हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी व 9 पंचों को SDM समालखा ने नोटिस जारी कर 21 जनवरी को SDM कार्यालय समालखा में हाजिर होने के आदेश जारी किए है। गांव सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला ने लोकायुक्त कार्यालय चंडीगढ़ में एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि गांव सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी व 9 पंचों (शीतल, सीमा रानी, सचिन, गुलशाना, इन्तजार, बबीता, रेखा व आरती पंच) ने पंचायती जोहड़ की जमीन को बेचने का षड़यंत्र रचते हुए झूठा व गलत प्रस्ताव 1 जनवरी 2024 को पारित किया है। पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव में लिखा गया है कि हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने 27 सितंबर 2023 को गांव सनौली खुर्द में पंचायती जोहड़ व फिरनी की जमीन की कीमत लगाने के बारे में आदेश जारी किए है। जबकि हाईकोर्ट द्वारा ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। एक महिला पंच के जाली हस्ताक्षर करने के आरोप जानकारी देते हुए महेंद्र चावला ने आरोप लगाया कि गांव सनौली खुर्द के वर्तमान सरपंच संजय त्यागी, उसका परिवार व कुछ पंच गैरकानूनी तरीके से जोहड़ की कीमत लगाकर करोड़ों की कीमती जमीन को मामूली भाव में लेना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जोहड़ व फिरनी की जमीन की न तो कीमत लगाई जा सकती है और न ही तबादला किया सकता है। आरोप है कि एक वार्ड कि महिला पंच के 1 जनवरी के प्रस्ताव पर जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। क्योंकि 1 जनवरी को महिला पंच सनौली खुर्द गांव में नहीं थी। वह अपने भाई की शादी में मायके गई हुई थी। न ही वह एक जनवरी को ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में गई। हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी व 9 पंचों को SDM समालखा ने नोटिस जारी कर 21 जनवरी को SDM कार्यालय समालखा में हाजिर होने के आदेश जारी किए है। गांव सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला ने लोकायुक्त कार्यालय चंडीगढ़ में एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि गांव सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी व 9 पंचों (शीतल, सीमा रानी, सचिन, गुलशाना, इन्तजार, बबीता, रेखा व आरती पंच) ने पंचायती जोहड़ की जमीन को बेचने का षड़यंत्र रचते हुए झूठा व गलत प्रस्ताव 1 जनवरी 2024 को पारित किया है। पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव में लिखा गया है कि हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने 27 सितंबर 2023 को गांव सनौली खुर्द में पंचायती जोहड़ व फिरनी की जमीन की कीमत लगाने के बारे में आदेश जारी किए है। जबकि हाईकोर्ट द्वारा ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। एक महिला पंच के जाली हस्ताक्षर करने के आरोप जानकारी देते हुए महेंद्र चावला ने आरोप लगाया कि गांव सनौली खुर्द के वर्तमान सरपंच संजय त्यागी, उसका परिवार व कुछ पंच गैरकानूनी तरीके से जोहड़ की कीमत लगाकर करोड़ों की कीमती जमीन को मामूली भाव में लेना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जोहड़ व फिरनी की जमीन की न तो कीमत लगाई जा सकती है और न ही तबादला किया सकता है। आरोप है कि एक वार्ड कि महिला पंच के 1 जनवरी के प्रस्ताव पर जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। क्योंकि 1 जनवरी को महिला पंच सनौली खुर्द गांव में नहीं थी। वह अपने भाई की शादी में मायके गई हुई थी। न ही वह एक जनवरी को ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में बाबा ने हड़पे 1.42 लाख रुपए-सोने के जेवर:बोला- घर में बड़ी समस्या, इलाज करना पड़ेगा; बैग में मिले नकली आभूषण-रुपए
हिसार में बाबा ने हड़पे 1.42 लाख रुपए-सोने के जेवर:बोला- घर में बड़ी समस्या, इलाज करना पड़ेगा; बैग में मिले नकली आभूषण-रुपए हरियाणा के हिसार में घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर कैथल जिले के गांव धनौरी के रहने वाले कृष्ण उर्फ फतन को गिरफ्तार किया है। हिसार के अर्बन एस्टेट थाना के ASI विरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नगर निवासी राममेहर ने घर की समस्याएं तंत्र विद्या से मिटाने और सुख समृद्धि लाने का झांसा दे 1 लाख 42 हजार रुपए और गहने ठगने के बारे में कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके किसी दोस्त के द्वारा उसकी मुलाकात फोन पर गांव-धनौरी निवासी कृष्ण बाबा से हुई थी। वह अपने आप को जिन्न माता तांत्रिक बताता है। बाबा बोला- घर का सोना पहरे में रहेगा कृष्ण बाबा ने उससे कहा कि आपके घर में बड़ी समस्या है, उसका इलाज करना पड़ेगा ओर इसके लिए उसे आपके घर आना पड़ेगा। फिर 10 दिन पहले बाबा उनके सरकारी क्वार्टर पर आया। सारे घर में ध्यान लगा कर बोला कि बड़ी समस्या है, इस घर में उसके लिए पहरा लगाना पड़ेगा। इस पर 31 हजार 900 रुपए खर्च होंगे। उसने कहा कि घर में जितना सोना है, वो पहरे मे रखना पड़ेगा। बोला- बैग 10 दिन बाद खोलना है बाबा ने कहा कि सवा मीटर कपड़ा लगेगा। एक काले बैग में डाल के ये बैग आपके घर एक अलमारी मे ही रहेगा और 10 दिन बाद यह बैग खोलना है और सारी समस्या का समाधान हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसने 32 हजार रुपए उसके अकाउंट में डाल दिए। उसने कैश करवा के, तीन जोड़ी सोना के कान के झुमके उनको दे दिए। उसने कुछ तांत्रिक क्रिया करके वो बैग उसको दे दिया। बैग में निकले नकली जेवर, चिल्ड्रन बैंक रुपए बाबा ने राममेहर को बोला कि 10 दिन बाद उससे बात करके ये बैग खोल लेना। इसके बाद वह अलग अलग टाइम पर 1 लाख 42 हजार रुपए ले गया। बैग खोलने पर उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के कुछ रुपए मिले। पुलिस ने 20 दिसंबर 2024 को दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में उक्त नामजद कृष्ण उर्फ फतन के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
करनाल में छठ पूजा के दौरान नहर में डूबा युवक:परिवार का इकलौता बेटा, बिहार का रहने वाला, कोठी पर करता था काम
करनाल में छठ पूजा के दौरान नहर में डूबा युवक:परिवार का इकलौता बेटा, बिहार का रहने वाला, कोठी पर करता था काम हरियाणा के करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में आज सुबह छठ पूजा घाट पर डूबने से एक प्रवासी युवक की मौत हो गई। युवक छठ पूजा के दौरान घाट पर नहाने के लिए गया। युवक के डूबने की सूचना के बाद गोताखोरों की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। बिहार का रहने वाला था युवक मृतक के परिजन रामकुमार ने बताया कि दीपक (18) वर्षीय मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। जो अपने परिवार के साथ करनाल में रहता था। जो अब सेक्टर-12 में अपनी मां और बहनों के साथ किराए के मकान पर रहता था है। दीपक दिहाड़ी मजदूरी करता था। दो बहनों का था इकलौता भाई रामकुमार ने बताया कि दीपक परिवार का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। दीपक ने छठ माता का व्रत रखा हुआ था। दीपक की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया और मातम छा गया। मृतक के रामकुमार ने बताया कि दीपक ने व्रत रखा हुआ था और आज सुबह छठ पूजा पर ही दीपक नहाने के लिए नहर में गया था और उसी वक्त वह डूब गया। दीपक दो बहनों का इकलौता भाई था। अब परिवार में मां और दो बहने बची है। गोताखोरों ने ढूंढा शव गोताखोर परगट सिंह भी मौके पर पहुंच गए और एनडीआरएफ की टीम भी मौके आई। शव को गोताखोरों की टीम ने तुरंत ही ढूंढ लिया और नहर से बाहर निकाला। हालांकि प्रशासन की तरफ से छठ पूजा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया प्रशासन द्वारा जो सुरक्षा के दावे किए थे, लेकिन धरातल पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। दीपक के नहर में डूबने के बाद भी करीब 30 मिनट बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें पहुंची। लेकिन अंत में शव को गोताखोर ने ही बाहर निकाला। अगर समय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम होते आज दीपक उनके बीच होता।
पानीपत में दर्ज रेप के 50 प्रतिशत केस फर्जी:RTI में हुआ खुलासा; SP बोले- अब झूठे लोगों पर होगी कार्रवाई
पानीपत में दर्ज रेप के 50 प्रतिशत केस फर्जी:RTI में हुआ खुलासा; SP बोले- अब झूठे लोगों पर होगी कार्रवाई हरियाणा के पानीपत में दर्ज रेप के मुकदमे लगभग आधे झूठे पाए गए है। ये चौकाने वाला खुलासा RTI में हुआ है। देश में बनने वाला हर कानून नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए बनाया जाता है। ताकि हर पीड़ित को इंसाफ और उसका हक मिल सके। महिलाओं के साथ होने वाले तमाम तरह के अपराधों से उन्हें बचाने के लिए उन्हें कई कानूनी कवच दिए गए हैं। इससे उनकी स्थिति पहले से मजबूत भी हुई है और कई महिलाओं को काफी मदद भी मिली है। लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए कानून का दुरुपयोग कर रहे है। इनके अंदर की खामियां का लोगों ने पैसे कमाने का जरिया बना लिया है। पानीपत में साल 2024 महिलाओं द्वारा दर्ज करवाए गए 100 से ज्यादा मुकदमों में से 50% मुकदमे झूठे पाए गए। जिनको पुलिस द्वारा कैंसिल करना पड़ा। जिस पर पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है और पुलिस थानों में सख्त निर्देश दिए हैं कि झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। ब्लैकमेल करने वालों पर होगी कार्रवाई- एसपी एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि जो लोग झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन का खेल खेलते है, उन लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। दरअसल महिलाओं की अक्सर आवाज उठाने वाली और उन्हें न्याय दिलाने वाली शहर की समाज सेविका सविता आर्य ने इस संदर्भ में पुलिस विभाग में एक आरटीआई लगाई थी। जिसमें पाया गया कि थानों में महिलाओं द्वारा दर्ज करवाए गए करीब 110 मुकदमों में से 50 मुकदमे झूठे पाए गए। जिन्हें पुलिस को कैंसिल करना पड़ा। सविता आर्य ने कहा कि जिस प्रकार रेप करने वालों को कड़ी सजा मिलती है, उसी प्रकार जो महिलाएं रेप और पॉक्सो एक्ट के झूठे मुकदमे दर्ज करवाती उन्हें भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अभी और आएंगे आंकड़े झूठे मुकदमों की वजह से सच में पीड़ित महिलाएं न्याय से वंचित रह जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं ने अपने गैंग बना रखे हैं जो पुरुषों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देती हैं और फिर पैसों की सांठ गांठ करके समझौता पेश कर देती है। सविता आर्य ने कहा कि उन्होंने वह आंकड़ा भी आरटीआई के माध्यम से मांगा है, जिसमें एक ही महिला ने एक से अधिक मुकदमे गृह जिले या अन्य जिलों में दर्ज करवाए है।