जालंधर में एक किसान के फॉर्म हाउस को कुछ बदमाशों ने सुबह चार बजे आग लगा दी। जिसमें गोदाम के अंदर खड़े ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को आग की चपेट में आ गए। इस घटना से फॉर्म हाउस मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। थाना भोगपुर की पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये वारदात कस्बा भोगपुर के काला बकरा एरिया में हुई है। कुछ बदमाशों ने सुबह 4 बजे फार्म हाऊस में रखे कीमती सामान में आग लगा दी और फरार हो गए। फार्म हाउस के मालिक अमरजीत सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह इसी फार्म हाउस में सो रहे थे। आज सुबह उन्होंने कुछ आवाजें सुनी और फिर फार्म हाउस में आग लग गई। उसमें मौजूद सारा कीमती सामान जला दिया गया। इस वारदात में फॉर्म हाउस मालिक की एक कंबाइन हार्वेस्टर, 2 ट्रैक्टर, एक गाड़ी और दो बाइकों सहित अन्य सामान शामिल है। फॉर्म हाउस के मालिक ने अमरजीत सिंह ने बताया कि जब ये वारदात हुई तो आरोपी हल्ला कर रहे थे। जिससे मैं डर गया था। जब मैंने देखा तो आरोपियों के हाथ में तेजधार हथियार थे। मेरा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 2 माह पहले सरपंच द्वारा मारी गई गोली का लिया बदल बता दें कि, ये मामला दो माह पहले शुरू हुआ था। जब जेल में बंद काला बकरा गांव के सरपंच दविंदर सिंह ने अपने विरोधी पार्टी के व्यक्ति तलविंदर सिंह को गोली मार दी थी। सरपंच दविंदर सिंह फिलहाल जेल में बंद है। जिस फॉर्म हाउस को आग लगाई गई, उसका मालिक सरपंच दविंदर का करीबी है। अमरजीत ने उनके फॉर्म हाउस को आग लगाने के आरोप भी तलविंदर सिंह के करीबियों पर लगाए हैं। डीएसपी कुलवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने आरोपों के आधार पर हम जांच कर रहे हैं। जिसके बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ बोले- बयानों के आधार पर करेंगे कार्रवाई थाना भोगपुर यादविंदर सिंह ने कहा- हमने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं। दो की पहचान परिवार ने की है। हम एफआईआर दर्ज कर हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। फिलहाल मामले की जांच है। जालंधर में एक किसान के फॉर्म हाउस को कुछ बदमाशों ने सुबह चार बजे आग लगा दी। जिसमें गोदाम के अंदर खड़े ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को आग की चपेट में आ गए। इस घटना से फॉर्म हाउस मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। थाना भोगपुर की पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये वारदात कस्बा भोगपुर के काला बकरा एरिया में हुई है। कुछ बदमाशों ने सुबह 4 बजे फार्म हाऊस में रखे कीमती सामान में आग लगा दी और फरार हो गए। फार्म हाउस के मालिक अमरजीत सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह इसी फार्म हाउस में सो रहे थे। आज सुबह उन्होंने कुछ आवाजें सुनी और फिर फार्म हाउस में आग लग गई। उसमें मौजूद सारा कीमती सामान जला दिया गया। इस वारदात में फॉर्म हाउस मालिक की एक कंबाइन हार्वेस्टर, 2 ट्रैक्टर, एक गाड़ी और दो बाइकों सहित अन्य सामान शामिल है। फॉर्म हाउस के मालिक ने अमरजीत सिंह ने बताया कि जब ये वारदात हुई तो आरोपी हल्ला कर रहे थे। जिससे मैं डर गया था। जब मैंने देखा तो आरोपियों के हाथ में तेजधार हथियार थे। मेरा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 2 माह पहले सरपंच द्वारा मारी गई गोली का लिया बदल बता दें कि, ये मामला दो माह पहले शुरू हुआ था। जब जेल में बंद काला बकरा गांव के सरपंच दविंदर सिंह ने अपने विरोधी पार्टी के व्यक्ति तलविंदर सिंह को गोली मार दी थी। सरपंच दविंदर सिंह फिलहाल जेल में बंद है। जिस फॉर्म हाउस को आग लगाई गई, उसका मालिक सरपंच दविंदर का करीबी है। अमरजीत ने उनके फॉर्म हाउस को आग लगाने के आरोप भी तलविंदर सिंह के करीबियों पर लगाए हैं। डीएसपी कुलवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने आरोपों के आधार पर हम जांच कर रहे हैं। जिसके बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ बोले- बयानों के आधार पर करेंगे कार्रवाई थाना भोगपुर यादविंदर सिंह ने कहा- हमने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं। दो की पहचान परिवार ने की है। हम एफआईआर दर्ज कर हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। फिलहाल मामले की जांच है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सरहदी जिले के चार दिनों के दौरे की शुरुआत कर दी है l जिसके तहत आज वह फाजिल्का के जलालाबाद पहुंचे l जहां उनके द्वारा जलालाबाद में भारत-पाक सरहद के बिल्कुल नजदीक लगते गांव जोधा भैणी में गांव सुरक्षा कमेटी सदस्यों से मुलाकात की गई और उन्हें संबोधन किया गया l अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि पंजाब के 6 जिलों में गांव सुरक्षा कमेटीयों का गठन किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि प्रत्येक कमेटी से सदस्यों का राजभवन के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा , ताकि वह सरहदी इलाके की समस्याओं को बेहतर तरीके से जान सके l राज्यपाल ने लोगों को देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लामबंद होने के लिए निमंत्रण दिया। कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियों की महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर की जाए l उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव की सुरक्षा कमेटी के लिए एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया जाएगा l ताकि लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाया जा सके l सूचना देने वालों काे किया जाएगा सम्मानित राज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी देश ने अब जान लिया है कि भारत से टकराने में वह सामर्थ्य नहीं रखता l इसलिए वह ऐसी हरकतें कर रहा है l जिसमें ड्रोन के साथ नशे को भेजने की कोशिश की जा रही है l उन्होंने कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियां ऐसे बुरे लोगों के खिलाफ जहां जागरूकता का काम करती हैं l वहीं यह कमेटियां ऐसे लोगों संबंधी सूचना भी पुलिस और बीएसएफ को उपलब्ध करवाती है l उन्होंने कहा कि इस दौरान सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा l इस मौके पर जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी, अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ और जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l
जालंधर में आज पूर्व मंत्री आशु की पेशी:कई करीबियों को जा चुके समन,LDP केस पर भी नजर,CBI की तलवार भी लटकी
जालंधर में आज पूर्व मंत्री आशु की पेशी:कई करीबियों को जा चुके समन,LDP केस पर भी नजर,CBI की तलवार भी लटकी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को आज जालंधर की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के अधिकारी पेश करेंगे। पिछले 10 दिनों से आशु का ईडी के अधिकारी रिमांड लिए हुए है। आशु से पिछले 10 दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। आशु को ईडी ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। करीबियों को भेजे जा चुके समन सूत्रों मुताबिक पता चला है कि करीब 5 ऐसे लोगों को ईडी ने समन किया है जो आशु के बेहद करीबी है। इनमें से कुछ वह लोग भी है जिनकी ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में विजिलेंस को शमूलियत मिली थी। समन किए जाने वाले लोगों की संख्या जांच सूची में आने वाले दिनों बढ़ भी सकती है। आशु के कई करीबियों के वित्तिय खाते तक चैक किए जा रहे है। कई इनवेस्टर्स और फाइनांसरों से भी पूछताछ करने की अधिकारी तैयारी कर रहे ह। LDP केस पर भी अधिकारियों की नजर आशु के बैंक खातों सहित विदेशी ट्रांजैक्शनों के रिकार्ड पर ईडी के अधिकारी काम कर रही है। सूत्रों मुताबिक ट्रांसर्पोट टेंडर घोटाले के अलावा अब ईडी के अधिकारियों ने LDP केस का भी रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है। इस केस पर भी आने वाले दिनों में जांच शुरू होने जा रही है। वहीं CBI भी इन दोनों केसों में पर नजर जमाए है। यदि इस केस में CBI जांच करती है तो आरोपियों पर जांच की तलवार लटक सकती है। 28 जुलाई 2022 को LDP केस पर किया था विजिलेंस ने मामला दर्ज बता दें कि 28 जुलाई 2022 को विजीलेंस ने ऋषि नगर में फ्लैट के लिए प्रस्तावित जमीन पर दिए गए 5 एलडीपी प्लांट नंबर 102, 103, 103, 104, 105 और 106 में हुई धांधली के आरोप में पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम, ईओ कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्ज कलर्क प्रवीन कुमार, कलर्क गगनदीप और चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। 22 अगस्त, 2022 को विजिलेंस ने किया था आशु को गिरफ्तार
अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले को लेकर वर्ष 2022 में कुछ ट्रांसपोर्ट मालिकों और ठेकेदारों ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत विजिलेंस के पास की थी। दो महीने की जांच के बाद विजिलेंस ने सबसे पहले ठेकेदार तेलू राम और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में इस मामले में आशु का नाम भी शामिल कर लिया था। 22 अगस्त, 2022 को विजिलेंस ने लुधियाना में छापामारी कर उन्हें सैलून में बाल कटवाते समय गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आशु करीब छह माह तक पटियाला जेल में भी बंद रहे हैं। आरोप है कि अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले में अनाज मंडियों में आरोपित वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर माल की ढुलाई करते थे। यही नहीं टेंडर लेने से पहले विभाग में वाहनों के गलत नंबर लिखवाए गए थे। जांच के दौरान पता चला कि जो नंबर लिखवाए थे वह स्कूटर, बाइक जैसे दोपहिया वाहनों के भी थे। यह वाहन अनाज ढुलाई के लिए मान्य ही नहीं थे।
बठिंडा पुलिस ने 106 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपे:डीआइजी बोले- CEIR पोर्टल पर करें शिकायत, आगे भी जारी रहेगा अभियान
बठिंडा पुलिस ने 106 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपे:डीआइजी बोले- CEIR पोर्टल पर करें शिकायत, आगे भी जारी रहेगा अभियान पंजाब के बठिंडा में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल (CEIR) की मदद से लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को खोजकर कर पुलिस ने संबंधित मालिकों को सौंप दिए है। पुलिस ने 106 लोगों के मोबाइल उन्हें लौटा दिए है। जिससे मोबाइल मालिकों ने बठिंडा पुलिस की सराहना की है। 106 लोगों के लौटाए फोन डीआइजी हरजीत सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि CEIR पोर्टल की मदद से जिला बठिंडा पुलिस टीम के पूरे संयुक्त स्टाफ के अनुभवी कर्मियों की एक संयुक्त टीम का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से 106 खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे गए। जिनकी कुल कीमत लगभग 17.25 लाख थी। अब तक 448 मोबाइल फोन बरामद उन्होंने कहा कि यह पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू है। जिसके माध्यम से बठिंडा पुलिस द्वारा कुल 448 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। इसके अलावा बठिंडा पुलिस लगातार 24 घंटे काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी उम्मीद है कि जनता के बचे हुए खोए हुए मोबाइल फोन भविष्य में वापस मिल जाएंगे। आगे भी जारी रहेगा अभियान CEIR पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी ने जनता से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है तो वह तुरंत CEIR पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि उसके बाद नजदीकी पुलिस थाने में भी माले की शिकायत करें। डीआईजी ने कहा कि बठिंडा पुलिस द्वारा जनता के खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर शुरू किया गया अभियान इसी तरह जारी रहेगा।