाल कर जब अस्पताल लेकर गए तो कुछ टांके लगाकर उंगलियां जोड़ी लेकिन वह काम नहीं की। इस कारण उंगलियां फिर हटा दी गई। काम पर लगने से पहले ठेकेदारों ने भी यही कहा था कि यहां सिर्फ चाय-पानी पिलाने के काम है और भी छोटे बच्चे हो उन्हें ले आना। इस संबंधी पुलिस शिकायत भी दी है। प्रशासन से मांग है कि बनती कार्रवाई की जाए और मेरा उपचार करवाया जाए। MLA छीना बोली… उधर, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि 12 साल के बच्चे को फैक्ट्री में काम पर रखा गया है। उसे पहले दिन ही मशीन पर बैठा दिया गया। जब बच्चे की दोनों उंगलियां कट गई तो फैक्ट्री मालिक उसे अपनी कार में बैठाकर कचहरी ले गया। वहां ले जाकर परिवार से लिखवाने लगा कि ये हादसा गेट में हाथ आ जाने के कारण हुआ। फैक्ट्री मालिक परिवार को 10 हजार रुपए देने लगा, लेकिन परिवार ने कागज पड़ लिया और वापस आ गए। परिवार ने मुझे बताया तो मैं मौके पर पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं। कंपनी का जो जीएसटी नंबर है वह भी पेंट से मिटाया हुआ है। फैक्ट्री मालिक मौके पर ताला लगाकर भाग गया है। बच्चे ने एक कार्ड भी दिया है जो फैक्ट्री मालिक ने उसे बनाकर दिया है। बचपन में ही बच्चे की उंगलियां कट जाने के कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई। इस मामले को डिप्टी कमिश्नर और लेबर अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारी बोले-शिकायत पर होगी कार्रवाई उधर, लेबर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे कंगनवाल चौकी इंचार्ज साहिब ने कहा कि फैक्ट्री में ताले लगे हुए है लेकिन अंदर काम चल रहा है। बच्चे का परिवार शिकायत देगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में बाल मजदूरी रुक नहीं रही। जसपाल बांगड़ रोड पर एक 12 साल के किशोर को लोहे की फैक्ट्री में चाय-पानी पिलाने को बोलकर काम पर रखा, लेकिन उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चा प्रेस मशीन पर काम करने लगा तो उसका हाथ मशीन के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे के हाथ की दो उंगलियां कट गई। पूरी जिंदगी भर के लिए बच्चा हाथ से नकारा हो गया। कहीं सुनवाई न होने के कारण पीड़ित किशोर अपने परिवार सहित विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना के पास पहुंचा। जिन्होंने तुरंत संबंधित थाने को सूचित किया। घटना वाली जगह पर पुलिस ने रेड को तो फैक्ट्री मालिक गेट को बाहर से ताला लगाकर भाग गया। जबकि फैक्ट्री के अंदर लेबर काम कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आस-पास के पड़ोसियों की छत्तों से कूद कर फैक्ट्री में दाखिल हो मामले की जांच की। पीड़ित सन्नी बोला-चाय पिलाने का काम बोल कर था फैक्ट्री में रखा पीड़ित सन्नी ने बताया कि वह सतगुरु नगर का रहने वाला है। उसे फैक्ट्री मालिक ने यह कहकर काम पर रखा था कि सिर्फ चाय-पानी ही पिलाना है। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसे प्रेस मशीन पर बैठा दिया। अचानक मशीन में हाथ आने के कारण बच्चे की 2 उंगलियां कट गई। कटोरी में उंगलियां डाल अस्पताल ले गए सन्नी ने बताया कि उंगलियां कटोरी में डाल कर जब अस्पताल लेकर गए तो कुछ टांके लगाकर उंगलियां जोड़ी लेकिन वह काम नहीं की। इस कारण उंगलियां फिर हटा दी गई। काम पर लगने से पहले ठेकेदारों ने भी यही कहा था कि यहां सिर्फ चाय-पानी पिलाने के काम है और भी छोटे बच्चे हो उन्हें ले आना। इस संबंधी पुलिस शिकायत भी दी है। प्रशासन से मांग है कि बनती कार्रवाई की जाए और मेरा उपचार करवाया जाए। MLA छीना बोली… उधर, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि 12 साल के बच्चे को फैक्ट्री में काम पर रखा गया है। उसे पहले दिन ही मशीन पर बैठा दिया गया। जब बच्चे की दोनों उंगलियां कट गई तो फैक्ट्री मालिक उसे अपनी कार में बैठाकर कचहरी ले गया। वहां ले जाकर परिवार से लिखवाने लगा कि ये हादसा गेट में हाथ आ जाने के कारण हुआ। फैक्ट्री मालिक परिवार को 10 हजार रुपए देने लगा, लेकिन परिवार ने कागज पड़ लिया और वापस आ गए। परिवार ने मुझे बताया तो मैं मौके पर पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं। कंपनी का जो जीएसटी नंबर है वह भी पेंट से मिटाया हुआ है। फैक्ट्री मालिक मौके पर ताला लगाकर भाग गया है। बच्चे ने एक कार्ड भी दिया है जो फैक्ट्री मालिक ने उसे बनाकर दिया है। बचपन में ही बच्चे की उंगलियां कट जाने के कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई। इस मामले को डिप्टी कमिश्नर और लेबर अधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। पुलिस और लेबर विभाग के अधिकारी बोले-शिकायत पर होगी कार्रवाई उधर, लेबर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे कंगनवाल चौकी इंचार्ज साहिब ने कहा कि फैक्ट्री में ताले लगे हुए है लेकिन अंदर काम चल रहा है। बच्चे का परिवार शिकायत देगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर