अध्यात्म, आस्था और विश्वास से भरी महाकुंभ की पवित्र नगरी इन दिनों साधु-संतों और श्रद्धालुओं से गुंजायमान है। जूना अखाड़ा के नागा संन्यासी बृहस्पति गिरी महाराज एक पत्थर रखे हुए हैं, जिसकी खासियत है कि वह पानी में तैरता है। महाराज बताते हैं कि- यह वही पत्थर है, जिसका इस्तेमाल त्रेतायुग में नल और नील ने समुद्र में रामेश्वरम सेतु बनाने के लिए किया था। इस पत्थर पर ‘श्रीराम’ लिखा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में यह पत्थर श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। हर दिन हजारों श्रद्धालु इस पत्थर के दर्शन के लिए आ रहे हैं। दर्शन कर श्रद्धालु न केवल सिर झुकाते हैं, बल्कि अपनी सामर्थ्य अनुसार दान भी करते हैं। देखें वीडियो…. अध्यात्म, आस्था और विश्वास से भरी महाकुंभ की पवित्र नगरी इन दिनों साधु-संतों और श्रद्धालुओं से गुंजायमान है। जूना अखाड़ा के नागा संन्यासी बृहस्पति गिरी महाराज एक पत्थर रखे हुए हैं, जिसकी खासियत है कि वह पानी में तैरता है। महाराज बताते हैं कि- यह वही पत्थर है, जिसका इस्तेमाल त्रेतायुग में नल और नील ने समुद्र में रामेश्वरम सेतु बनाने के लिए किया था। इस पत्थर पर ‘श्रीराम’ लिखा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में यह पत्थर श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। हर दिन हजारों श्रद्धालु इस पत्थर के दर्शन के लिए आ रहे हैं। दर्शन कर श्रद्धालु न केवल सिर झुकाते हैं, बल्कि अपनी सामर्थ्य अनुसार दान भी करते हैं। देखें वीडियो…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
17 साल तक अपना ठिकाना बदलता रहा, फरार बदमाशको दिल्ली पुलिस ने पकड़ने में पाई कामयाबी
17 साल तक अपना ठिकाना बदलता रहा, फरार बदमाशको दिल्ली पुलिस ने पकड़ने में पाई कामयाबी <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की AATS टीम ने 17 साल से फरार एक बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी रात की चोरी के एक केस में वांछित था और कोर्ट की सुनवाई से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर में छिपा हुआ था. आरोपी को 2007 में प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (PO) घोषित किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी नॉर्थ के मुताबिक दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की AATS टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स, जमानत और पैरोल से फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई. टीम में HC ओमप्रकाश डागर, HC पुनीत मलिक और HC सुमित शामिल थे, जो इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और ACP अनिल कुमार की निगरानी में काम कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग हुए गिरफ्तार</strong><br />टीम को HC पुनीत मलिक के जरिए एक गुप्त सूचना मिली कि एक प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर दिल्ली के बवाना इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में एक जाल बिछाया. आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मजाहुल खान उर्फ हब्बू (45 साल), निवासी संजय अमर कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मजाहुल खान को 2000 में रात की चोरी के एक केस (FIR नंबर 228/2000) में गिरफ्तार किया गया था. उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 457/380/34 के तहत मामला दर्ज था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा</strong><br />डीसीपी के मुताबिक जेल से रिहा होने के बाद, मजाहुल खान ने बार-बार कोर्ट में पेश होने से मना कर दिया. इसके चलते 2007 में उसे दिल्ली के तीस हजारी कोर्टने प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा. आखिरकार, पुलिस की मेहनत और गुप्त जानकारी के दम पर उसे 09 जनवरी 2025 को बवाना से गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को PS तिमारपुर में धारा 35.1(D) BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया और समय पर कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही, PS बाड़ा हिंदू राव के SHO को भी सूचना दी गई, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘8 फरवरी को दिल्ली में राम भक्तों की…’, करावल नगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कपिल मिश्रा की हुंकार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-kapil-mishra-reaction-after-getting-ticket-from-bjp-ann-2861231″ target=”_self”>’8 फरवरी को दिल्ली में राम भक्तों की…’, करावल नगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कपिल मिश्रा की हुंकार</a></strong></p>
US Election Results 2024: सपा को पसंद नहीं आया अमेरिका का चुनाव परिणाम! डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर किया बड़ा दावा
US Election Results 2024: सपा को पसंद नहीं आया अमेरिका का चुनाव परिणाम! डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर किया बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>US Elections 2024:</strong> अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बहुमत मिल गया है. बहुमत मिलता देख पूरे देश भर से सोशल मीडिया के जरिए नेता उन्हें जीत की बधाई दे रहे है. बता दें कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं अमेरिकी चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बीच सपा के नेता पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला हैरिस जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं. दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं. आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी. परिवर्तन प्रकृति का नियम है पर भारत अभी इंतजार में है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला देवी जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं।<br /><br />दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं।<br /><br />आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी।<br /><br />परिवर्तन प्रकृति का नियम… <a href=”https://t.co/bje9eJRuSH”>pic.twitter.com/bje9eJRuSH</a></p>
— I.P. Singh (@IPSinghSp) <a href=”https://twitter.com/IPSinghSp/status/1854074016664793364?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजा भैया ने ट्रंप को दी बधाई</strong><br />कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम आने से पहले उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजा भैया ने लिखा- कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस विश्वशान्ति के लिये बहुत ही सकारात्मक घटना. भारत और भारतीयों के लिये शुभ और सुखद समाचार.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-claim-ghaziabad-bypolls-win-samajwadi-party-and-bjp-tension-after-ayodhya-2817627″><strong>अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप</strong><br />अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.</p>
संगरूर सीट से मीत हेयर की जीते:भाजपा के सिमरनजीत सिंह मान दूसरे स्थान पर, जश्न मना रहे AAP समर्थक
संगरूर सीट से मीत हेयर की जीते:भाजपा के सिमरनजीत सिंह मान दूसरे स्थान पर, जश्न मना रहे AAP समर्थक पंजाब की संगरुर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जीत दर्ज की है। जिला चुनाव अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। बरनाला के एस डी कॉलेज में जिला बरनाला के तीन विधानसभा बरनाला विधानसभा, भदौड, विधानसभा महल कला, विधानसभा तीनों की काउंटिंग बरनाला में बने एसडी कॉलेज स्ट्रांग रूम में शुरू हो चुकी है पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं थ्री लेयर फोर्स लगाई गई है।