जालंधर| विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मिलिट्री अस्पताल द्वारा वज्र मल्टीपर्पज हॉल, जालंधर कैंट में स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर एक विशेष जागरूकता लैक्चर “यूनाइटेड बाय यूनीक’ विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन जीवन-घातक बीमारियों से जुड़े लक्षण, जोखिम कारकों और रोकथाम रणनीतियों के बारे में जानकारी के साथ व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वज्र आवा की कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष सरिता भदौरिया थीं। लेक्चर सत्र का संचालन एमएच (जेआरसी) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पा गुप्ता और लेफ्टिनेंट कर्नल पायल छाबड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर लेक्चर को केंद्रित कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित जागरूकता लेक्चर में शामिल प्रतिभागी। जालंधर| विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मिलिट्री अस्पताल द्वारा वज्र मल्टीपर्पज हॉल, जालंधर कैंट में स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर एक विशेष जागरूकता लैक्चर “यूनाइटेड बाय यूनीक’ विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन जीवन-घातक बीमारियों से जुड़े लक्षण, जोखिम कारकों और रोकथाम रणनीतियों के बारे में जानकारी के साथ व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वज्र आवा की कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष सरिता भदौरिया थीं। लेक्चर सत्र का संचालन एमएच (जेआरसी) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पा गुप्ता और लेफ्टिनेंट कर्नल पायल छाबड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर लेक्चर को केंद्रित कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित जागरूकता लेक्चर में शामिल प्रतिभागी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान पंजाब में PRTC द्वारा बस ड्राइवरों के लिए आदेश जारी किया गया है कि अब PRTC की किसी भी बस में यात्रा के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर इकट्ठे नहीं बैठ सकते। कंडक्टर को यदि बैठना है, तो वह बस की सबसे पिछली सीट पर बैठेंगे। PRTC के इस बयान के बाद लुधियाना बस स्टैंड पर PRTC के ड्राइवर और कंडक्टरों ने जमकर विरोध किया। कंडक्टर अजय कुमार बोला… कंडक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस में तो कंडक्टर के बैठने के लिए पहले ही कोई सीट नहीं होती। बस में 100 से अधिक सवारियां पहले ही बैठी होती। रात के समय जरुर सवारियां कम होने पर बैठने के लिए सीट मिल जाती है। अजय ने कहा कि बस जब पास करनी होती है तो कई बार बस के एक साइड से ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं देता। कंडक्टर जब पिछली गाड़ियों को हाथ देकर रोकेगा तभी बस पास हो पाएगी। PRTC मैनेजमेंट से बात की जाएगी। टिकट काटते समय ही इतना समय नहीं मिलता के बस में बैठ सके। बस यदि 52 सीटों की है तो 52 से अधिक सवारियों को लोड करने के लिए बाध्य किया जाता है। PRTC ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है। ड्राइवर और कंडक्टर का तालमेल जरूरी- परमिन्द्र सिंह ड्राइवर परमिन्द्र सिंह ने कहा बात सही है कि ड्राइवर के साथ कंडक्टर नहीं बैठना चाहिए। लेकिन PRTC को एक हेल्पर देना चाहिए ताकि कंडक्टर बस की पिछली सीट पर बैठे। करीब 70 किलोमीटर बस चलाने के बाद ड्राइवर पानी या कुछ खाने के लिए मांगता है तो कंडक्टर ही लाकर देता है। कानून के मुताबिक 52 सीटों से अधिक सवारियां नहीं बैठा सकते, लेकिन फिर भी 100 से अधिक सवारियां लोड की जाती है। कई बार बस हादसा होने के भी खतरा रहता है। कंडक्टर का आगे रहने काफी जरूरी रहता है। क्योंकि कई बार सवारियां बस पर लटरकने लगती है। कंडक्टर और ड्राइवर की तालमेल होने से ही गाड़ी चलती है।
भाखड़ा नहर में डूबे दो नाबालिग दोस्त:एक को बचाने के प्रयास में दूसरा भी कूदा, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता
भाखड़ा नहर में डूबे दो नाबालिग दोस्त:एक को बचाने के प्रयास में दूसरा भी कूदा, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता गर्मी में भाखड़ा नहर में नहाने के शौक में दो नाबालिग लड़के डूब गए। पानी के तेज बहाव में कूदे 14 साल के दोस्त को बचाने की कोशिश में 17 साल का दोस्त भी डूब गया। यह घटना शनिवार देर शाम को अबलोवाल गांव से गुजर रही भाखड़ा नहर में हुई है। नहर में डूबने वालों की पहचान 14 साल के करन व 17 साल के साहिल के तौर पर हुई है, जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम जुट गई थी। देर शाम तक इन दोनों का सुराग नहीं लग पाया है। घर से बिना बताए निकले थे नहर नहर में डूबने वाले नाबालिग युवकों के परिवार वालों ने कहा कि उन्हें बिना बताए यह लोग घर से निकले थे। बाद में पता चला कि चार युवक नहर में नहाने पहुंचे थे और 14 साल के करन के नहर में कूदने के बाद उसे बचाते समय साहिल भी तेज बहाव में डूब गया। भोले शंकर डाइवर्स क्लब के गोताखोर शंकर भारद्वाज व उनकी टीम इनकी तलाश में जुटी थी।
खन्ना में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा दूसरी मंजिल से कूदी:12वीं कक्षा की स्टूडेंट, रास्ते में रोककर दोस्ती करने का दबाव
खन्ना में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा दूसरी मंजिल से कूदी:12वीं कक्षा की स्टूडेंट, रास्ते में रोककर दोस्ती करने का दबाव लुधियाना के खन्ना के दोराहा इलाके में छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की एक छात्रा ने आधी रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में छात्रा को कई जगह से फ्रैक्चर हुआ है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता एक निजी स्कूल में पढ़ती है और स्कूल आने-जाने के लिए वैन का इस्तेमाल करती थी। आरोपी मनप्रीत सिंह, जो गुरदत्तपुरा का रहने वाला है, लंबे समय से स्कूल के रास्ते में छात्रा को रोककर दोस्ती करने की जिद करता था। पीड़िता और उसके परिवार के बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस को आरोपी की तलाश दोराहा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मनप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 78, 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राव वरिंदर सिंह के अनुसार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार है। घटना के बाद परिवार वाले छात्रा को पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया। यह घटना महिला सुरक्षा और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है।