हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का एक्शन:अंबाला में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिड वाहनों को किया चेक; 12 में मिली खामियां

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का एक्शन:अंबाला में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिड वाहनों को किया चेक; 12 में मिली खामियां

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला के बलदेव नगर स्थित नारायणगढ़ मोड़ पर ओवरलोडिंग को वाहनों को चेक किया। वह यहां से गुजर कर जा रहे थे, तभी उन्होंने अपने वाहन को रुकवाकर गाड़ियों की चेकिंग कराई। इस दौरान आरटीए अंबाला और संबंधित थाना क्षेत्र से पुलिस को भी साथ ले लिया। यहां कई गाड़ियों को खुद देखा। इसमें से 12 गाड़ियों के दस्तावेज अधूरे मिले, कुछ गाड़ियों के चालक तो खनन कार्य की अनुमति भी नहीं दिखा सके। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों का लोड निर्धारित वजन से अधिक मिला, जिनका मौके पर ही वजन कराया गया। दो मामलों में चालक नशे में हुए प्रतीत, मेडिकल के निर्देश इसके साथ ही एक दो मामलों में चालक नशे में भी प्रतीत हुए, जिनका मेडिकल कराने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि, मेरा कहना है कि मेरे होते हुए मैं सड़क पर बिना ठीक दस्तावेजों के कोई गाड़ी चलने नहीं दूंगा। मैंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां हो सके नाके लगाएं। गाड़ियां चलाओ- मगर दस्तावेज पूरे कर के चलाएं। ऐसी दबिश लगातार जारी रहेंगी। मेरा काम है कि कहां रोक लिया जाए, मैंने कल बिजली बोर्ड में चेक किया। गौरतलब है कि मंत्री विज को ओवरलोड वाहनों को लेकर सूचना मिल रही थी। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला के बलदेव नगर स्थित नारायणगढ़ मोड़ पर ओवरलोडिंग को वाहनों को चेक किया। वह यहां से गुजर कर जा रहे थे, तभी उन्होंने अपने वाहन को रुकवाकर गाड़ियों की चेकिंग कराई। इस दौरान आरटीए अंबाला और संबंधित थाना क्षेत्र से पुलिस को भी साथ ले लिया। यहां कई गाड़ियों को खुद देखा। इसमें से 12 गाड़ियों के दस्तावेज अधूरे मिले, कुछ गाड़ियों के चालक तो खनन कार्य की अनुमति भी नहीं दिखा सके। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों का लोड निर्धारित वजन से अधिक मिला, जिनका मौके पर ही वजन कराया गया। दो मामलों में चालक नशे में हुए प्रतीत, मेडिकल के निर्देश इसके साथ ही एक दो मामलों में चालक नशे में भी प्रतीत हुए, जिनका मेडिकल कराने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि, मेरा कहना है कि मेरे होते हुए मैं सड़क पर बिना ठीक दस्तावेजों के कोई गाड़ी चलने नहीं दूंगा। मैंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां हो सके नाके लगाएं। गाड़ियां चलाओ- मगर दस्तावेज पूरे कर के चलाएं। ऐसी दबिश लगातार जारी रहेंगी। मेरा काम है कि कहां रोक लिया जाए, मैंने कल बिजली बोर्ड में चेक किया। गौरतलब है कि मंत्री विज को ओवरलोड वाहनों को लेकर सूचना मिल रही थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर