कुरुक्षेत्र के पिहोवा के हिसार-चंडीगढ़ एचएन-152 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रिटायर्ड फौजी के भाई की मौत हो गई। वह रात में काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। आर्मी से रिटायर्ड हरजीत सिंह निवासी भौर सैयदा के अनुसार, उसका 51 वर्षीय भाई गुरजीत सिंह डंपर चलाता था। 30 जनवरी को उसका भाई गुरजीत सिंह अपनी बाइक पर किसी काम से इस्माइलाबाद गया था। काम निपटा कर उसका भाई रात करीब 9 बजे बाइक पर अपने घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे-152 पर तलहेड़ी गांव के मोड़ पर पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। मामले की जांच कर रही पुलिस रात को ही वह हादसे की सूचना पाकर पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई गुरजीत सिंह की जांच करके मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। कुरुक्षेत्र के पिहोवा के हिसार-चंडीगढ़ एचएन-152 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रिटायर्ड फौजी के भाई की मौत हो गई। वह रात में काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। आर्मी से रिटायर्ड हरजीत सिंह निवासी भौर सैयदा के अनुसार, उसका 51 वर्षीय भाई गुरजीत सिंह डंपर चलाता था। 30 जनवरी को उसका भाई गुरजीत सिंह अपनी बाइक पर किसी काम से इस्माइलाबाद गया था। काम निपटा कर उसका भाई रात करीब 9 बजे बाइक पर अपने घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे-152 पर तलहेड़ी गांव के मोड़ पर पहुंचा, तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। मामले की जांच कर रही पुलिस रात को ही वह हादसे की सूचना पाकर पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई गुरजीत सिंह की जांच करके मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में महिला से बात करने पर बाप-बेटे की धुनाई:पति-पत्नी के विवाद में युवक पर शक; दो माह पहले दी थी चेतावनी
सोनीपत में महिला से बात करने पर बाप-बेटे की धुनाई:पति-पत्नी के विवाद में युवक पर शक; दो माह पहले दी थी चेतावनी हरियाणा के सोनीपत में पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद में एक युवक की लाठी डंडों से धुनाई कर दी गई। युवक पर आरोप है कि वह महिला से बात करता था। परिजनों ने इसको लेकर उनके घर जाकर उलाहना भी दिया था। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर हमलावरों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव सैदपुर के रहने वाले रोहित ने पुलिस को बताया कि वे दो भाई हैं। मोहित उसका बड़ा भाई है। गांव के युवक अजय की शादी एक युवती पूजा से हुई है। शादी के बाद से अजय व पूजा में विवाद चल रहा है। उसने बताया कि करीब दो महीने पहले अजय के माता पिता उनके घर आए थे।रोहित ने बताया उनके घर उलाहना दिया कि उसका भाई मोहित उनके बेटे की घरवाली से बात करता है। यह ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने दोनों को बताया कि मोहित की पूजा के साथ कोई बातचीत नहीं है। इसके बाद अजय के माता पिता उनके घर से लौट गए। इसके बाद से अजय के परिवार वाले उनसे रंजिश रखने लगे। उसने बताया कि बीती शाम को साढ़े 7 बजे के करीब उसका भाई मोहित अपने घर से साथ लगते घर में किसी काम से जा रहा था। तभी दूसरी तरफ से कुछ व्यक्ति मोहित को ललकारते हुए आए। उनके हाथ में डंडे थे। उन्होंने यह कहते हुए मोहित पर हमला कर दिया कि इसको मारो ये पूजा का साथ देता है। इसके बाद उसके भाई ने वहां से भाग कर जान बचाई। रोहित व उसके पिता सतीश ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इस पर अजय व उसके परिजनों ने हम पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा। उन्होंने कहा कि तुमको और मोहित को जान से मात देगें। मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो वे हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद परिजनों ने उनको नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया।खरखोदा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
HCS मीनाक्षी दहिया को रिश्वत मामले में हाईकोर्ट से झटका:जमानत याचिका खारिज; 5 महीने से फरार, HC ने कहा, कॉल-ट्रांसक्रिप्ट से संलिप्तता के संकेत
HCS मीनाक्षी दहिया को रिश्वत मामले में हाईकोर्ट से झटका:जमानत याचिका खारिज; 5 महीने से फरार, HC ने कहा, कॉल-ट्रांसक्रिप्ट से संलिप्तता के संकेत पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट न्यायालय ने रिश्वत के केस में HCS ऑफिसर मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि, प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता मीनाक्षी दहिया के साथ उनके रसोइए से 1 लाख रुपए की रिश्वत की वसूली के संबंध में साक्ष्य मौजूद हैं, जिसे 29 मई को रंगे हाथों पकड़ा गया था। न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा, “पुलिस ने उससे रिश्वत की रकम बरामद की है। कॉल और ट्रांसक्रिप्ट से याचिकाकर्ता की संलिप्तता का संकेत मिलता है, जिसकी पुष्टि शिकायतकर्ता के आरोप से होती है।” पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज होने के बाद दहिया ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था। इस मामले में शिकायत रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने दर्ज कराई थी, जिसमें सरकारी काम के बदले कथित तौर पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी जस्टिटस चितकारा ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील “कोई भी सख्त शर्त” लगाकर जमानत की मांग कर रहे थे। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया था कि आगे की सुनवाई से पहले की कैद याचिकाकर्ता और उनके परिवार के साथ अपरिवर्तनीय अन्याय का कारण बनेगी।हालांकि, न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए मामले के सभी पहलुओं पर विचार किया था और तर्क दिया था कि अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है। दहिया पर क्या हैं आरोप रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, कि एक जांच अधिकारी ने उनके खिलाफ आरोपपत्र वापस लेने के लिए फाइल मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजने से पहले उन्हें मामले में निर्दोष घोषित कर दिया था। उन्होंने संबंधित मंत्री को फाइल भेजने से पहले जांच रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिन्होंने अपनी मंजूरी दे दी और इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेज दी गई। उन्होंने कहा, “सीनियर एचसीएस अधिकारी और संयुक्त सचिव दहिया ने मुझे 17 अप्रैल को अपने स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह के माध्यम से पंचकूला स्थित अपने कार्यालय में आदेश जारी करने के लिए बुलाया था और मुझसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मैं अपने सरकारी काम के बदले मैडम को रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।” मीनाक्षी 5 महीने से चल रही फरार रिश्वत के इस खेल में आरोपी एचसीएस ऑफिसर मीनाक्षी दहिया 5 महीने से फरार चल रही हैं। ACB की टीम लगातार दहिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक एसीबी को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। इस मामले में, वॉट्सऐप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी, जिससे पूरी कॉल रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल मीनाक्षी दहिया फरार है और ACB की टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
सोहना में निजी अस्पताल में CM फ्लाइंग रेड:छानबीन में मिली कई तरह की अनियमितताएं; नोटिस देकर 15 दिन में मांगा जवाब
सोहना में निजी अस्पताल में CM फ्लाइंग रेड:छानबीन में मिली कई तरह की अनियमितताएं; नोटिस देकर 15 दिन में मांगा जवाब हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना कस्बे में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने आज एक निजी अस्पताल में छापा मारा। जांच के दौरान अस्पताल में काफी अनियमितताएं पकड़ी हैं। टीम ने अस्पताल संचालक को नोटिस देकर 15 दिनों में जवाब तलब किया है। ऐसा होने से निजी अस्पताल संचालकों में हडकंप व्याप्त है। बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने कस्बे के कबीर नगर में स्थित मिलेनियम अस्पताल व सर्जिकल सेंटर में अचानक छापा मारा। टीम के अस्पताल में पहुंचने पर हडकंप मच गया था। उक्त अस्पताल को नूहं जिले के गांव रसूलपुर निवासी फारुख संचालित करता है। टीम जब अस्पताल में पहुंची तो कुर्सी पर कबीर नगर निवासी वसीम अकरम बैठा था। टीम के सदस्यों ने अस्पताल की बारीकी से जांच की थी। जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई। टीम में शामिल सीएचसी घेंघोला के डॉक्टर राजेश कुमार ने अस्पताल संचालक को लिखित नोटिस जारी कर दिया है। जिसको सीएमओ गुरुग्राम के समक्ष 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस अवसर पर एसआई महावीर, सतबीर भी शामिल थे।