नारनौल में राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तों ने खाया:करंट से 3 मोर की मौत; ग्रामीण बोले- प्रशासन की लापरवाही से हो रही दुर्दशा

नारनौल में राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तों ने खाया:करंट से 3 मोर की मौत; ग्रामीण बोले- प्रशासन की लापरवाही से हो रही दुर्दशा

हरियाणा के नारनौल में बिजली की हाइटेंशन तार के चपेट में आने से 3 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को कुत्तों ने खा लिया। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय पक्षी की दुर्दशा हो रही है। घटना बीते दिन टहला गांव की है। जानकारी अनुसार, जब मोरों को कुत्ते खा रहे थे, तो रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण योगेश गुर्जर ने यह देख लिया। जिसके बाद उसने कुत्तों को भगाया और उन मरे हुए मोरों को मिट्‌टी में दफना दिया। ग्रामीणों ने जताई नाराजगी ग्रामीण योगेश गुर्जर व घनश्याम गुर्जर ने बताया कि बिजली लाइनों की चपेट में आने से आए दिन मोर मर रहे हैं, मगर न तो ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही है, न ही बिजली निगम इस ओर ध्यान दे रहा। जिसके कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की दुर्दशा गांव में हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम काे इस ओर ध्यान देकर गांव में पेड़ों के पास से जा रही हाइटेंशन बिजली की लाइनों को कवर कर देना चाहिए, ताकि आगे ऐसा हादसा न हो। हरियाणा के नारनौल में बिजली की हाइटेंशन तार के चपेट में आने से 3 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को कुत्तों ने खा लिया। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय पक्षी की दुर्दशा हो रही है। घटना बीते दिन टहला गांव की है। जानकारी अनुसार, जब मोरों को कुत्ते खा रहे थे, तो रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण योगेश गुर्जर ने यह देख लिया। जिसके बाद उसने कुत्तों को भगाया और उन मरे हुए मोरों को मिट्‌टी में दफना दिया। ग्रामीणों ने जताई नाराजगी ग्रामीण योगेश गुर्जर व घनश्याम गुर्जर ने बताया कि बिजली लाइनों की चपेट में आने से आए दिन मोर मर रहे हैं, मगर न तो ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही है, न ही बिजली निगम इस ओर ध्यान दे रहा। जिसके कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की दुर्दशा गांव में हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम काे इस ओर ध्यान देकर गांव में पेड़ों के पास से जा रही हाइटेंशन बिजली की लाइनों को कवर कर देना चाहिए, ताकि आगे ऐसा हादसा न हो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर