लुधियाना में कार ने कुचला रिक्शा चालक,मौत:साइड पर रिक्शा लगाकर सड़क कर रहा था पार,सिर पर चढ़ा टायर;शव से गुजरते रहे वाहन

लुधियाना में कार ने कुचला रिक्शा चालक,मौत:साइड पर रिक्शा लगाकर सड़क कर रहा था पार,सिर पर चढ़ा टायर;शव से गुजरते रहे वाहन

पंजाब के लुधियाना में देर रात समराला चौक नजदीक पुल पर एक कार ने रिक्शा चालक को जबरदस्त टक्कर मारी। रिक्शा चला रहे व्यक्ति का सिर कार के टायर के नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव के टुकड़े सड़क पर ही बिखर पड़े। कई वाहन मृतक के शरीर के टुकड़ों पर से गुजरते रहे। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के आने से पहले ही कार ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो चुका था। मरने वाले का नाम शत्रुघ्न (44) है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। मृतक की पत्नी प्रवीण बोली… मृतक शत्रुघ्न की पत्नी प्रवीण कुमारी ने कहा कि पति शत्रुघ्न दोपहर अढ़ाई बजे घर से रिक्शा लेकर काम करने निकले थे। रात करीब साढ़े 9 बजे उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण उसने मौके पर दम तोड़ दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक कोई नही पहुंचा। तब तक शव के ऊपर से कई वाहन निकल गए। फिर पीसीआर पहुंची और शव को वहां से हटवाया। पुल पर रिक्शा खड़ा करके दूसरी तरफ जा रहा था श​​​त्रुघ्न ​​​​ पता चला है कि समराला चौक के नजदीक पुल के ऊपर रिक्शा चालक रिक्शा खड़ा करके दूसरी तरफ जा रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। पीछे से आ रहे लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस और एम्बुलेंस को दी। शव के ऊपर से कई वाहन निकलते रहे। जिसके बाद इकट्ठा हुए लोगो ने खुद रास्ता डायवर्ट किया ताकि शव पर से और वाहन न निकलें। फिर शव को अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने शत्रुघ्न को मृतक करार दे दिया। शत्रुघ्न अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गया। पंजाब के लुधियाना में देर रात समराला चौक नजदीक पुल पर एक कार ने रिक्शा चालक को जबरदस्त टक्कर मारी। रिक्शा चला रहे व्यक्ति का सिर कार के टायर के नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव के टुकड़े सड़क पर ही बिखर पड़े। कई वाहन मृतक के शरीर के टुकड़ों पर से गुजरते रहे। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के आने से पहले ही कार ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो चुका था। मरने वाले का नाम शत्रुघ्न (44) है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। मृतक की पत्नी प्रवीण बोली… मृतक शत्रुघ्न की पत्नी प्रवीण कुमारी ने कहा कि पति शत्रुघ्न दोपहर अढ़ाई बजे घर से रिक्शा लेकर काम करने निकले थे। रात करीब साढ़े 9 बजे उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण उसने मौके पर दम तोड़ दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक कोई नही पहुंचा। तब तक शव के ऊपर से कई वाहन निकल गए। फिर पीसीआर पहुंची और शव को वहां से हटवाया। पुल पर रिक्शा खड़ा करके दूसरी तरफ जा रहा था श​​​त्रुघ्न ​​​​ पता चला है कि समराला चौक के नजदीक पुल के ऊपर रिक्शा चालक रिक्शा खड़ा करके दूसरी तरफ जा रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। पीछे से आ रहे लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस और एम्बुलेंस को दी। शव के ऊपर से कई वाहन निकलते रहे। जिसके बाद इकट्ठा हुए लोगो ने खुद रास्ता डायवर्ट किया ताकि शव पर से और वाहन न निकलें। फिर शव को अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने शत्रुघ्न को मृतक करार दे दिया। शत्रुघ्न अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर