पंजाब के लुधियाना में बीती रात सेंट्रल जेल में हंगामा हो गया। चक्की में बंद कैदियों ने एक हवालाती के साथ जमकर मारपीट की। उसके सिर पर हमलावरों ने कड़े और गिलास मारे। खून से लथपथ हवालाती को जेल स्टाफ सिविल अस्पताल लेकर आया जहां डाक्टरों ने उसके सिर पर 8 टांके लगाए। घायल हवालाती का नाम हरदीप सिंह है जो कि गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। 8 से 10 हवालातियों ने किया हमला जानकारी मुताबिक ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में हवालाती हरदीप पर 8 से 10 दर्जन हवालातियों ने हमला कर दिया। घायल हरदीप सिंह ने बताया कि वह समराला चौक के नजदीक गुरु अर्जुन देव नगर के पास रहता है। 2 साल पहले गैंग बनाता धरा था पुलिस ने हरदीप थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने 2 साल पहले उसे लूट की नीयत के चलते गैंग बनाने के आरोप में पकड़ा था। जिसके चलते वह 2 वर्षों से ही जेल में बंद है। वह अपने बैरक में रात को मौजूद था, तभी वहां पर 8 से 10 हवालातियों ने उसे घेरा डालकर स्टील के गिलास और कड़ों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट आई। जिसे रात को जेल प्रशासन ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां से मेडिकल जांच के बाद उसे वापिस जेल भेज दिया गया। जेल में मारपीट की घटनाएं कही न कही जेल सुरक्षा पर कड़े सवाल खड़े कर रही है। पंजाब के लुधियाना में बीती रात सेंट्रल जेल में हंगामा हो गया। चक्की में बंद कैदियों ने एक हवालाती के साथ जमकर मारपीट की। उसके सिर पर हमलावरों ने कड़े और गिलास मारे। खून से लथपथ हवालाती को जेल स्टाफ सिविल अस्पताल लेकर आया जहां डाक्टरों ने उसके सिर पर 8 टांके लगाए। घायल हवालाती का नाम हरदीप सिंह है जो कि गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। 8 से 10 हवालातियों ने किया हमला जानकारी मुताबिक ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में हवालाती हरदीप पर 8 से 10 दर्जन हवालातियों ने हमला कर दिया। घायल हरदीप सिंह ने बताया कि वह समराला चौक के नजदीक गुरु अर्जुन देव नगर के पास रहता है। 2 साल पहले गैंग बनाता धरा था पुलिस ने हरदीप थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने 2 साल पहले उसे लूट की नीयत के चलते गैंग बनाने के आरोप में पकड़ा था। जिसके चलते वह 2 वर्षों से ही जेल में बंद है। वह अपने बैरक में रात को मौजूद था, तभी वहां पर 8 से 10 हवालातियों ने उसे घेरा डालकर स्टील के गिलास और कड़ों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट आई। जिसे रात को जेल प्रशासन ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां से मेडिकल जांच के बाद उसे वापिस जेल भेज दिया गया। जेल में मारपीट की घटनाएं कही न कही जेल सुरक्षा पर कड़े सवाल खड़े कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में धारदार हथियार से सगे भाई को काटा:हत्या के बाद आरोपी फरार, महिला को लेकर हुआ था विवाद
गुरदासपुर में धारदार हथियार से सगे भाई को काटा:हत्या के बाद आरोपी फरार, महिला को लेकर हुआ था विवाद गुरदासपुर जिले के बटाला में देर शाम एक युवक ने अपने सगे बड़े भाई पर तेजधार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की नाम हीरा बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी हीरा मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान दोनों भाइयों को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी हीरा अपने बड़े भाई पर तब तक हमला करता रहा, जब तक उसके बड़े भाई की जान नही चली गई। हत्या के बाद आरोपी शव को घसीटता हुआ घर के अंदर ले गया और अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। महिला को लेकर हुआ था विवाद पड़ोस में रहने वाले लड़के सूरज ने बताया कि अजय कुमार और उसका छोटा भाई हीरा एक ही घर में रहते थे और उसका बड़ा भाई तलाकशुदा था और छोटा भाई शादीशुदा था। लोगों ने बताया कि बड़े भाई का किसी अन्य महिला के साथ अवैध सबंध था और छोटा भाई उसे महिला के साथ अवैध संबंध रखने से रोकता था। इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था। कल देर शाम को जब वह महिला इनके घर आई तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। तभी महिला ने कहा कि वह उनके घर ही रहेगी। इसी बात पर गुस्सा होकर छोटा भाई अपने कमरे में जाकर एक तेजधार हाथियार लेकर आया और बड़े भाई पर हमला कर दिया और गली के बीच ही उसे पर हमला करने लगा लोगों ने उसे काफी रोकने की कोशिश की लेकिन वह लगातार हमला करता रहा जब तक बड़े भाई की जान नहीं निकल गई। सूरज ने बताया कि वह महिला वहां से भाग गई। मौत होने के आरोपी शव को घसीटता हुआ घर के अंदर ले गया और बाद में अपनी पत्नी के साथ वहां से फरार हो गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस तभी मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटाना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम के साथ घटना पर पहुंचे सिटी डीएसपी संजीव कुमार ने घटना के बारे में बताया और कहा कि हम जांच और कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया:14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता
केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया:14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है। शुक्रवार रात को डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं। पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं। शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी प्रिया रंजन की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा। यहां उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात कर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब चर्चा है कि वह मेडिकल सुविधा ले सकते हैं। हालांकि, किसी किसान नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। किसानों को लिखा गया लेटर SKM-मोर्चे के नेताओं की मीटिंग विफल वहीं खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में हुई। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई गई, लेकिन SKM और शंभू-खनौरी बॉर्डर के नेताओं में एकता को लेकर फैसला नहीं लिया जा सका। SKM ने इसके लिए अभी और समय की मांग की है। SKM के नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। उधर, SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है। डल्लेवाल का 20 किलो वजन कम हुआ
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। जब वे आमरण अनशन पर बैठे थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था। अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है। डल्लेवाल की लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक किडनी और लिवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए। सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनमें गिरावट आने में ज्यादा समय लगता है। 21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी
गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा था कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी भी दी कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही देश में MSP पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा। —————— डल्लेवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… डल्लेवाल बोले- मोदी से कहिए मांगें मानें, अनशन छोड़ दूंगा:ये न हमारा कारोबार, न ही शौक; किसानों ने PM के पुतले फूंके आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 10 जनवरी को एक वीडियो संदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था ‘प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। अनशन करना कोई हमारा कारोबार तो नहीं है और न ही हमारा शौक है।’ पूरी खबर पढ़ें…
लुधियाना में ज्योति कत्लकांड के पोस्टमॉर्टम में खुलासा:हत्यारे ने 17 CM तक काटा गला,कंबल से मिला चाकू,अंडरगारमेंट्स और 10 स्वेप सेंपल भेजे
लुधियाना में ज्योति कत्लकांड के पोस्टमॉर्टम में खुलासा:हत्यारे ने 17 CM तक काटा गला,कंबल से मिला चाकू,अंडरगारमेंट्स और 10 स्वेप सेंपल भेजे पंजाब के लुधियाना में 30 अक्तूबर को 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी की किचन कपबोर्ड (अलमारी) से शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि बदबू आ रही थी। शव को कंबल में लपेट कर बदमाश कपबोर्ड में छिपा कर फरार हो गया। 3 दिन बाद जब शव मिला तो उसका बीती रात पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम में कई खुलासे हुए। गले पर कई सैंटीमीटर लंबा लगा खंजर से कट सूत्रों मुताबिक युवती के गले को करीब 17 सैंटीमीटर लंबाई से काटा गया है। जिस कंबल में उसका शव पड़ा मिला उसी कंबल में हत्यारे ने वारदात में इस्तेमाल किया खंजर रखा था। आम चाकू की जगह यह खंजर कुछ बड़ा है और इसकी हत्थी पर लकड़ी का हेंडल बना है। खंजर पर हत्यारे की अंगुलियों के निशान जरूर आए है जिसे फोरेंसिक टीम के सुपुर्द किया जाएगा। युवती के माथे और बाजू पर भी चोट के निशान है। गुप्तांगों के 10 स्वेप सेंपल लैब में भेजे युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम दौरान युवती के करीब 10 स्वेप सेंपल लिए गए है जिन्हें रिपोर्ट के लिए खरड़ भेजा गया है। इन सेंपल से खुलासा हो पाएगा कि हत्यारे ने उससे रेप किया है या नहीं। सूत्रों मुताबिक युवती के शरीर पर पहले कपड़े और अंडरगारमेंट्स तक फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। युवती के अंडरगारमेंट्स से छेड़छाड़ हुई है जिस कारण डॉक्टरों ने स्वेप के सेंपल लिए है ताकि रेप की बारे पूर्ण रूप से जानकारी मिल सके। 3 दिन तक शव कंबल से लपेट कर कप-बोर्ड में बंद रहा है जिस कारण शव से बदबू नहीं आई थी। शव की हालत बहुत ही खराब है। मकान मालिक ने नहीं करवाई थी विश्वनाथ वैरिफिकेशन उधर, इस मामले में पुलिस मकान मालिक पर एक्शन लेने की तैयारी में है। पता चला है कि जिस मकान में युवती परिवार के साथ रहती थी वहां आरोपी विश्वनाथ पिछले 15 साल से रह रहा है लेकिन उसकी वैरिफिकेशन नहीं करवाई गई थी। विश्वजीत की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसके चेहरे की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल देर रात युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ है लेकिन उसका शव अभी भी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। क्या था पूरा मामला लुधियाना के आजाद नगर में युवती ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार को पड़ोसी पर युवती की हत्या करने का शक था। मृतक युवती का शव पड़ोसी की किचन सेल्फ के नीचे बने कपबोर्ड से पुलिस को मिला। युवती 30 अक्तूबर से लापता थी। परिवार को पड़ोसी पर शक हुआ, क्योंकि वह पिछले 3 दिनों से कमरे में नहीं आया था। परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर देखा तो सभी दंग रह गए। युवती का शव किचन में पड़ा था। ज्योति की 3 बहनें और एक भाई है। मृतक स्टिकर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी। 30 अक्तूबर से थी लापता
जानकारी देते हुए मृतका की मां पिंकी ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी। इस बीच उसकी बेटी कमरे में थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बेटी कमरे में नहीं मिली। बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाले पंडित विश्वनाथ पर शक हुआ क्योंकि वह तीन दिन से कमरे में नहीं आया। आरोपी पहले भी महीने में कुछ दिन ही कमरे में रहता था बाकी दिन वह बाहर ही रहता था। विश्वनाथ अकेला कमरे में था रहता
विश्वनाथ अकेला ही कमरे में रहता था। उसके कमरे की जब तलाशी ली तो ज्योति का शव किचन से मिला। जिसके बाद थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया गया। वहीं, पुलिस विश्वनाथ की तलाश कर रही है। विश्वनाथ ट्रांसपोर्ट कंपनी में बिल्टी बनाने का काम करता है। मूलरुप से वह खुद को बनारत का रहने वाला बताता था। इस मामले में थाना माडल टाउन की एसएचओ अवनीत कौर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम की रिर्पोट के बाद ही कुछ सही से कहा जा सकता है। अभी इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली।