मेयर ने किया भगतांवाला डंप का दौरा, बोले- जल्द हटाया जाएगा कूड़े का पहाड़

मेयर ने किया भगतांवाला डंप का दौरा, बोले- जल्द हटाया जाएगा कूड़े का पहाड़

भास्कर न्यूज | अमृतसर मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने बुधवार को भगतांवाला डंप पर पहुंचे और डंप के आसपास रहने वाले लोगों से मिले। मेयर ने कहा कि डंप पर ड्रोन सर्वे करवाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि डंप पर और कितनी मशीनों की जरूरत है। इसके बाद जल्द डंप पर कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ों को हटाया जाएगा। उनके साथ हल्का दक्षिण से विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि अभी डंप पर एक बायोरेमे​िडएशन मशीन लगी है जो नवंबर 2024 में लगाई गई थी। मशीन से पिछले ढाई माह के दौरान डंप से कूड़े का एक छोटा पहाड़ खत्म किया है। बीते 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि डंप से 12 मिट्टी के टिप्पर बाहर भेजे गए हैं। अब पहले से बड़ी मशीन जहां लगाई जाएगी, ताकि लोगों को यहां से कूड़े के कारण हो रही परेशानी से निजात मिल सके। कूड़े से उठते धुएं और बदबू से आसपास के लोगों का बुरा हाल है। विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि डंप उनके हलके में आता है। उनकी ख्वाहिश है कि इस डंप को उनके हलके से बाहर किया जाए। कूड़े से जो मिट्टी निकल रही है उसे नेशनल हाईवे अथारिटी को दिया जा रहा है। पिछली सरकारों ने कभी भी डंप से कुछ बाहर नहीं भेजा इस कारण जहां एक बड़ा पहाड़ बन गया था, जिसे अब धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. किरण भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि कूड़े का निस्तारण करने में लगी कंपनी के हैड से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। निगम कमिश्नर के साथ इस बारे में जल्द ही मीटिंग करेंगे। वहीं कंपनी 15 दिन में 2 और ट्रॉमिल मशीनें लाने की तैयारी है। 2 और ट्रॉमिल मशीनें आने के बाद अगर सही ढंग से 3 मशीनें चली तो हर माह 90 हजार टन कूड़ा हटाया जा सकेगा। हालांकि भगतांवाला डंप से कूड़े का पहाड़ हटाने के लिए लगी ट्रॉमिल मशीन 90 दिन में 60 की जगह 20 हजार टन कूड़ा ही हटा पाई है। वहीं शहर से रोजाना 500 टन कूड़ा डंप पर पहुंच रहा है। भास्कर न्यूज | अमृतसर मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने बुधवार को भगतांवाला डंप पर पहुंचे और डंप के आसपास रहने वाले लोगों से मिले। मेयर ने कहा कि डंप पर ड्रोन सर्वे करवाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि डंप पर और कितनी मशीनों की जरूरत है। इसके बाद जल्द डंप पर कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ों को हटाया जाएगा। उनके साथ हल्का दक्षिण से विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि अभी डंप पर एक बायोरेमे​िडएशन मशीन लगी है जो नवंबर 2024 में लगाई गई थी। मशीन से पिछले ढाई माह के दौरान डंप से कूड़े का एक छोटा पहाड़ खत्म किया है। बीते 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि डंप से 12 मिट्टी के टिप्पर बाहर भेजे गए हैं। अब पहले से बड़ी मशीन जहां लगाई जाएगी, ताकि लोगों को यहां से कूड़े के कारण हो रही परेशानी से निजात मिल सके। कूड़े से उठते धुएं और बदबू से आसपास के लोगों का बुरा हाल है। विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि डंप उनके हलके में आता है। उनकी ख्वाहिश है कि इस डंप को उनके हलके से बाहर किया जाए। कूड़े से जो मिट्टी निकल रही है उसे नेशनल हाईवे अथारिटी को दिया जा रहा है। पिछली सरकारों ने कभी भी डंप से कुछ बाहर नहीं भेजा इस कारण जहां एक बड़ा पहाड़ बन गया था, जिसे अब धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. किरण भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि कूड़े का निस्तारण करने में लगी कंपनी के हैड से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। निगम कमिश्नर के साथ इस बारे में जल्द ही मीटिंग करेंगे। वहीं कंपनी 15 दिन में 2 और ट्रॉमिल मशीनें लाने की तैयारी है। 2 और ट्रॉमिल मशीनें आने के बाद अगर सही ढंग से 3 मशीनें चली तो हर माह 90 हजार टन कूड़ा हटाया जा सकेगा। हालांकि भगतांवाला डंप से कूड़े का पहाड़ हटाने के लिए लगी ट्रॉमिल मशीन 90 दिन में 60 की जगह 20 हजार टन कूड़ा ही हटा पाई है। वहीं शहर से रोजाना 500 टन कूड़ा डंप पर पहुंच रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर