हिमाचल प्रदेश में एक बाघ ने बीती शाम को 5 साल की मासूम रप हमला कर दिया। शाम सात बजे के करीब बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली तो घात लगाकर बैठा बाघ बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की मां ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर बाघी बच्ची को छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले से बच्ची को पीठ और कंधे पर चोटें आई है। परिजन रात में बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बाघ के हमले से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। चौपाल के चंजाल पुल क्षेत्र की घटना यह घटना चौपाल के चंजाल पुल इलाके की है। यहां नेपाली मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ डेरे में रहता है और सेब बागवान जगदीश ठाकुर के पास काम करता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही शौच के लिए डेरे से शाम को बाहर निकली। बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मां की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने के बाद बाघ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। बाघ को पकड़ने की मांग इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बाघ को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है, ताकि फिर से इस तरह के हादसे की पुनरावृति न हो। हिमाचल प्रदेश में एक बाघ ने बीती शाम को 5 साल की मासूम रप हमला कर दिया। शाम सात बजे के करीब बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली तो घात लगाकर बैठा बाघ बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की मां ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर बाघी बच्ची को छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले से बच्ची को पीठ और कंधे पर चोटें आई है। परिजन रात में बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बाघ के हमले से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। चौपाल के चंजाल पुल क्षेत्र की घटना यह घटना चौपाल के चंजाल पुल इलाके की है। यहां नेपाली मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ डेरे में रहता है और सेब बागवान जगदीश ठाकुर के पास काम करता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही शौच के लिए डेरे से शाम को बाहर निकली। बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। मां की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने के बाद बाघ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। बाघ को पकड़ने की मांग इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बाघ को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है, ताकि फिर से इस तरह के हादसे की पुनरावृति न हो। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के कुल्लू में भूकंप के झटके:रिएक्टर स्केल पर 3 आंकी गई तीव्रता; तीन बार महसूस किए गए
हिमाचल के कुल्लू में भूकंप के झटके:रिएक्टर स्केल पर 3 आंकी गई तीव्रता; तीन बार महसूस किए गए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई। इससे किसी भी प्रकार के जान व माल को नुकसान की सूचना नहीं है। जिन लोगों ने झटके महसूस किए वह रात में ही अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके वीरवार रात 3 बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए। जानिए भूकंप क्यों आता है? धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप की दृष्टि से कुल्लू जिला अति संवेदनशील जोन 5 में आते हैं। यहां बार बार भूकंप आता रहता है।
दारचा शिंकुला में फटा बादल:नए व पुराने पुल पर फैली चट्टानें, यातायात हुआ बंद, रास्ते खोलने में लगेंगे 3 दिन
दारचा शिंकुला में फटा बादल:नए व पुराने पुल पर फैली चट्टानें, यातायात हुआ बंद, रास्ते खोलने में लगेंगे 3 दिन कुल्लू जिले में बादल फटने के कारण दारचा से लगभग 16 किमी दूर स्थित पुराने और नए पुलों को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण यातायात बंद हो गया है। बादल फटने के कारण दोनों पुलों पर बड़ी बड़ी चट्टानें फैल गई हैं। दारचा से लेह वाया शिंकुला शॉर्टकट रोड है। जिसे स्थानीय लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं। 2-3 दिन बाद रास्ते होंगे चालू सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 आरसीसी के अनुसार सड़क के रखरखाव कार्य को पूरा करने में 2-3 दिन का समय लग सकता है। सीमा सड़क संगठन ने पर्यटकों व आम जनता से अपील की है कि दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें जब तक कि इसका उपयोग करने के लिए सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है। इसे खोलने क लिए 2 से 3 दिन का समय लगेगा। आपातकालीन संपर्क जारी रास्ते बंद होने के बाद जिला आपातकालीन संचालन केंद्र लाहौल और स्पीति के द्वारा आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। जो 94594-61355, 01900-202509, 510 हैं।
विजिलेंस की 3 टीमें पेयजल-घोटाले की जांच को ठियोग पहुंची:गांव-गांव जाकर साक्ष्य जुटा रही; लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे
विजिलेंस की 3 टीमें पेयजल-घोटाले की जांच को ठियोग पहुंची:गांव-गांव जाकर साक्ष्य जुटा रही; लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे शिमला जिला के ठियोग पेयजल घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस ने 3 टीमें बनाई है, जो कि शनिवार सुबह 9 बजे से ठियोग के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर उन लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्हें जल शक्ति विभाग ने मई-जून महीने में पानी देने का दावा किया था। विजिलेंस की तीनों टीमें उन लोगों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है जिन्हें पानी दिया गया। इस दौरान लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें महीने में कितनी बार कितना पानी दिया गया है। इस दौरान जल शक्ति विभाग की फील्ड स्टाफ भी साथ मौजूद है। फील्ड स्टाफ की निशानदेही पर रिकॉर्ड वेरिफाइ किया जा रहा है। विजिलेंस टीम शाम तक ठियोग, मत्याना, कोटी और फागू के एरिया में जाकर रिकॉर्ड टैली कर रही है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इन साक्ष्य के आधार पर जल्द FIR हो सकती है, क्योंकि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ही सरकार ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है। SIU सस्पेंड अफसरों, फील्ड स्टाफ और ठेकेदार से कर चुकी पूछताछ इससे पहले विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) बीते चार-पांच दिनों के दौरान जल शक्ति विभाग के सस्पेंड अफसरों के अलावा फील्ड स्टाफ, 25 से ज्यादा ड्राइवर व गाड़ी मालिक और 4 ठेकेदारों से पूछताछ कर चुकी है। ठेकेदारों के बैंक खातों को भी विजिलेंस ने खंगालना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि ठेकेदारों के बैंक खातों से जिन अफसरों और नेताओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुई होगी, उन्हें भी विजिलेंस जांच में शामिल किया जा सकता है। पानी की गुणवत्ता पर भी उठने लगे सवाल अब तक की विजिलेंस जांच में यह भी पता चला है कि ठेकेदारों को जिस पानी की सप्लाई करनी थी, उसे सैंज के साथ लेलूपुल से भरना था। मगर कई ठेकेदारों ने लेलूपुल से पानी ही नहीं भरा और आसपास के नजदीक के नालों से पानी भरकर पिलाया है। इससे पानी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दूसरी खड़ी के पानी की क्वालिटी जांच का विषय है। वहीं लेलूपुल का पानी बिल्कुल साफ माना जाता है। ठियोग के पूर्व विधायक ने लगाए थे घोटाले के आरोप बता दें कि ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने 1.13 करोड़ रुपए का पेयजल घोटाला करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक, होंडा सिटी, ऑल्टो और डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर की गाड़ियों में पानी की ढुलाई दिखाई है। कई ऐसे गांव में भी टैंकर से पेयजल सप्लाई दिखाई गई जहां सड़क की सुविधा ही नहीं है। प्रारंभिक जांच के बाद सस्पेंड किए 10 अफसर जल शक्ति विभाग की प्रारंभिक जांच में ये आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर ही अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है और मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी है। ASP बोले- पेशेवर ढंग से जांच जारी ASP नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में पेशेवर ढंग से जांच जारी है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे है। विजिलेंस हर पहलु पर जांच कर आगे बढ़ रही है। फिजिकल वेरिफिकेशन करके डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा।