<p style=”text-align: justify;”><strong>Tej Pratap Yadav:</strong> लालू यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के बेटे को नासमझ कहा है. निशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें आप लोग वोट दीजिए. उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ग्राउंड रियलिटी निशांत कुमार को नहीं पता है. पहले ग्राउंड रियलिटी उनको समझना चाहिए. निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर तेज प्रताप ने कहा यंग लोगों को राजनीति में आना चाहिए अच्छा है अगर आते हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tej Pratap Yadav:</strong> लालू यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के बेटे को नासमझ कहा है. निशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें आप लोग वोट दीजिए. उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ग्राउंड रियलिटी निशांत कुमार को नहीं पता है. पहले ग्राउंड रियलिटी उनको समझना चाहिए. निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर तेज प्रताप ने कहा यंग लोगों को राजनीति में आना चाहिए अच्छा है अगर आते हैं.</p> बिहार दिल्ली-NCR में हटाया गया GRAP-3, प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद फैसला
Related Posts
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सड़क धंसी, VIDEO:सीवर लाइन फटने से 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, बैरिकेडिंग लगाईं, 1 Km लंबा जाम लगा
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सड़क धंसी, VIDEO:सीवर लाइन फटने से 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, बैरिकेडिंग लगाईं, 1 Km लंबा जाम लगा महाकुंभ मेला से पहले लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाईवे की सड़क धंस गई। यह स्पॉट शहर के अंदर की दाखिल होने पर पड़ता है। अचानक सड़क धंसने के बाद हादसे की स्थिति बनी। मगर बैरिकेडिंग करवा दी गई है। सोमवार सुबह अचानक यह हादसा तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के सामने हुआ। सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा। इससे 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। उस दौरान लोग आ-जा रहे थे। मगर बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में PWD के चीफ इंजीनियर ने कहा कि सड़क के नीचे सीवर लाइन फटने की वजह से हादसा हुआ है। टीम लगा दी गई है, जल्दी मरम्मत करवा ली जाएगी। 10Km लंबे ब्रिज का निर्माण हो रहा, करीब में सड़क धंसी
सूचना पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई। इस दौरान करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आने जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता से निकाला जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबे ब्रिज का जहां पर निर्माण हो रहा है, ठीक उसी के बगल में यह सड़क जमीन में धंस गई। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 जनवरी को इसी सड़क से होकर बगल में बन रहे स्टील ब्रिज का निरीक्षण करने के लिए गए थे। 2 तस्वीर देखिए… PDW ने सड़क तैयार की, 6 महीने से पैचिंग चल रही महाकुंभ से पहले प्रयागराज की सड़कों को दुरुस्त करने का काम 6 महीने से चल रहा है। जो सड़क धंसी है, उसे PWD ने तैयार किया था। विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए का टेंडर हुआ था। बारिश शुरू होने के बाद फिर से डेढ़ महीने तक पैचिंग करवाई गई। ताकि ऐसा हादसा न होने पाए। बेली रोड की पैचिंग के बाद यह सड़क ट्रैफिक के लिए ओपन कर दी गई। मगर इसके बावजूद सड़क धंस गई। सीवर लाइन फटने से सड़क धंसी
PWD के अधीक्षण अभियंता एके द्विवेदी ने कहा- इस सड़क की मरम्मत अप्रैल में की गई थी। लेकिन सीवर लाइन फटने की वजह से सड़क धंस गई, हमारी पूरी टीम उसे ठीक करने में जुटी हुई है। जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव ने क्या-कुछ लिखा, पढ़िए… अब अखिलेश का ट्वीट भी पढ़िए… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने पलटवार किया… 2013 में आजम ने की थी दुर्दशा
अखिलेश के बयानों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जनवरी, 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था। उस कुंभ मेले की व्यवस्था अखिलेश यादव ने अपने चाचा आजम खान को सौंपी थी। कुंभ मेले की इतनी दुर्दशा आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुई थी। आने वाले तीर्थ यात्रियों को दुर्घटनाओं तक का शिकार होना पड़ा था। 2025 का कुंभ मेला हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है। सरकार सारी व्यवस्थाएं कर रही है। ….. ये पढ़ें : महाकुंभ में लगे बांस-बल्लियां जोड़ें तो पहुंच जाएंगे अमेरिका:टेंट सिटी में लगा 100 KM लंबा कपड़ा; 104 साल से कुंभ नगर बसा रहे लल्लूजी
प्रयागराज में संगम की रेत पर टेंट सिटी आकार ले चुकी है। एक लाख से ज्यादा टेंट लगाए गए हैं, जिनमें सामान्य से लेकर लग्जरी टेंट हैं। इनकी क्षमता 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की है। इस बार महाकुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने में 68 लाख बल्लियां लगी हैं। इन्हें जोड़ें तो लंबाई संगम से अमेरिका की दूरी से डेढ़ गुना ज्यादा होगी। पढ़िए पूरी खबर…
Bhilwada: Man declares daughter dead for marrying lover, organises ‘mrityu bhoj’
Bhilwada: Man declares daughter dead for marrying lover, organises ‘mrityu bhoj’ The police officials said that Priya denied to recognise her family members at the police station and left with her newly married husband.
Mukesh Sahani: ‘जब RJD से नाराज…’, मुकेश सहनी की NDA में एंट्री की चर्चा पर अशोक चौधरी का बड़ा आया बयान
Mukesh Sahani: ‘जब RJD से नाराज…’, मुकेश सहनी की NDA में एंट्री की चर्चा पर अशोक चौधरी का बड़ा आया बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Mukesh Sahani:</strong> वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर बिहार की सियासात में चर्चा में गरम है. कहा जा रहा है कि वो पाला बदलने की तैयारी में हैं. इस बात को मंत्री अशोक चौधरी ने और हवा दी है. गुरुवार को उन्होंने मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, इस पर चर्चा पर अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मुकेश सहनी हमारे हमारे मित्र हैं. इसमें कौन सी गलत बात है. मंत्रिमंडल में हमारे साथ रहे हैं. जब आरजेडी से नाराज चल रहे थे हम ही नीतीश जी के यहां लेकर लेकर गए थे. इसमें कौन सी नई बात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुकेश सहनी सीएम नीतीश के हैं बड़े फैन- अशोक चौधरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अशोक चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी नीतीश जी के तो बहुत बड़े फैन हैं. मुकेश साहनी बोलते हैं कि नीतीश कुमार ने जितना पिछड़े के लिए काम किया है उतना काम कोई नहीं किया है. अति पिछड़ा को जगाने का काम नीतीश जी से बड़ा कोई नेता नहीं है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनंत सिंह पर क्या बोले अशोक चौधरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई पर आरजेडी के आरोप पर मंत्री ने कहा कि अनंत सिंह हमरे न थे. नाराज हो गए तो आप उनको टिकट दे दिए. उनको लगा कि बहुत भारी आदमी हमारे पास आ रहा है एक सीट मिल जाएगी तो उनको एक टिकट दे दिया. लोकसभा का भी टिकट ललन बाबू के खिलाफ उन्होंने दे दिए. क्या बोलते हैं? उस समय आपको बहुत बढ़िया लग रहे थे. वो हमारे ही थे. हमारे साथी थे और जब क्राइसिस हुआ अभी जो अभी लोग षड्यंत्र करने लगे. हमारे विधायक को खरीद फरोख्त करने लगे तो कौन आया? उनकी पत्नी हमारे साथ खड़ी रही. जो क्राइसिस में खड़ा रहा उसके साथ हम लोग भी खड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/date-of-joining-bjp-of-pashupati-paras-faction-tarari-seat-leader-sunil-pandey-has-been-postponed-ann-2762554″> Bihar Politics: सुनील पांडेय के बीजेपी में शामिल होने की थी तैयारी, कार्यक्रम टला, समर्थकों में मायूसी</a></strong></p>