किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं। किन्नौर में हिमाचल प्रदेश नर्सरीज सोसाइटी के अंतर्गत सरकारी नर्सरियों में इस वर्ष विभिन्न फलों के पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि बर्फबारी के कारण पौधों के वितरण में दो दिन की देरी हुई, लेकिन अब उद्यान विभाग के 11 सेल सेंटरों में बिक्री जारी है। जापानी फलों की मांग सबसे अधिक उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि सेब की 26 प्रमुख किस्मों के अलावा नाशपाती, नेकतरीन, प्लम, खुर्मानी, बादाम, जापानी फल, अखरोट और हेजलनट के उत्तम किस्म के पौधे उपलब्ध हैं। विशेष रूप से कैलिफोर्निया के बादाम, कीवी और जापानी फलों की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। अधिक शाखाओं वाले पौधे 400 रूपए में पौधों की कीमतों की बात करें तो सामान्य सेब के पौधे (बिना शाखा) सीडलिंग के लिए 130-140 रुपए और क्लोनल रूट स्टॉक के लिए 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किए गए हैं। 3 से 5 शाखाओं वाले सीडलिंग पौधे 200-250 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 300 रुपए में उपलब्ध हैं। क्लोनल रूट स्टॉक में 3-5 शाखाओं वाले पौधे 250-300 रुपए में और 5 से अधिक शाखाओं वाले 400 रुपए में मिल रहे हैं। ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध आयातित फलों जैसे आड़ू, बादाम, नेकतरीन और प्लम के पौधे 300 रुपए प्रति पौधा, अखरोट मूल वृंत 400 रुपए प्रति पौधा तथा अन्य गुठलीदार मूल वृंत की कीमत 100 रुपए प्रति पौधा रखी गई है। ये पौधे पूह, कल्पा और निचार ब्लॉक के सेल सेंटरों में उपलब्ध हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला:सिरमौर में कांग्रेस के खिलाफ रोष प्रदर्शन, BJP सांसदों के साथ धक्का-मुक्की पर नाराजगी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला:सिरमौर में कांग्रेस के खिलाफ रोष प्रदर्शन, BJP सांसदों के साथ धक्का-मुक्की पर नाराजगी सिरमौर जिला में भारतीय जनता पार्टी ने आज पांवटा साहिब में संसद परिसर में बीजेपी सांसदों के साथ मारपीट के खिलाफ सड़क पर रैली निकाली। साथ ही राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। रैली रेस्ट हाऊस से शुरू हुई और बाजार होते हुए वाल्मीकि चौक के पास पहुंची। जहां पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया गया इसके बाद यह रैली वापस रेस्ट हाउस पहुंची। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा हमारे लिए भारत का संविधान सर्वोपरि है, पर भारत का संविधान लचीला है। इसमें समय-समय पर जरूरत के हिसाब से बदलाव होते रहे हैं। लेकिन अंतर ये है कि नेहरू से लेकर और राजीव गांधी तक कांग्रेस ने जो भी संविधान में संशोधन किया वह कांग्रेस ने गांधी परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए किया। जिला अध्यक्ष विनय ने कहा कि आपके ध्यान में होगा, वह समय जब 1975 में रातों-रात इमरजेंसी लगाई और किस प्रकार के जुल्म उठाए गए। कांग्रेस ने संविधान का परिवर्तन केवल इसलिए किया और न्यायपालिका की शक्तियां केवल इसलिए छिनी गई कि इंदिरा गांधी सत्ता पर चिपकी रहे। जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान में संशोधन देश हित के लिए करती है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा रेणुका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा सभी मंडलों के अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने पर भी कांग्रेस की निंदा की।
हिमाचल के वैज्ञानिक स्वीडन में करेंगे काम:डॉ. संजय कुमार ने नैनो टेक्नोलॉजी में किया शोध, चेक गणराज्य से पीएचडी
हिमाचल के वैज्ञानिक स्वीडन में करेंगे काम:डॉ. संजय कुमार ने नैनो टेक्नोलॉजी में किया शोध, चेक गणराज्य से पीएचडी हिमाचल प्रदेश के देहरा क्षेत्र के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने चेक गणराज्य की प्रतिष्ठित साउथ बोहेमिया यूनिवर्सिटी से नैनो टेक्नोलॉजी और बायोसेंसिंग के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। डॉ. कुमार का शोध “थिन नैनोस्ट्रक्चर्ड फिल्म्स विद बायो-एप्लिकेशन पोटेंशियल” पर केंद्रित था, जो विज्ञान के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है। अपनी शोध यात्रा के दौरान, उन्होंने यूरोप के आठ प्रमुख देशों का दौरा किया, जिनमें जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, हंगरी, स्विट्ज़रलैंड और पोलैंड शामिल हैं। स्वीडन में पोस्ट-डॉक्टोरल साइंटिस्ट नियुक्त इससे पहले, डॉ. कुमार ने डॉ. दिनेश पाठक के मार्गदर्शन में एमफिल की डिग्री हासिल की, जहां उन्होंने सोलर एप्लिकेशन के लिए थिन फिल्म टेक्नोलॉजी पर महत्वपूर्ण शोध किया। अब वे अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, जहां उन्हें स्वीडन में पोस्ट-डॉक्टोरल साइंटिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि वे अपने शोध के माध्यम से देश और हिमाचल का नाम और भी ऊंचा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे भारत के युवा वैज्ञानिकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है।
हमीरपुर में पंचायत भवन का पिलर गिरा:बाल बाल बचा सचिव, ड्यूटी पर आया था पीड़ित; 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई जर्जर
हमीरपुर में पंचायत भवन का पिलर गिरा:बाल बाल बचा सचिव, ड्यूटी पर आया था पीड़ित; 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई जर्जर हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जोड़े अंव में पंचायत भवन का पिलर गिर गया। जिससे ड्यूटी पर आया पंचायत सचिव दिनेश कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा दोपहर के समय हुआ। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जब वे पंचायत कार्यालय में काम कर रहे थे, तो पंचायत भवन का एक पिलर गिर गया और साथ में लेंटर का भी एक हिस्सा नीचे धड़ाम से गिर गया। 40-50 साल पुराना है भवन पंचायत भवन लगभग 40-50 साल पुराना है। जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं पंचायत के लिए नया भवन बनाने के लिए पहली किस्त 11 लाख रुपए भी स्वीकृत है। लेकिन अभी पुराने पंचायत घर में ही काम का चलाया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधान? पंचायत प्रधान रजनी पीला ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत भवन का पिलर एक नीचे गिर गया। साथ में स्लैब का भी कुछ हिस्सा टूट गया। जिससे कि अब पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पंचायत घर के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं। BDO ने नहीं उठाया कॉल आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है । जल्द नए पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाने की मंजूरी अधिकारियों के पास अटकी हुई है। वहीं जब अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे BDO भोरंज कुलदीप से कॉल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।