लुधियाना| कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल द्वारा सीनियर रेजीडेंट, ट्यूटर और डेमोस्ट्रेटरके पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत 67 पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये की फीस और रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की फीस रखी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी तय की गई है। अधिकतम उम्र सीमा 45 साल तय की गई है। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में राहत मिलेगी। इन पदों के लिए एमबीबीएस के साथ एमडी, एमएस, डीएनबी धारक आवेदन कर सकते हैं। ट्यूटर के लिए एमबीबीएस के साथ पीएचडी धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.kcgmc.ed u.in/ पर विजिट किया जा सकता है। लुधियाना| कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल द्वारा सीनियर रेजीडेंट, ट्यूटर और डेमोस्ट्रेटरके पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत 67 पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये की फीस और रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की फीस रखी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी तय की गई है। अधिकतम उम्र सीमा 45 साल तय की गई है। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में राहत मिलेगी। इन पदों के लिए एमबीबीएस के साथ एमडी, एमएस, डीएनबी धारक आवेदन कर सकते हैं। ट्यूटर के लिए एमबीबीएस के साथ पीएचडी धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.kcgmc.ed u.in/ पर विजिट किया जा सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला:कार लूट मामले में गए थे रेकी करने,SHO और चौकी इंचार्ज सहित 4 मुलाजिम जख्मी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/18/ezgif-7-dba651a526_1737142179.gif)
लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला:कार लूट मामले में गए थे रेकी करने,SHO और चौकी इंचार्ज सहित 4 मुलाजिम जख्मी
लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला:कार लूट मामले में गए थे रेकी करने,SHO और चौकी इंचार्ज सहित 4 मुलाजिम जख्मी पंजाब के लुधियाना में रात करीब 10:15 बजे जगराओं के गांव कमालपुर में कुछ बदमाशों ने रेकी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया जबकि बाकी हमलावर अभी फरार है। हमले में थाना सदर के SHO, पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मी घायल हुए है। एसएचओ के चेहरे पर आंख के नजदीक छोटी तलवार लगी है जबकि चौकी इंचार्ज की उंगलियों पर बदमाश ने वार किए है। पुलिस कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए 1 हमलावर को दबोच लिया है। 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में बदमाशों ने लूटी थी आल्टो कार जानकारी मुताबिक थाना सदर के इलाके में करीब 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में 3 लुटेरों ने एक व्यक्ति से आल्टो कार हथियारों के बल पर गांव संगोवाल में छीन ली थी। इस मामले में बीती देर रात SHO हर्षवीर वीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम ने गांव कमालपुर में बदमाशों को ढूंढने के लिए उनकी रेकी की। पुलिस टीम देख बदमाश ने मचाया शोर पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने शोर मचा दिया। इस बीच कुछ अन्य युवकों ने भी पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। हमले के दौरान थाना सदर के SHO हर्षवीर व पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम बराड़ सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोंटें आई। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल मे लाया गया। SHO के चेहरे पर लगी तलवार SHO हर्षवीर सिंह के चेहरे पर तेजधार हथियार से कट लगा है जिसका वह सीएमसी अस्पताल से उपचार करवा रहे है। पुलिस ने हमलावरों में से एक युवक को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम सिविल अस्पताल में से मेडिकल करवा आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है। पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम ने कहा कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। घायल पुलिस कर्मचारियों ने भी अपना मैडिकल सिविल अस्पताल में करवा लिया है।
![गोल्डन टेंपल पहुंची ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट:बोली- आज सपना हुआ पूरा; एसजीपीसी ने टेंपल मॉडल देकर किया सम्मानित](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/08/30/gif3_1725011274.gif)
गोल्डन टेंपल पहुंची ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट:बोली- आज सपना हुआ पूरा; एसजीपीसी ने टेंपल मॉडल देकर किया सम्मानित
गोल्डन टेंपल पहुंची ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट:बोली- आज सपना हुआ पूरा; एसजीपीसी ने टेंपल मॉडल देकर किया सम्मानित ओलंपियन विनेश फोगाट आज शुक्रवार गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंची। ओलिंपिक्स 2024 में पदक से चूकी विनेश ने गोल्डन टेंपल में माथा टेक गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इतना ही नहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से विनेश को सम्मानित किया गया। श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया गया है। विनेश ने गोल्डन टेंपल में पहुंचकर कहा कि यहां आना उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ है। वो हमेशा से यहां आना चाहती थी। गुरु साहिब ने आज उन्हें बुलाया तो वो पहुंची हैं। उन्होंने सब अपनों के भले के लिए अरदास की और कहा कि जैसे अब तक परमात्मा ने उन्हें सही दिशा दिखाई है वैसे आगे भी दिखाते रहें और वो भी मानवता की भलाई के लिए काम करती रहें। परिवार के साथ टेका माथा विनेश ने अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका है। उनके पति सोमवीर राठी भी साथ थे। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी माथा टेका। उन्होंने गोल्डन टेंपल में परिक्रमा की और कुछ देर मुख्य गुरुघर में बैठ कीर्तन भी सुना। ओलिंपिक्स 2024 के बाद पहला पंजाब दौरा 29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद पंजाब में पहला दौरा किया है। पेरिस ओलिंपिक के दौरान विनेश 7 अगस्त को फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। विनेश ने ओलिंपिक्स के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा था- ‘जो पेरिस में हुआ अगर वो न होता तो मैं ओलिंपिक 2032 तक खेलती, क्योंकि मेरे अंदर लड़ने की भावना और कुश्ती हमेशा रहेगी। मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है और मेरे लिए सफर में आगे क्या होगा, लेकिन एक बात पक्की है कि मैं हमेशा उस बात के लिए लड़ती रहूंगी, जो मुझे सही लगती है।’
![जालंधर के खिंगरा गेट पर 2 पक्ष आमने-सामने:लड़की को छेड़ने पर बढ़ा विवाद, घर पर बोतलें बरसाई, पुलिस तक पहुंचा मामला](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/06/23/ezgif-1-b8460ffe94_1719111283.gif)
जालंधर के खिंगरा गेट पर 2 पक्ष आमने-सामने:लड़की को छेड़ने पर बढ़ा विवाद, घर पर बोतलें बरसाई, पुलिस तक पहुंचा मामला
जालंधर के खिंगरा गेट पर 2 पक्ष आमने-सामने:लड़की को छेड़ने पर बढ़ा विवाद, घर पर बोतलें बरसाई, पुलिस तक पहुंचा मामला पंजाब के जालंधर में खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनु कपूर ने उनके घर पर हमला किया है। वहीं मनु पक्ष ने उपरोक्त आरोपों से इनकार करते हुए कहा- कृष्ण नाम का युवक हमारे मोहल्ले की एक लड़की को परेशान करता था। मामले की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। कृष्ण ने कहा- ढिल्लू के साथियों ने किया हमला खिंगरा गेट निवासी पीड़ित कृष्ण ने बताया कि वह मनु कपूर उर्फ ढिल्लू साथ काम करता था। ढिल्लू हुक्का बार चलाता था। लेकिन जब उसने नौकरी छोड़ी तो उसका उससे विवाद हो गया। जिसके चलते यह हमला किया गया। पीड़ित ने बताया- उक्त जगह पर गलत काम होते थे, जिसके चलते उसने नौकरी छोड़ दी। ढ़िल्लू बोला- लड़की को छेड़ता था कृष्णा खिंगरा गेट के रहने वाले मनु कपूर ढिल्लू ने बताया कि उक्त युवक मेरे पास ही काम करता था। कृष्णा शुरू से मिसबिहेव करता था। जिसके चलते मैंने उसे काम से हटाया। कपूर ने कहा- मेरे मोहल्ले में कृष्णा ने युवती को छेड़ा था। उसी से कृष्णा को रोका गया था। मोहल्ले में गलत काम