हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। रामपुर से शिमला जा रही एक निजी बस के चालक को डकोलड़ क्षेत्र में अचानक चक्कर आ गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस में सवार यात्री भय से चीख उठे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि यह घटना खुली सड़क पर हुई होती, तो एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। यह घटना उस समय हुई जब बस रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी और डकोलड़ पहुंचते ही चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को इसी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं। रामपुर के कन्या स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर हुई थी, जबकि नोगली में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। रामपुर से शिमला जा रही एक निजी बस के चालक को डकोलड़ क्षेत्र में अचानक चक्कर आ गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस में सवार यात्री भय से चीख उठे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि यह घटना खुली सड़क पर हुई होती, तो एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। यह घटना उस समय हुई जब बस रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी और डकोलड़ पहुंचते ही चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को इसी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं। रामपुर के कन्या स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर हुई थी, जबकि नोगली में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरमौर में वन विभाग ने 8 वाहनों का किया चालान:खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, भरकर ले जा रहे थे अवैध रेत-बजरी
सिरमौर में वन विभाग ने 8 वाहनों का किया चालान:खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, भरकर ले जा रहे थे अवैध रेत-बजरी सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब की नदियों से अवैध तरीके से रेत, बजरी और पत्थर उठान करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 8 वाहनों के चालान किए और 3 लाख 18 हजार 440 रुपए का जुर्माना वसूल किया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब की नदियों से अवैध खनन की गतिविधियां लंबे समय से चली हुई हैं। सूचना मिलने के बाद वन खंड अधिकारी इंद्र ठाकुर की नेतृत्व में वन रक्षक अनवर, दर्शन चन्द, संदीप व विजय टीम गठित की और नदियों से आने वाले रास्ते में नाका लगाया गया। नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने रेत-बजरी ले जा रहे 6 ट्रक व 2 ट्रैक्टरों को रोका। जब वाहन चालकों से रेत-बजरी से संबंधित कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहनों के चालान किए। पांवटा साहिब के अलावा पांवटा साहिब क्षेत्र से उत्तराखंड व हरियाणा के लिए अवैध खनन की सप्लाई की जाती है, जिस कारण राज्य सरकार को लाखों के राजस्व नुकसान हो रहा है। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग का यह अभियान जारी रहेगा।
हिमाचल में करंट से भालू और उसके बच्चे की मौत:बिजली के ट्रांसफॉर्मर से चिपके मिले; वन कर्मियों ने नीचे उतारा
हिमाचल में करंट से भालू और उसके बच्चे की मौत:बिजली के ट्रांसफॉर्मर से चिपके मिले; वन कर्मियों ने नीचे उतारा हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल चंबा के डलहौजी में करंट लगने से एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई। डलहौजी की कथलग सड़क पर मादा भालू और उसका बच्चा दोनों ट्रांसफॉर्मर में लटके व मृत मिले। इससे दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने आज सुबह इसकी सूचना वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग को दी। इसके बाद वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंची। बिजली काटने के बाद मादा भालू व उसके बच्चे को दोनों को ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारा। इनका नीचे उतारते वक्त का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद दफ़नाया जाएगा यह घटना बीती रात की है। माना जा रहा है कि पहले बच्चा ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया हो और इसे बचाने के लिए मादा भालू भी ट्रांसफॉर्मर पर गई हो। इससे दोनों की मौत हो गई। वन विभाग ने मृत मादा भालू और उसके बच्चे के शव को कब्जे में लेकर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि मादा भालू और उसके बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के पश्चात एक कमेटी गठित करके नियम के तहत दफन किए जाएंगे। देखिए हादसे से जुड़ी फोटोज…
बिलासपुर में 10वी की छात्रा ने किया सुसाइड:स्कूल के बाथरुम में लगाई फांसी, हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई
बिलासपुर में 10वी की छात्रा ने किया सुसाइड:स्कूल के बाथरुम में लगाई फांसी, हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई बिलासपुर में 10 क्लास की एक छात्रा ने स्कूल के बाथरुम में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोठीपुरा एम्स भेज दिया। बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में एक रविवार को एक छात्रा ने सुसाइड कर ली। हालांकि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक छात्रा हमीरपुर जिले की रहने वाली थी। वो कोठीपुरा नवोदय विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी गई है।मौके पर पहुंची पुलिस लड़की के साथ पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।