भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पंजाब में गवर्नर गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में और सीएम भगवंत मान आज पटियाला में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पंजाब के 19 पुलिस अधिकारियों को सीएम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पंजाब सरकार की सिफारिश पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने इन नामों की घोषणा की। जिसमें राज्यपाल ने होशियारपुर के जयजों पुलिस चौकी के चार अधिकारियों, एएसआई मन्ना सिंह, एएसआई राजिंदर सिंह, लेडी सीनियर कांस्टेबल कुलविंदर कौर और पंजाब होमगार्ड गुरदीप सिंह को “मुख्यमंत्री रक्षक पदक” से सम्मानित करने की घोषणा की। इन अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 11 अगस्त 2024 को होशियारपुर जिले में जयजों खड्ड नदी पार करने के प्रयास में पलटी इनोवा कार में फंसे दीपक कुमार की जान बचाई थी। इसी तरह, सीआईडी यूनिट लुधियाना के सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने 29 अगस्त 2024 को अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ कहासुनी के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को सरहिंद नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई थी। 19 अधिकारी होंगे मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित इसके अलावा, 8 पीपीएस अधिकारियों सहित 19 पुलिसकर्मियों को “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक” के लिए चुना गया है। इनमें एसपी पीबीआई संगरूर नवरीत सिंह विर्क, एसपी पीबीआई और जांच फरीदकोट जसमीत सिंह, एसपी मुख्यालय गुरदासपुर जुगराज सिंह, कमांडेंट 4 कमांडो बटालियन परमपाल सिंह, संयुक्त निदेशक विजिलेंस ब्यूरो दिग्विजय कपिल, एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू, एसपी डिटेक्टिव अमृतसर ग्रामीण हरिंदर सिंह और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विंग समर पाल सिंह शामिल हैं। अन्य चयनित अधिकारियों में इंस्पेक्टर प्राण नाथ, इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह, इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह, इंस्पेक्टर मानफूल सिंह, एसआई राजेश कुमार, एसआई परमिंदर सिंह, एसआई जुगल किशोर शर्मा, एसआई सुमीत ऐरी, एएसआई हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुखजीत सिंह और कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह के नाम शामिल हैं। कुलतार सिंह संधवा फरीदकोट में फहराएंगे तिरंगा बीते दिन सीएम भगवंत मान के व्यस्त शेड्यूल के कारण ध्वजारोहण कार्यक्रम में अचानक से बदलाव किया गया था। जिसमें सीएम भगवंत मान अब पटियाला में ध्वजारोहण कर रहे हैं। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल, जिन्हें पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, अब मोहाली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी रूपनगर, हरपाल चीमा संगरूर, अमन अरोड़ा, जालंधर, डॉ. बलजीत कौर बरनाला, कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर, डॉ. बलबीर सिंह मोगा, हरदीप सिंह मुंडियां बठिंडा, लाल चंद श्री मुक्तसर साहिब, लालजीत सिंह भुल्लर फाजिल्का, हरजोत बैंस होशियारपुर, हरभजन सिंह फिरोजपुर, तरुणप्रीत सौंध अमृतसर, डॉ. रवजोत सिंह मलेरकोटला, गुरमीत सिंह खुडियां तरनतारन और महिंदर भगत एसबीएस नगर में तिरंगा फहराएंगे। भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पंजाब में गवर्नर गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में और सीएम भगवंत मान आज पटियाला में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पंजाब के 19 पुलिस अधिकारियों को सीएम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पंजाब सरकार की सिफारिश पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने इन नामों की घोषणा की। जिसमें राज्यपाल ने होशियारपुर के जयजों पुलिस चौकी के चार अधिकारियों, एएसआई मन्ना सिंह, एएसआई राजिंदर सिंह, लेडी सीनियर कांस्टेबल कुलविंदर कौर और पंजाब होमगार्ड गुरदीप सिंह को “मुख्यमंत्री रक्षक पदक” से सम्मानित करने की घोषणा की। इन अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 11 अगस्त 2024 को होशियारपुर जिले में जयजों खड्ड नदी पार करने के प्रयास में पलटी इनोवा कार में फंसे दीपक कुमार की जान बचाई थी। इसी तरह, सीआईडी यूनिट लुधियाना के सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने 29 अगस्त 2024 को अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ कहासुनी के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को सरहिंद नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई थी। 19 अधिकारी होंगे मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित इसके अलावा, 8 पीपीएस अधिकारियों सहित 19 पुलिसकर्मियों को “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक” के लिए चुना गया है। इनमें एसपी पीबीआई संगरूर नवरीत सिंह विर्क, एसपी पीबीआई और जांच फरीदकोट जसमीत सिंह, एसपी मुख्यालय गुरदासपुर जुगराज सिंह, कमांडेंट 4 कमांडो बटालियन परमपाल सिंह, संयुक्त निदेशक विजिलेंस ब्यूरो दिग्विजय कपिल, एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू, एसपी डिटेक्टिव अमृतसर ग्रामीण हरिंदर सिंह और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर विंग समर पाल सिंह शामिल हैं। अन्य चयनित अधिकारियों में इंस्पेक्टर प्राण नाथ, इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह, इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह, इंस्पेक्टर मानफूल सिंह, एसआई राजेश कुमार, एसआई परमिंदर सिंह, एसआई जुगल किशोर शर्मा, एसआई सुमीत ऐरी, एएसआई हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुखजीत सिंह और कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह के नाम शामिल हैं। कुलतार सिंह संधवा फरीदकोट में फहराएंगे तिरंगा बीते दिन सीएम भगवंत मान के व्यस्त शेड्यूल के कारण ध्वजारोहण कार्यक्रम में अचानक से बदलाव किया गया था। जिसमें सीएम भगवंत मान अब पटियाला में ध्वजारोहण कर रहे हैं। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल, जिन्हें पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, अब मोहाली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी रूपनगर, हरपाल चीमा संगरूर, अमन अरोड़ा, जालंधर, डॉ. बलजीत कौर बरनाला, कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर, डॉ. बलबीर सिंह मोगा, हरदीप सिंह मुंडियां बठिंडा, लाल चंद श्री मुक्तसर साहिब, लालजीत सिंह भुल्लर फाजिल्का, हरजोत बैंस होशियारपुर, हरभजन सिंह फिरोजपुर, तरुणप्रीत सौंध अमृतसर, डॉ. रवजोत सिंह मलेरकोटला, गुरमीत सिंह खुडियां तरनतारन और महिंदर भगत एसबीएस नगर में तिरंगा फहराएंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना पहुंचेंगे आज उत्तराखंड के सीएम:भाजपा कैंडिडेट बिट्टू के लिए वोट मांगे पुष्कर धामी, मीडिया से होंगे रुबरु
लुधियाना पहुंचेंगे आज उत्तराखंड के सीएम:भाजपा कैंडिडेट बिट्टू के लिए वोट मांगे पुष्कर धामी, मीडिया से होंगे रुबरु उत्तराखंड के CM मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम लुधियाना पहुंच रहे हैं। वह भाजपा के प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री धामी आज शाम करीब 5 बजे फिरोजपुर रोड स्थित एक निजी रेस्तरां प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भाजपा की उपलब्दियां गिनवाएंगे। धामी के आने से पहले कड़े सुरक्षा प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए है। धामी ने 23 मार्च 2022 को बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी। पढ़ें कौन है पुष्कर धामी
पुष्कर धामी 2002 से 2008 तक उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रह चुके हैं। इससे पहले विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री उत्तराखंड (2001-2002 ) में रहे है। पुष्कर सिंह धामी का जन्म जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट, उत्तराखंड में हुआ है। वह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है। पुष्कर धामी विधानसभा सीट खटीमा से (2012- 2017 ) और 2017 से 20022 तक विधायक रह चुके है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम हैं। राजनीतिक सफर
1994-1995 में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली।
2001 तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे।
2005 – भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे।
2010-12 तक शहरी अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष
2012- विधायक बने
2013 -भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
2017- दूसरी बार विधायक बने
2022- उत्तराखंड के सीएम बने।
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी
जालंधर में घर के अंदर घुसे लुटेरे, CCTV:विकलांग व्यक्ति से हालचाल पूछ फोन लेकर फरार, वारदात से पहले की रेकी पंजाब के जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिना मुंह ढंके बाइक पर आए थे लुटेरे मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस कर रही जांच लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
जालंधर से शिअद उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें:पूर्व-IAS की EC-अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत, SC प्रमाणपत्र की जांच करवाने की मांग
जालंधर से शिअद उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें:पूर्व-IAS की EC-अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत, SC प्रमाणपत्र की जांच करवाने की मांग पंजाब भाजपा के अनुसूचित जाति विंग के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी सुच्चा राम लाधर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, चुनाव आयोग और पंजाब सरकार को शिकायत भेजकर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर के जाति प्रमाण पत्र की जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। क्योंकि जिस सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा वह एक SC सीट है। ऐसे में शिकायत में कहा गया है कि उक्त सुरजीत कौर SC कम्युनिटी से संबंध नहीं रखती हैं। भाजपा नेता सुच्चा राम द्वारा भेजी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि वोटों पर असर पड़ने के कारण चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या नेता ने शिकायत नहीं की। अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसलिए सुरजीत कौर द्वारा बनाए गए फर्जी एससी सर्टिफिकेट की जांच की जाए और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। पूर्व IAS बोले- सुरजीत कौर अनुसूचित जाति से संबंध नहीं रखती पूर्व आईएएस अधिकारी का कहना है कि चुनाव के दौरान जब शिरोमणि अकाली दल ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की तो राजपूत (सिरकीबंद) समुदाय के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस की और सुरजीत कौर के पक्ष में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सिरकीबंद राजपूत पंजाब की एक जाति नहीं है और भारत सरकार द्वारा 39 अनुसूचित जातियों में अधिसूचित नहीं है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 5 जनवरी 2021 को एक फैसले के तहत गांव आलमपुर (पटियाला) के राजपूत सिरकीबंदों के 6 प्रमाणपत्र रद्द कर दिए थे। इसी तरह, राजपुरा के पास एक गांव की लड़की रवजीत कौर, जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, को नकली सिरकीबंद-राजपूत प्रमाणपत्र होने के कारण कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया था।